शहडोल। घटना ब्यौहारी ब्लॉक के पकवान थाना क्षेत्र के खारी बड़ी गांव की है, जहां के ग्रामीण मनीराम केवट को माडा नाला के पास हाथियों के दल ने कुचल दिया, जिससे ग्रामीण मनीराम की मौके पर ही मौत हो गई. मामले की जानकारी लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस राजस्व और वन विभाग का अमला पहुंचा, फिलहाल हाथियों के उत्पात मचाने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल निर्मित है. आलम ये है कि ग्रामीण हाथियों के दस्तक में रात भर जागने को मजबूर हैं.
हथियों के दल ने फिर दी दस्तक: ग्रामीणों के मुताबिक ब्यौहारी ब्लाक के पपौन्ध पनपथा बफर जोन से पिछले कुछ दिनों से 3 अलग अलग हाथियों का दल जंगल से लगे छतैनी, पटरहटा,छतवा, पपोढ, खारी, धनेढ, धनीडी, गोरीघाट, पटपरहटोला, बनासी, खुसरिया ग्रामीण क्षेत्रो में विचरण कर रहा है. हाथियों गांव के लोग, खेती सहित मकानों को भी नुकशान पहुचा रहे हैं.
हाथी का कारनामा, गीली मिट्टी में फंसे ट्रक को एक धक्के में निकाल दिया बाहर, Video Viral
हाथियों ने ली 6 लोगों की जान: कुछ माह पहले इसी तरह जयसिहंगर वन परिक्षेत्र में हाथियों के दल ने 5 ग्रामीणों को कुचलकर मौत के घाट उतार दिया था, जिसके बाद एक बार फिर हाथी के हमले में एक ग्रामीण की मौत हो गई है. जिले में अब तक 6 से अधिक लोगों को हाथियों ने मौत के घाट उतार चुके हैं.