ETV Bharat / state

MP Heavy Rain: पानी के बीच बंद हुई यात्री बस, पुल से नाले में कूदकर स्टंट करते नजर आए युवक - mp weather today

मध्यप्रदेश में हो रही लगातार बारिश से कई जिलों में नदी नाले उफान पर हैं, ऐसे में लोग जान जोखिम पर डालकर नदी नाले पार कर रहे हैं. कुछ लोग नाले के ऊपर से गुजरने वाली रेल की पटरी के ऊपर से ही साइकल से गुजर रहे हैं, तो कुछ लोग पैदल ही निकल रहे हैं. (MP Heavy Rain) (MP Rain Alert Issued) (MP Weather Today) (MP Weather Department)

उफान पर नाला
उफान पर नाला
author img

By

Published : Sep 23, 2022, 8:04 AM IST

Updated : Sep 23, 2022, 1:37 PM IST

शहडोल/शिवपुरी/ बालाघाट। जिले में झमाझम बरसात का दौर जारी है. तेज बारिश की वजह से नदी नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं. शहडोल जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सिंहपुर रोड स्थित पोंडा नाला के उफान पर होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है. आलम यह है कि, उफनते नाले के बीच यात्री बस बंद हो गई. कई गाड़ियां लड़खड़ाने लगी. कुछ गाड़ियों को धक्के मार कर निकालना पड़ा. (MP Heavy Rain)

नेशनल हाइवे जलमग्न

बीच नाले में बंद हुई यात्री बस: नाला इस कदर उफान पर है कि, इस वजह से एक यात्री बस बीच नाले में ही बंद हो गई. बस में यात्री बैठे थे. बस नाले के बीच में बंद खड़ी थी. इधर शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते जनहानि को रोकने के लिए एतियातन तौर पर जिला न्यायधीश एवं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जल भराव, जल प्रपात, उफान मारते नदी, नालों के पास जाने सहित पार करने पर धारा 144 के तहत रोक लगा रखी है. शिवपुरी जिले में हुई भारी बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर हैं। कई निचली बस्तियों में पानी भरा है.जिले के कई गांवों में भी जलभराव की स्थिति है. तीन दिनों से जारी लगातार बारिश ने सिंह निवास ग्राम के पास से होकर गुजरने वाली NH-45 हाइवे जलमग्न है.

बालाघाट स्कूली बच्चों की जोखिम में जान

पुल में स्टंटबाजी: शिवपुरी जिले में लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए उफान भर रही नदी नालों को पार करने में लगे हुए हैं, ऐसे में कई लोग लापरवाही के चलते अपनी जान भी गवा चुके हैं. कई लोग मजबूरी और जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डाल कर नदी नाले पार कर रहे हैं, वहीं कई लोग स्टंट करने की होड़ में अपनी जान को खतरे में डाल रहे है. पानी के तेज बहाव में तकरीबन 25 फीट ऊपर से युवा एक दूसरे से होड़ करते हुए पानी मे छलांग लगा रहे हैं. इतना ही नहीं वाहन चालक यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर उफनती सिंध नदी के रपटे को पार करते भी दिख रहे हैं. बालाघाट में वनांचल ग्राम नाटा के पंडाटोला और डंडईझोला के बीच नाले में पानी के बहाव से स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. विडियो में स्कूली छात्र जान जोखिम मे डालकर तेज बहाव मे नाला पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.(MP Rain Alert Issued) (MP Weather Today) (MP Weather Department)

MP Heavy Rain
शिवपुरी नाले में बहा युवक

शहडोल/शिवपुरी/ बालाघाट। जिले में झमाझम बरसात का दौर जारी है. तेज बारिश की वजह से नदी नाले एक बार फिर उफान पर आ गए हैं. शहडोल जिला मुख्यालय को जोड़ने वाले सिंहपुर रोड स्थित पोंडा नाला के उफान पर होने से लोगों को जान जोखिम में डालकर पार करना पड़ रहा है. आलम यह है कि, उफनते नाले के बीच यात्री बस बंद हो गई. कई गाड़ियां लड़खड़ाने लगी. कुछ गाड़ियों को धक्के मार कर निकालना पड़ा. (MP Heavy Rain)

नेशनल हाइवे जलमग्न

बीच नाले में बंद हुई यात्री बस: नाला इस कदर उफान पर है कि, इस वजह से एक यात्री बस बीच नाले में ही बंद हो गई. बस में यात्री बैठे थे. बस नाले के बीच में बंद खड़ी थी. इधर शिवपुरी जिले में भारी बारिश के चलते जनहानि को रोकने के लिए एतियातन तौर पर जिला न्यायधीश एवं जिला कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने जल भराव, जल प्रपात, उफान मारते नदी, नालों के पास जाने सहित पार करने पर धारा 144 के तहत रोक लगा रखी है. शिवपुरी जिले में हुई भारी बारिश के चलते नदी, नाले उफान पर हैं। कई निचली बस्तियों में पानी भरा है.जिले के कई गांवों में भी जलभराव की स्थिति है. तीन दिनों से जारी लगातार बारिश ने सिंह निवास ग्राम के पास से होकर गुजरने वाली NH-45 हाइवे जलमग्न है.

बालाघाट स्कूली बच्चों की जोखिम में जान

पुल में स्टंटबाजी: शिवपुरी जिले में लोग अपनी जान को जोखिम में डालते हुए उफान भर रही नदी नालों को पार करने में लगे हुए हैं, ऐसे में कई लोग लापरवाही के चलते अपनी जान भी गवा चुके हैं. कई लोग मजबूरी और जल्दबाजी में अपनी जान को जोखिम में डाल कर नदी नाले पार कर रहे हैं, वहीं कई लोग स्टंट करने की होड़ में अपनी जान को खतरे में डाल रहे है. पानी के तेज बहाव में तकरीबन 25 फीट ऊपर से युवा एक दूसरे से होड़ करते हुए पानी मे छलांग लगा रहे हैं. इतना ही नहीं वाहन चालक यात्रियों की जान को जोखिम में डालकर उफनती सिंध नदी के रपटे को पार करते भी दिख रहे हैं. बालाघाट में वनांचल ग्राम नाटा के पंडाटोला और डंडईझोला के बीच नाले में पानी के बहाव से स्कूली बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानियों से जूझना पड़ रहा है. विडियो में स्कूली छात्र जान जोखिम मे डालकर तेज बहाव मे नाला पार करते हुए दिखाई दे रहे हैं.(MP Rain Alert Issued) (MP Weather Today) (MP Weather Department)

MP Heavy Rain
शिवपुरी नाले में बहा युवक
Last Updated : Sep 23, 2022, 1:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.