शहडोल। शहडोल जिले में बस में बारात लेकर आए ड्राइवर की हाईटेंशन तार की चपेट में आ जाने से मौत हो गई. वहीं बस का अंदरूनी हिस्सा भी जल गया है. हालांकि किसी और के घायल होने की सूचना नहीं है. हादसे के दौरान बस खाली थी. जैसे ही हादसे की सूचना बारातियों के साथ ही और लोगों को लगी तो वे मौके पर पहुंचे और झुलसे ड्राइवर का रेस्क्यू किया. हाईटेंशन लाइन के नीचे थी बस : ये मामला शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत कंचनपुर का है. यहां एक विश्वकर्मा परिवार के यहां जबलपुर से बस क्रमांक mh46 बीबी 1457 से बारात शहडोल के कंचनपुर आई. बारात लगने के दौरान बस चालक रामकुमार मौर्य ने हाईटेंशन लाइन के नीचे बस खड़ी कर दी. इसके बाद वह बस के ऊपर सोने के लिए गया. सोने के दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से वह बुरी तरह से झुलस गया. चालक को गंभीर अवस्था में उपचार के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
शॉर्ट सर्किट से बस में आग : मृतक ड्राइवर की उम्र 33 वर्ष थी. वह जबलपुर का रहने वाला था. इस हादसे में शॉर्ट सर्किट से बस में आग लग गई. इससे बस का अंदरूनी हिस्सा भी जल गया है. मामले की जानकारी लगते ही आननफानन में मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की पड़ताल शुरू कर दी है. सोहागपुर थाना प्रभारी अनिल पटेल का कहना है कि इस घटना की विस्तृत जानकारी अभी नहीं है. बारात लेकर आए किसी बस में शॉर्ट सर्किट के चलते आग लगने से चालक की मौत की सूचना प्राप्त हुई है, मामले की पड़ताल की जा रही है.