शहडोल। शहडोल जिले में इस बार मतदान को लेकर गजब का क्रेज़ देखा गया. ग्रामीण अंचलों में तो बढ़-चढ़कर लोगों ने मतदान किया. दूर-दराज जगह से भी लोग केवल मतदान करने के लिए पहुंचे.बड़े बुजुर्ग तो पहुंचे ही विकलांगों में भी मतदान को लेकर अलग उत्साह देखने को मिला. साथ ही कुछ ऐसे युवा भी मतदान करने पहुंचे जो पहली बार मतदान कर रहे थे और दूर का सफर करके मतदान करने के लिए अपने मतदान केंद्रों तक पहुंचे.
शहडोल में 78 प्रतिशत से ऊपर मतदान: शहडोल जिले में इस बार बंपर मतदान हुआ. यहां 78.93% मतदान हुआ. जिसमें ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र में 74.52 प्रतिशत मतदान हुआ तो जयसिंहनगर विधानसभा क्षेत्र में 81.33 प्रतिशत मतदान हुआ है. वहीं जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में 80.95 प्रतिशत मतदान हुआ.
ये भी पढ़े: |
महिला मतदाताओं ने मारी बाज़ी: शहडोल जिला आदिवासी बाहुल्य जिला है. यहां एक खास बात और देखने को मिली कि इस बार भी मतदान में शहडोल जिले की तीनों विधानसभा सीटों में महिला मतदाताओं ने बाजी मारी है. मतलब महिला मतदाताओं ने बढ़-चढ़कर मतदान में हिस्सा लिया.
कहां कितना मतदान: शहडोल जिले के ब्यौहारी विधानसभा सीट में 74.52 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 71. 49% पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया, तो वहीं 77.74% महिला मतदाताओं ने मतदान किया. ठीक इसी तरह जयसिंहनगर विधानसभा सीट पर टोटल 81.33 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 80.27 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया, तो वहीं 82.40 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 33.33% अन्य मतदाताओं ने मतदान किया, इसके अलावा जैतपुर विधानसभा क्षेत्र पर टोटल 80.95 प्रतिशत मतदान हुआ, जिसमें 80.67 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 81.25% महिला मतदाताओं ने मतदान किया, इस तरह से टोटल तीनों विधानसभा क्षेत्र में 78.93 प्रतिशत मतदान हुआ जिसमें 77.48 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया तो वही 80.46 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया, जबकि 11.11% अन्य मतदाताओं ने मतदान किया.