ETV Bharat / state

MP Election 2023: कांग्रेस का बड़ा प्लान... इस जगह पर सभा करने जा रहे राहुल गांधी, पूरे विंध्य को साधने की कोशिश - राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल दौरे पर

एमपी चुनाव 2023 को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां एक्टिव हो गई हैं, इसी के चलते फिलहाल राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहडोल दौरे पर आ रहे हैं, जहां वे जनसभा को संबोधित करेंगे और विंध्य को साधने की कोशिश करेंगे.

rahul gandhi shahdol visit
राहुल गांधी का शहडोल दौरा
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 3, 2023, 7:58 AM IST

Updated : Oct 3, 2023, 8:48 AM IST

शहडोल। चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हैं, मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियों में टिकट को लेकर होड़ मची हुई है, बीजेपी हो कांग्रेस या फिर कोई और पार्टी, इस बार हर पार्टी इस चुनावी सरगर्मी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. इसी बीच अब कांग्रेस भी अपने प्रचार प्रसार में तेजी ला रही है और अपने बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर चुकी है, इसी के तहत कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी अब शहडोल जिले के दौरे पर आने जा रहे हैं. राहुल यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी कार्ड से कांग्रेस पूरे विंध्य को साधने की तैयारी में भी जुट गई है.

राहुल गांधी का शहडोल दौरा: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया है कि "कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहड़ोल जिले के ब्यौहारी आने वाले हैं, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे." साथ ही बताया जा रहा है कि शहडोल में राहुल गांधी जन आक्रोश रैली के समापन समारोह में शामिल होंगे, फिलहाल कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की आगामी दौरे को लेकर अपनी तैयारी में जुट चुकी है. राहुल गांधी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले 8 अगस्त को ही शहडोल जिले के ब्यौहारी में दौरा करने वाले थे, लेकिन फिर कुछ कारण बस उनके इस दौरे को स्थगित कर दिया गया था और अब एक बार फिर से शहडोल जिले के ब्यौहारी में ही राहुल गांधी का आगमन होने जा रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस भी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है.

विंध्य को साधने की कोशिश: राहुल गांधी के शहडोल दौरे के साथ ही कांग्रेस भी पूरे विंध्य को साधने की कोशिश में जुटी हुई है, क्योंकि विंध्य क्षेत्र में अब तक कांग्रेस के किसी बड़े नेता की सभा नहीं हुई है. राहुल गांधी ही इस आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस के पहले बड़े नेता हैं, जो विंध्य क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. विंध्य क्षेत्र की अहमियत को इसी से समझा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी यहां हर सीट पर अपना पूरा फोकस लगा रही है और उनके कई बड़े नेता भी कई बार इस विंध्य क्षेत्र में अपने दौरे कर चुके हैं, कुल मिलाकर एक ओर भारतीय जनता पार्टी विंध्य क्षेत्र में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस देर ही सही लेकिन अब राहुल गांधी के माध्यम से विंध्य क्षेत्र को साधने की तैयारी में जुटी हुई है.

Also Read:

विंध्य में कांग्रेस का क्या हाल? राहुल गांधी के शहडोल दौरे की सूचना के साथ ही अब पूरे क्षेत्र में कांग्रेसियों में एक अलग ही एनर्जी देखने को मिल रही है, कांग्रेसी राहुल गांधी के इस दौर की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर विंध्य में कांग्रेस का पिछले पंचवर्षीय से हाल बेहाल है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो विंध्य क्षेत्र में टोटल 30 विधानसभा सीट आती हैं, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी को जहां 24 सीट में जीत मिली थी, तो वहीं 4 सीट में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार विंध्य में कांग्रेस भी विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है.

शहडोल। चुनावी सरगर्मियां काफी तेज हैं, मध्य प्रदेश में चुनावी बिसात बिछनी शुरू हो चुकी है. सभी पार्टियों में टिकट को लेकर होड़ मची हुई है, बीजेपी हो कांग्रेस या फिर कोई और पार्टी, इस बार हर पार्टी इस चुनावी सरगर्मी में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही है. इसी बीच अब कांग्रेस भी अपने प्रचार प्रसार में तेजी ला रही है और अपने बड़े नेताओं को चुनावी मैदान में उतारना शुरू कर चुकी है, इसी के तहत कांग्रेस के सबसे बड़े नेता राहुल गांधी अब शहडोल जिले के दौरे पर आने जा रहे हैं. राहुल यहां एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे और इसी कार्ड से कांग्रेस पूरे विंध्य को साधने की तैयारी में भी जुट गई है.

राहुल गांधी का शहडोल दौरा: कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष गुप्ता ने बताया है कि "कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 10 अक्टूबर को शहड़ोल जिले के ब्यौहारी आने वाले हैं, जहां वह एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे." साथ ही बताया जा रहा है कि शहडोल में राहुल गांधी जन आक्रोश रैली के समापन समारोह में शामिल होंगे, फिलहाल कांग्रेस पार्टी राहुल गांधी की आगामी दौरे को लेकर अपनी तैयारी में जुट चुकी है. राहुल गांधी का ये दौरा काफी अहम माना जा रहा है. बता दें कि राहुल गांधी इससे पहले 8 अगस्त को ही शहडोल जिले के ब्यौहारी में दौरा करने वाले थे, लेकिन फिर कुछ कारण बस उनके इस दौरे को स्थगित कर दिया गया था और अब एक बार फिर से शहडोल जिले के ब्यौहारी में ही राहुल गांधी का आगमन होने जा रहा है, जिसे लेकर कांग्रेस भी जोर-शोर से तैयारी में जुटी हुई है.

विंध्य को साधने की कोशिश: राहुल गांधी के शहडोल दौरे के साथ ही कांग्रेस भी पूरे विंध्य को साधने की कोशिश में जुटी हुई है, क्योंकि विंध्य क्षेत्र में अब तक कांग्रेस के किसी बड़े नेता की सभा नहीं हुई है. राहुल गांधी ही इस आगामी चुनाव के लिए कांग्रेस के पहले बड़े नेता हैं, जो विंध्य क्षेत्र में विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं. विंध्य क्षेत्र की अहमियत को इसी से समझा सकता है कि भारतीय जनता पार्टी यहां हर सीट पर अपना पूरा फोकस लगा रही है और उनके कई बड़े नेता भी कई बार इस विंध्य क्षेत्र में अपने दौरे कर चुके हैं, कुल मिलाकर एक ओर भारतीय जनता पार्टी विंध्य क्षेत्र में कोई कोर कसर नहीं छोड़ना चाह रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस देर ही सही लेकिन अब राहुल गांधी के माध्यम से विंध्य क्षेत्र को साधने की तैयारी में जुटी हुई है.

Also Read:

विंध्य में कांग्रेस का क्या हाल? राहुल गांधी के शहडोल दौरे की सूचना के साथ ही अब पूरे क्षेत्र में कांग्रेसियों में एक अलग ही एनर्जी देखने को मिल रही है, कांग्रेसी राहुल गांधी के इस दौर की तैयारी में जुटे हुए हैं तो वहीं दूसरी ओर विंध्य में कांग्रेस का पिछले पंचवर्षीय से हाल बेहाल है. साल 2018 के विधानसभा चुनाव पर नजर डालें तो विंध्य क्षेत्र में टोटल 30 विधानसभा सीट आती हैं, जिसमें से भारतीय जनता पार्टी को जहां 24 सीट में जीत मिली थी, तो वहीं 4 सीट में कांग्रेस पार्टी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन इस बार विंध्य में कांग्रेस भी विशेष रणनीति के तहत काम कर रही है.

Last Updated : Oct 3, 2023, 8:48 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.