ETV Bharat / state

शहडोल में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय महासचिव का यू टर्न, इस्तीफे के बाद सैकड़ों समर्थकों के साथ कांग्रेस को दिया समर्थन - अशोक उपाध्याय ने कांग्रेस प्रत्याशी को दिया समर्थन

प्रदेश में विधानसभा चुनाव की उल्टी गिनती शुरू हो गई है.मतदान से पहले सभी पार्टियां जोर लगा रही हैं ऐसे में शहडोल में शुक्रवार को बड़ा उलटफेर देखने को मिला. यहां गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय महासचिव अशोक उपाध्याय ने अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ पार्टी से इस्तीफा दे दिया और कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी को समर्थन देकर बीजेपी की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

Gongpa leader resigned
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय महासचिव ने कांग्रेस को दिया समर्थन
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 10, 2023, 9:17 PM IST

शहडोल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के महासंग्राम के बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय महासचिव अशोक उपाध्याय के इस्तीफे से राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है. उनके इस इस्तीफे के साथ ही कई समीकरण भी बिगड़ रहे हैं. शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा की प्रत्याशी उमा धुर्वे का समर्थन भी किया है. इसके बाद अब कहा जा रहा है कि जैतपुर विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और भाजपा को इसका सीधा नुकसान पहुंचेगा और कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है.

ये भी पढ़े:

गोंगपा अब पहले जैसी नहीं रही: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय महासचिव अशोक उपाध्याय का कहना है कि अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पहले जैसी नहीं रह गई है. पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है, पूरी पार्टी में केवल छल कपट इस समय चल रहा है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव में डमी प्रत्याशी को टिकट देकर पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है. इन्हीं सब कारणों के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

बिगड़ेंगे अब कई समीकरण: अशोक उपाध्याय जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं. क्षेत्र में उनके समर्थकों की संख्या भी अच्छी खासी है और अब उनके कांग्रेस को समर्थन दे देने के बाद से जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में न केवल बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं बल्कि गोंडवाना पार्टी के लिए भी अच्छा खासा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

जैतपुर विधानसभा सीट का समीकरण: शहडोल जिले की जैतपुर विधानसभा सीट के समीकरण की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जैतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने 4 बार के विधायक जय सिंह मरावी को टिकट दिया है. बता दें कि जय सिंह मरावी वर्तमान में जयसिंह नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस बार उन्हें जैतपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस की ओर से पिछली बार की प्रत्याशी उमा धुर्वे पर ही भरोसा जताया गया है और दोनों के बीच ही इस विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला देखा जा रहा है.

शहडोल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के महासंग्राम के बीच गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय महासचिव अशोक उपाध्याय के इस्तीफे से राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है. उनके इस इस्तीफे के साथ ही कई समीकरण भी बिगड़ रहे हैं. शहडोल जिले के जैतपुर विधानसभा की प्रत्याशी उमा धुर्वे का समर्थन भी किया है. इसके बाद अब कहा जा रहा है कि जैतपुर विधानसभा में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी और भाजपा को इसका सीधा नुकसान पहुंचेगा और कांग्रेस को इसका फायदा मिल सकता है.

ये भी पढ़े:

गोंगपा अब पहले जैसी नहीं रही: गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के संभागीय महासचिव अशोक उपाध्याय का कहना है कि अब गोंडवाना गणतंत्र पार्टी पहले जैसी नहीं रह गई है. पार्टी में कार्यकर्ताओं की कोई सुनवाई नहीं है, पूरी पार्टी में केवल छल कपट इस समय चल रहा है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी चुनाव में डमी प्रत्याशी को टिकट देकर पार्टी को नुकसान पहुंचा रही है. इन्हीं सब कारणों के चलते उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.

बिगड़ेंगे अब कई समीकरण: अशोक उपाध्याय जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में अच्छी पकड़ रखते हैं. क्षेत्र में उनके समर्थकों की संख्या भी अच्छी खासी है और अब उनके कांग्रेस को समर्थन दे देने के बाद से जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में न केवल बीजेपी की मुश्किलें बढ़ सकती हैं बल्कि गोंडवाना पार्टी के लिए भी अच्छा खासा नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है.

जैतपुर विधानसभा सीट का समीकरण: शहडोल जिले की जैतपुर विधानसभा सीट के समीकरण की बात करें तो यहां बीजेपी और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला है. जैतपुर विधानसभा सीट से बीजेपी ने 4 बार के विधायक जय सिंह मरावी को टिकट दिया है. बता दें कि जय सिंह मरावी वर्तमान में जयसिंह नगर विधानसभा सीट से विधायक हैं और इस बार उन्हें जैतपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है. वहीं कांग्रेस की ओर से पिछली बार की प्रत्याशी उमा धुर्वे पर ही भरोसा जताया गया है और दोनों के बीच ही इस विधानसभा सीट पर सीधा मुकाबला देखा जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.