ETV Bharat / state

Rahul Gandhi In Shahdol: मोदी के बाद अब विन्ध्य में राहुल की एंट्री, इन 24 सीटों पर मैजिक गेम - MP Election 2023

8 अगस्त को राहुल गांधी विंध्य क्षेत्र के ब्यौहारी पहुंचेंगे. अपने दौरे के दौरान राहुल गांधी सभा करेंगे. इस सभा के जरिए राहुल गांधी आदिवासियों को लेकर बीजेपी को घेर सकते हैं. इससे पहले पीएम मोदी भी आदिवासी बहुल जिले शहडोल दौरे पर आए थे.

Rahul Gandhi In Beohari
8 अगस्त को राहुल गांधी का शहडोल दौरा
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 10:46 PM IST

भोपाल/शहडोल। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. प्रदेश के बड़े संभागीय मुख्यमंत्री जबलपुर और ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली के बाद अब राहुल गांधी प्रदेश में बड़ी सभा करने जा रहे हैं. राहुल गांधी 8 अगस्त को विंध्य क्षेत्र के ब्यौहारी पहुंचेंगे. 1 जुलाई को शहडोल में पीएम मोदी ने सभा की थी और अब इससे करीब 80 किलोमीटर दूर राहुल गांधी सभा करेंगे. अपनी सभा में राहुल गांधी आदिवासियों को लेकर बीजेपी को घेरेंगे.

मोदी का मैजिक खत्म कर पाएंगे राहुलः ब्यौहारी शहडोल जिले की नगर पंचायत है, जिसकी कुल आबादी करीब 33 हजार है. शहडोल जिले में तीन विधानसभा सीटें आती हैं. इन तीनों विधानसभा जयसिंह नगर, जैतपुर, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र आदिवासी सीट और तीनों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. ब्यौहारी से पिछला चुनाव बीजेपी विधायक शरद कोल ने जीता था. राहुल गांधी की सभा के जरिए कांग्रेस आदिवासी अपराध के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधेगी. कांग्रेस सीधी और इसके बाद छतरपुर की घटना को लेकर लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, जिस ब्यौहारी में राहुल गांधी की सभा होनी है, वहां से सीधी की दूरी 75 किलोमीटर है. कांग्रेस की कोशिश अपने पुराने गढ़ में फिर अपनी जमीन मजबूत करने की है. हालांकि राहुल की सभा के पहले 1 जुलाई को पीएम मोदी शहडोल में बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं. एक बड़ा सवाल यह भी है कि राहुल की सभा से कांग्रेस पीएम मोदी के मैजिक का असर खत्म कर पाएगी.

ये भी पढ़ें :-

विंध्य में बीजेपी की पकड़ मजबूतः पिछले करीबन 20 सालों से मध्यप्रदेश का विंध्य क्षेत्र कांग्रेस के लिए चिंता का सवाल बना हुआ है, जबकि विंध्य क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ रही है. पूर्व में विंध्य क्षेत्र की पहचान ही श्रीनिवास तिवारी और अर्जुन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम से रही, लेकिन बाद में यहां बीजेपी की पकड़ मजबूत होती चली गई. विंध्य क्षेत्र में 24 विधानसभा सीटें आती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पंजे को 6 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने 12 सीटें पर अपना कब्जा जमाया था. 2008 में यहां कांग्रेस की 2 सीट और 2003 में कांग्रेस को 4 सीटें मिली थीं.

भोपाल/शहडोल। मध्यप्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस रणनीति के साथ आगे बढ़ रही है. प्रदेश के बड़े संभागीय मुख्यमंत्री जबलपुर और ग्वालियर में प्रियंका गांधी की रैली के बाद अब राहुल गांधी प्रदेश में बड़ी सभा करने जा रहे हैं. राहुल गांधी 8 अगस्त को विंध्य क्षेत्र के ब्यौहारी पहुंचेंगे. 1 जुलाई को शहडोल में पीएम मोदी ने सभा की थी और अब इससे करीब 80 किलोमीटर दूर राहुल गांधी सभा करेंगे. अपनी सभा में राहुल गांधी आदिवासियों को लेकर बीजेपी को घेरेंगे.

मोदी का मैजिक खत्म कर पाएंगे राहुलः ब्यौहारी शहडोल जिले की नगर पंचायत है, जिसकी कुल आबादी करीब 33 हजार है. शहडोल जिले में तीन विधानसभा सीटें आती हैं. इन तीनों विधानसभा जयसिंह नगर, जैतपुर, ब्यौहारी विधानसभा क्षेत्र आदिवासी सीट और तीनों पर बीजेपी का कब्जा रहा है. ब्यौहारी से पिछला चुनाव बीजेपी विधायक शरद कोल ने जीता था. राहुल गांधी की सभा के जरिए कांग्रेस आदिवासी अपराध के मुद्दे को लेकर बीजेपी पर निशाना साधेगी. कांग्रेस सीधी और इसके बाद छतरपुर की घटना को लेकर लगातार प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है, जिस ब्यौहारी में राहुल गांधी की सभा होनी है, वहां से सीधी की दूरी 75 किलोमीटर है. कांग्रेस की कोशिश अपने पुराने गढ़ में फिर अपनी जमीन मजबूत करने की है. हालांकि राहुल की सभा के पहले 1 जुलाई को पीएम मोदी शहडोल में बड़ा कार्यक्रम कर चुके हैं. एक बड़ा सवाल यह भी है कि राहुल की सभा से कांग्रेस पीएम मोदी के मैजिक का असर खत्म कर पाएगी.

ये भी पढ़ें :-

विंध्य में बीजेपी की पकड़ मजबूतः पिछले करीबन 20 सालों से मध्यप्रदेश का विंध्य क्षेत्र कांग्रेस के लिए चिंता का सवाल बना हुआ है, जबकि विंध्य क्षेत्र कभी कांग्रेस का गढ़ रही है. पूर्व में विंध्य क्षेत्र की पहचान ही श्रीनिवास तिवारी और अर्जुन सिंह जैसे दिग्गज नेताओं के नाम से रही, लेकिन बाद में यहां बीजेपी की पकड़ मजबूत होती चली गई. विंध्य क्षेत्र में 24 विधानसभा सीटें आती हैं. 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के पंजे को 6 सीटों पर जीत मिली थी, जबकि 2013 के चुनाव में कांग्रेस ने 12 सीटें पर अपना कब्जा जमाया था. 2008 में यहां कांग्रेस की 2 सीट और 2003 में कांग्रेस को 4 सीटें मिली थीं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.