ETV Bharat / state

नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह का हमला- 'RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट' - RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ

मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह ने शहडोल में सोमवार को बीजेपी,आरएसएस व सीएम शिवराज पर करारे वार किए. उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले में सीएम शिवराज पहले स्थान पर हैं. शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश को खोखला कर दिया है. मध्यप्रदेश के खजाने में लूट मची है. इसके साथ ही गोविंद सिंह ने RSS का नया नाम देते हुए कहा कि ये राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ है. इसे कर्नाटक की जनता ने सबक सिखा दिया है. अब पूरा देश बीजेपी व आरएसएस को सबक सिखाएगा.

MP Leader Opposition Govind Singh
RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट
author img

By

Published : May 15, 2023, 3:40 PM IST

RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट

शहडोल। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर हैं. वह शहडोल जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक लेंगे. नेता प्रतिपक्ष पहले जैतपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक बुढार में करेंगे. इसके बाद जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक शहडोल जिला मुख्यालय में लेंगे. ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ब्योहारी में लेंगे. उसके बाद वह उमरिया ज़िले के बांधवगढ़ जाएंगे.

मध्यप्रदेश पर लादा 4 लाख करोड़ का कर्ज : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पीएम मोदी, सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आरएसएस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने RSS को राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ के नाम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों में जिसको प्रथम इनाम मिलना चाहिए तो वह झूठ बोलने में गोल्ड मेडलिस्ट शिवराज सिंह चौहान हैं. मध्यप्रदेश के खजाने को शिवराज ने खोखला कर दिया है. प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्जा लाद दिया.

किसानों के मुआवजे में लूट : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश आज नौजवान बेरोजगारी के कारण मौत को गले लगा रहे हैं. कम पढ़े लिखे लोग मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं. उमरिया के रास्ते हज़ारों की तदाद में मजदूर पलायन कर रहे हैं. गोविंद ने कहा कि जब मैंने पलायन करने वालों से पूछा पूछा कि कहां जा रहे हो तो उनका कहना है कि छतीसगढ़ के रास्ते बिलासपुर होकर उड़ीसा में पहुंचेंगे. गोविंद सिंह ने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश में भारी पैमाने पर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि में मुआवजे के नाम पर भ्रष्टाचार कर आधा मुआवजा बीजेपी नेता खा गए.

कमीशनखोरी में मस्त बीजेपी नेता : मध्यप्रदेश के खजाने से सरकारी बजट के नाम पर बीजेपी के मुख्यमंत्री व मंत्री समेत बीजेपी नेता व कार्यकर्ता कमीशनखोरी कर रहे हैं. यहां अधिकांश ठेकदार गुजरात से आकर ठेके ले रहे हैं. ये सब पीएम मोदी के इशारे पर हो रहा है. पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है. हर-हर मोदी घर-घर मोदी बोलने वालों को जनता समझ चुकी है. शिवराज सिंह की कलई खुल चुकी है. शिवराज सिंह के चेहरे से जनता नफरत कर रही है. इस सरकार से हर व्यक्ति परेशान है. सबसे ज्यादा रेप मध्यप्रदेश में हो रहे हैं. सबसे ज्यादा नाबालिग बच्चियों के अपहरण मध्यप्रदेश में हो रहे हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं : डॉ.गोविंद सिंह ने कांग्रेस में गुटबाजी की बात को सिरे से खारिज कर दिया. ये बीजेपी का षड्यंत्र है. आरएसएस गलतफहमी फैलाती है. कर्नाटक में इनकी कलई खुल चुकी है. देश की जनता समझ चुकी है. पीएम मोदी जय हनुमान बोलते हैं, इनको शर्म आनी चाहिए. प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद पर बैठकर 15-15 किलोमीटर रोड शो कर रहे हैं. नुक्कड़ सभा कर रहे हैं, कर्नाटक में जो इनकी हार हुई है, वह मोदी वर्सेस राहुल गांधी है.

RSS यानी राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ, भ्रष्टाचार में CM शिवराज गोल्ड मेडलिस्ट

शहडोल। नेता प्रतिपक्ष डॉ.गोविंद सिंह सोमवार को शहडोल जिले के दौरे पर हैं. वह शहडोल जिले के तीनों विधानसभा के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की अलग-अलग बैठक लेंगे. नेता प्रतिपक्ष पहले जैतपुर विधानसभा के कार्यकर्ताओं की बैठक बुढार में करेंगे. इसके बाद जयसिंह नगर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक शहडोल जिला मुख्यालय में लेंगे. ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की बैठक ब्योहारी में लेंगे. उसके बाद वह उमरिया ज़िले के बांधवगढ़ जाएंगे.

मध्यप्रदेश पर लादा 4 लाख करोड़ का कर्ज : नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह ने पीएम मोदी, सीएम शिवराज पर जमकर निशाना साधा. साथ ही आरएसएस को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने RSS को राष्ट्रीय षड्यंत्रकारी संघ के नाम से संबोधित किया. उन्होंने कहा कि इस बार मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार आएगी. गोविंद सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान निशाना साधते हुए कहा कि भ्रष्टाचारियों में जिसको प्रथम इनाम मिलना चाहिए तो वह झूठ बोलने में गोल्ड मेडलिस्ट शिवराज सिंह चौहान हैं. मध्यप्रदेश के खजाने को शिवराज ने खोखला कर दिया है. प्रदेश पर 4 लाख करोड़ का कर्जा लाद दिया.

किसानों के मुआवजे में लूट : नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि प्रदेश आज नौजवान बेरोजगारी के कारण मौत को गले लगा रहे हैं. कम पढ़े लिखे लोग मजदूरी के लिए पलायन कर रहे हैं. उमरिया के रास्ते हज़ारों की तदाद में मजदूर पलायन कर रहे हैं. गोविंद ने कहा कि जब मैंने पलायन करने वालों से पूछा पूछा कि कहां जा रहे हो तो उनका कहना है कि छतीसगढ़ के रास्ते बिलासपुर होकर उड़ीसा में पहुंचेंगे. गोविंद सिंह ने कहा कि किसानों को फसल का उचित मूल्य नहीं मिल पा रहा है. प्रदेश में भारी पैमाने पर ओलावृष्टि हुई. ओलावृष्टि में मुआवजे के नाम पर भ्रष्टाचार कर आधा मुआवजा बीजेपी नेता खा गए.

कमीशनखोरी में मस्त बीजेपी नेता : मध्यप्रदेश के खजाने से सरकारी बजट के नाम पर बीजेपी के मुख्यमंत्री व मंत्री समेत बीजेपी नेता व कार्यकर्ता कमीशनखोरी कर रहे हैं. यहां अधिकांश ठेकदार गुजरात से आकर ठेके ले रहे हैं. ये सब पीएम मोदी के इशारे पर हो रहा है. पूरे प्रदेश में बदलाव की लहर है. हर-हर मोदी घर-घर मोदी बोलने वालों को जनता समझ चुकी है. शिवराज सिंह की कलई खुल चुकी है. शिवराज सिंह के चेहरे से जनता नफरत कर रही है. इस सरकार से हर व्यक्ति परेशान है. सबसे ज्यादा रेप मध्यप्रदेश में हो रहे हैं. सबसे ज्यादा नाबालिग बच्चियों के अपहरण मध्यप्रदेश में हो रहे हैं.

Also Read: ये खबरें भी पढ़ें...

कांग्रेस में कोई गुटबाजी नहीं : डॉ.गोविंद सिंह ने कांग्रेस में गुटबाजी की बात को सिरे से खारिज कर दिया. ये बीजेपी का षड्यंत्र है. आरएसएस गलतफहमी फैलाती है. कर्नाटक में इनकी कलई खुल चुकी है. देश की जनता समझ चुकी है. पीएम मोदी जय हनुमान बोलते हैं, इनको शर्म आनी चाहिए. प्रधानमंत्री जैसे गरिमामय पद पर बैठकर 15-15 किलोमीटर रोड शो कर रहे हैं. नुक्कड़ सभा कर रहे हैं, कर्नाटक में जो इनकी हार हुई है, वह मोदी वर्सेस राहुल गांधी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.