शहडोल। शहडोल जिले के सीधी थाना इलाके में अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां तेज रफ्तार एक तूफान वाहन पेड़ से जा टकराया. इसकी वजह से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, तो वहीं आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं.
रोड एक्सीडेंट में दो की मौत, कई घायल: मामला शहडोल जिले के सीधी थाने का है. जहां छत्ता गांव के पास ये घटना घटी है. बताया जा रहा है कि एक तूफान वाहन में 10 लोग सवार होकर किसी कार्यक्रम में गए थे. सभी एक ही परिवार के ही लोग हैं. ये सीधी जिले से एक कार्यक्रम से लौटकर पहाड़िया गांव आ रहे थे. तभी पहाड़िया गांव से महज कुछ किलोमीटर पहले ही अचानक ही गाड़ी अनियंत्रित हुई और पेड़ से जा टकराई. इसमें सवार चालक और एक अन्य व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
ये भी पढ़ें... |
जिन दो लोगों की मौत हुई है, उसमें से एक ड्राइवर है जिसका नाम जितेंद्र सिंह है, उसकी उम्र 22 साल है, और दूसरा व्यक्ति सुखसेन सिंह है. इसकी उम्र 42 साल है. इस हादसे के बाद से परिवार में मातम पसर गया है, तो वहीं आठ लोग घायल भी हैं. घटना देर रात की बताई जा रही है सूचना लगते ही वहां पुलिस पहुंची और दोनों शवों को वहां से निकलवाया गया. घायलों को आनन फानन में अस्पताल भिजवाया गया है. पुलिस ने इस पूरे मामले पर मर्ग कायम कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है.
पुलिस ने क्या बताया: इस पूरे घटना को लेकर सीधी थाना क्षेत्र के उप निरीक्षक श्याम सिंह का कहना है, सीधी जिला से वाहन में सवार लोग पहाड़िया गांव जा रहे थे. तभी पहाड़िया गांव से 2 किलोमीटर पहले घटना घटी है. मेन रोड पर ही तेज रफ्तार वाहन टकरा गया है. इसमें दो लोगों की मौत हुई है. सभी लोग पहाड़िया गांव के ही रहने वाले हैं. मामले की जांच की जा रही है.