शहडोल। जनजातीय गौरव दिवस के लिए सजे स्टेज पर जैसे ही मधुमक्खियों के छत्ते पर अधिकारियों की नजर पड़ी तो हड़कंप मच गया. आनन-फानन में छत्ता को हटाने की कवायद शुरू की गई. मधुमक्खी हटाने के लिए हरसंभव प्रयास किये गए. धुआं किया गया. कीटनाशक दवा डालने के बाद भी मधुमक्खियां नहीं हट रही थीं. लगभग 50 फीट ऊपर स्टेज पर सीढ़ी लगाकर मधुमक्खियों को हटाया गया.
बड़ी मुश्किल से हटा पाए मधुमक्खियों का छत्ता : मधुमक्खी के छत्ते को हटाने जिला प्रशासन के अधिकारियों को खासी मशक्कत करनी पड़ी. जिला प्रशासन की निगरानी में मंच निर्माण के दौरान ही मधुमक्खियों ने छत्ता बना लिया था. गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से दिन-रात काम करते हुए जनजाति गौरव दिवस के इस कार्यक्रम के लिए तैयारियों की जा रही थीं. कार्यक्रम में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शामिल हो रही थीं. ऐसे में कार्यक्रम के कुछ घंटे पहले ही मधुमक्खियों ने प्रशासन के पसीने छुड़ा दिए, हालांकि काफी मशक्कत के बाद मधुमक्खियों को हटाने में प्रशासन सफल रहा और कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक संपन्न हो गया.