ETV Bharat / state

MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म, राजपाल यादव को रोल मॉडल मानकर मायानगरी में रखा था कदम - थाई मसाज फिल्म

मध्यप्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले के एक छोटे से गांव के रहने वाले हैं आर कृष्णन. इनके सपने इतने बड़े हैं कि ये पिछले 6 साल से मुंबई में एक्टिंग की दुनिया में नाम कमाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं. कई एड, सीरियल, और एपिसोडिक प्रोग्राम्स में काम करने के बाद अब वह अपने एक्टिंग का लोहा मनवाने को तैयार हैं. ये युवा कलाकार भले ही छोटे रोल में नजर आने वाले हैं, लेकिन किसी एक्टर के लिए इससे बड़ी बात क्या हो सकती है कि जिसे रोल मॉडल मानकर अपने एक्टिंग करियर का सपना देखा, उसी के साथ अपने पहली फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. (MP Shahdol KR Krishnan) (Krishnangot first bollywood film) (Role model Rajpal Yadav) (Thai massage movie)

MP Shahdol KR Krishnan
MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म
author img

By

Published : Nov 5, 2022, 4:25 PM IST

शहडोल। युवा कलाकार आर कृष्णन शहडोल जिले के दूरस्थ क्षेत्र ब्यौहारी ब्लॉक के बुढ़वा गांव के रहने वाले हैं. वह पिछले 6 साल से लगातार मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं. एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे कर रहे हैं. अब उन्हें सफलता मिली है. सीरियल के बाद अब आर कृष्णन फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं. आर कृष्णन बताते हैं कि वो थाई मसाज फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसके मुख्य कलाकार राजपाल यादव हैं. देवेंदु शर्मा और मुन्ना भैया मिर्जापुर के रहने वाले हैं, वो भी हैं. 11 नवंबर को थाई मसाज फ़िल्म नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है. जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है.

MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

नाई के किरदार में आएंगे नज़र कृष्णन : कृष्णन बताते हैं कि वो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि ये उनकी पहली फ़िल्म है. यहां से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत होने जा रही है. इस फिल्म में आर कृष्णन एक सैलून में नाई के किरदार में हैं. जिसमें राजपाल और देवेंदु जी के साथ उनका संवाद है. आर कृष्णन इस फ़िल्म में काम करने को लेकर कहते हैं कि बड़े सौभाग्य की बात है कि जिन्हें देखकर हम बड़े हुए, उन्हीं के साथ सीन करने का अवसर प्राप्त हुआ. जिसे रोल मॉडल माना, उसी के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने को मिल रही है.

MP Shahdol KR Krishnan
MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

ऐसे बढ़े एक्टिंग की ओर कदम : दरअसल, आर कृष्णन के रोल मॉडल राजपाल यादव हैं. उनकी कॉमेडी एक्टिंग उन्हें काफी प्रेरित करती है और कुछ उसी अंदाज में वह भी कॉमेडी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. एक छोटे से गांव से मुंबई तक का सफर इतना आसान नहीं होता है लेकिन आर कृष्णन पिछले 6 साल से एक्टिंग के अपने सपने को साकार करने मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं. आर कृष्णन बताते हैं कि जब वो स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तो कोई भी बात करता था तो कॉमेडी अंदाज में वो जवाब देते थे. डायलॉग बोलना, कॉमेंट्री करना, कॉमेडी करना, मिमिक्री करना उन्हें अच्छा लगता था और ये सब उनके लिए रूटीन बन चुका था. व्यावहारिक हो चुका था. जब मैं इंदौर पढ़ाई करने गया तो वहां मुझे एक अंकल मिले बोले क्या करते हो, तो मैं बोला कि पढ़ाई करता हूं. वे बोले कि तुम थिएटर करो. जिसका मतलब मैं उस समय सिनेमा हॉल जानता था.

MP Shahdol KR Krishnan
MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

हिम्मत करके थिएटर ज्वाइन किया : बघेली भाषा में रंगमंच को नौटंकी कहते हैं, जिसके बाद मेरा भी मन बदला. थोड़ी हिम्मत आई और थिएटर क्या है, पता किया. हमने थिएटर ज्वाइन किया. गुरु बालेन्द्र सिंह बालू के यहां प्रशिक्षण लिया. इसके बाद चंद्रहास तिवारी के यहां आर्ट एंड सोसाइटी कल्चर में 3 वर्षों तक नाटक किया और प्रशिक्षण लिया. थिएटर में अभिनय सीखा और उस बीच काफी नुक्कड़ नाटक भी किए. फिर मुंबई पहुंच गया.

MP Shahdol KR Krishnan
MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

MP के छोटे से शहर सागर के कलाकार का बड़ा कमाल, सचिन नायक विज्ञापन में जल्द महेंद्र सिंह धोनी के साथ आएंगे नजर

फ़िल्म से पहले यहां किया काम : आर कृष्णन अपने एक्टिंग करियर के बारे में बताते हैं कि वो पिछले कई साल से नुक्कड़ नाटक तो कर ही रहे थे. फिर एक सीरियल शाम दाम दंड भेद में काम किया, जो दो साल तक चला. फिर कुछ एड में काम किया फिर कुछ ऐपिसोडिक प्रोग्राम में काम किया और अब थाई मसाज फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. कृष्णन को कॉमेडी करना बहुत अच्छा लगता है, आगे के काम को लेकर भी उन्होंने बहुत ही फनी अंदाज में सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि खाता खुल गया है. बैलेंस डालता रहेगा. शुरुआत हो गई है. आगे भी काम मिलता रहेगा. (MP Shahdol KR Krishnan) (Krishnangot first bollywood film) (Role model Rajpal Yadav) (Thai massage movie)

शहडोल। युवा कलाकार आर कृष्णन शहडोल जिले के दूरस्थ क्षेत्र ब्यौहारी ब्लॉक के बुढ़वा गांव के रहने वाले हैं. वह पिछले 6 साल से लगातार मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं. एक्टिंग की दुनिया में अपनी जगह बनाने के लिए लगातार कड़ी मेहनत कर रहे कर रहे हैं. अब उन्हें सफलता मिली है. सीरियल के बाद अब आर कृष्णन फिल्म में नजर आने वाले हैं. जिसे लेकर वो काफी उत्साहित हैं. आर कृष्णन बताते हैं कि वो थाई मसाज फिल्म में नजर आने वाले हैं, जिसके मुख्य कलाकार राजपाल यादव हैं. देवेंदु शर्मा और मुन्ना भैया मिर्जापुर के रहने वाले हैं, वो भी हैं. 11 नवंबर को थाई मसाज फ़िल्म नजदीकी सिनेमाघरों में आ रही है. जिसका हर किसी को बेसब्री से इंतज़ार है.

MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

नाई के किरदार में आएंगे नज़र कृष्णन : कृष्णन बताते हैं कि वो इस फ़िल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं क्योंकि ये उनकी पहली फ़िल्म है. यहां से उनके फिल्मी करियर की शुरुआत होने जा रही है. इस फिल्म में आर कृष्णन एक सैलून में नाई के किरदार में हैं. जिसमें राजपाल और देवेंदु जी के साथ उनका संवाद है. आर कृष्णन इस फ़िल्म में काम करने को लेकर कहते हैं कि बड़े सौभाग्य की बात है कि जिन्हें देखकर हम बड़े हुए, उन्हीं के साथ सीन करने का अवसर प्राप्त हुआ. जिसे रोल मॉडल माना, उसी के साथ फिल्मी करियर की शुरुआत करने को मिल रही है.

MP Shahdol KR Krishnan
MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

ऐसे बढ़े एक्टिंग की ओर कदम : दरअसल, आर कृष्णन के रोल मॉडल राजपाल यादव हैं. उनकी कॉमेडी एक्टिंग उन्हें काफी प्रेरित करती है और कुछ उसी अंदाज में वह भी कॉमेडी को लेकर काफी उत्साहित रहते हैं. एक छोटे से गांव से मुंबई तक का सफर इतना आसान नहीं होता है लेकिन आर कृष्णन पिछले 6 साल से एक्टिंग के अपने सपने को साकार करने मुंबई में संघर्ष कर रहे हैं. आर कृष्णन बताते हैं कि जब वो स्कूल की पढ़ाई कर रहे थे तो कोई भी बात करता था तो कॉमेडी अंदाज में वो जवाब देते थे. डायलॉग बोलना, कॉमेंट्री करना, कॉमेडी करना, मिमिक्री करना उन्हें अच्छा लगता था और ये सब उनके लिए रूटीन बन चुका था. व्यावहारिक हो चुका था. जब मैं इंदौर पढ़ाई करने गया तो वहां मुझे एक अंकल मिले बोले क्या करते हो, तो मैं बोला कि पढ़ाई करता हूं. वे बोले कि तुम थिएटर करो. जिसका मतलब मैं उस समय सिनेमा हॉल जानता था.

MP Shahdol KR Krishnan
MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

हिम्मत करके थिएटर ज्वाइन किया : बघेली भाषा में रंगमंच को नौटंकी कहते हैं, जिसके बाद मेरा भी मन बदला. थोड़ी हिम्मत आई और थिएटर क्या है, पता किया. हमने थिएटर ज्वाइन किया. गुरु बालेन्द्र सिंह बालू के यहां प्रशिक्षण लिया. इसके बाद चंद्रहास तिवारी के यहां आर्ट एंड सोसाइटी कल्चर में 3 वर्षों तक नाटक किया और प्रशिक्षण लिया. थिएटर में अभिनय सीखा और उस बीच काफी नुक्कड़ नाटक भी किए. फिर मुंबई पहुंच गया.

MP Shahdol KR Krishnan
MP Shahdol के कृष्णन को मिली पहली फिल्म

MP के छोटे से शहर सागर के कलाकार का बड़ा कमाल, सचिन नायक विज्ञापन में जल्द महेंद्र सिंह धोनी के साथ आएंगे नजर

फ़िल्म से पहले यहां किया काम : आर कृष्णन अपने एक्टिंग करियर के बारे में बताते हैं कि वो पिछले कई साल से नुक्कड़ नाटक तो कर ही रहे थे. फिर एक सीरियल शाम दाम दंड भेद में काम किया, जो दो साल तक चला. फिर कुछ एड में काम किया फिर कुछ ऐपिसोडिक प्रोग्राम में काम किया और अब थाई मसाज फ़िल्म में नज़र आने वाले हैं. कृष्णन को कॉमेडी करना बहुत अच्छा लगता है, आगे के काम को लेकर भी उन्होंने बहुत ही फनी अंदाज में सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि खाता खुल गया है. बैलेंस डालता रहेगा. शुरुआत हो गई है. आगे भी काम मिलता रहेगा. (MP Shahdol KR Krishnan) (Krishnangot first bollywood film) (Role model Rajpal Yadav) (Thai massage movie)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.