शहडोल। जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत बड़ी घटना हो गई है. होली मिलन समारोह के दौरान गोली चली और इससे एक युवक की मौत हो गई. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल हो गया. अब पुलिस जांच में जुट गई है कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई. युवक को गोली किसी ने मारी या युवक ने खुद पर गोली चलाई. पुलिस कई लोगों के बयान ले रही है. घटना को लेकर अभी भी कोई पुख्ता जानकारी पुलिस के हाथ नहीं लगी है. पुलिस अभी कई लोगों के बयान लेने की तैयारी कर रही है.
क्या युवक ने खुद को गोली मारी : जिले के धनपुरी थाना क्षेत्र के ग्राम गरफंदिया में जनपद सदस्य ने होली मिलन समारोह का आयोजन किया. होली मिलन समारोह में कई लोग शामिल हुए. समारोह के समापन के दौरान बेम्होरी का रहने वाला जितेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंचा. इसी दौरान देसी कट्टे से फायर हुआ. ऐसी आशंका जाहिर की जा रही है कि युवक ने खुद को गोली मार ली, जिससे उसकी मौत हो गई हो. घटना की जानकारी जब धनपुरी पुलिस को लगी तो वह मौके पर पहुंची. मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई. पुलिस जांच में जुटी हुई है कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई.
अपराध से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें... |
पुलिस हर एंगल से कर रही जांच : पुलिस इस घटना के हर पहलू की जांच कर रही है. शहडोल एसपी कुमार प्रतीक का कहना है कि हम हर पहलू की जांच कर रहे हैं. आखिर युवक की मौत कैसे हुई. युवक ने खुद को गोली मारी या कोई और वजह है. जल्द ही खुलासा किया जाएगा. धनपुरी पुलिस जनपद सदस्य को पूछताछ के लिए थाने भी ले गई है. जहां पूछताछ जारी है. इस घटना के बाद इलाके में सन्नाटा पसर गया है. लोग अपने घरों में हैं तो वहीं ये भी सवाल खड़ा हो रहा है कि आखिर युवक की मौत कैसे हुई.