शहडोल। मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर शंखनाद हो चुका है. चुनावी बिगुल भी बज चुका है. 17 नवंबर को मतदान है. सभी पार्टियों ने अपने प्रत्याशियों के नाम का ऐलान भी कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों ने नामांकन फार्म भी दाखिल कर दिए हैं. शहडोल जिले के तीन विधानसभा सीटों में से जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा सीट के प्रत्याशियों ने सादगी के साथ नामांकन दाखिल किए. प्रत्याशियों का कहना है कि आज शुभ मुहूर्त है. इसीलिए सादगी के साथ नामांकन फार्म दाखिल किया है.
एक दिन बाद भरा नामांकन : पहले उम्मीद जताई जा रही थी कि बुधवार 25 अक्टूबर को भाजपा प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर सकते हैं, लेकिन 26 अक्टूबर को नामांकन फार्म उन्होंने दाखिल किए. इसके पीछे बताया जा रहा है कि आज विशेष शुभ मुहूर्त था. इस वजह से यह नामांकन फार्म उन्होंने आज 26 अक्टूबर को दाखिल किए. जो भी प्रत्याशी नामांकन फार्म भर रहे हैं, वे ज्योतिषाचार्य से शुभ मुहूर्त निकलवा कर भर रहे हैं. इससे पहले शरद कोल आननफानन में अकेले ही आकर अपना नामांकन फार्म दाखिल कर गए, क्योंकि उस दिन विशेष शुभ मुहूर्त था.
ये खबरें भी पढ़ें... |
सीट बदली, प्रत्याशी नहीं : शहडोल जिले में तीन विधानसभा सीट हैं. तीनों विधानसभा सीटों में इस बार भारतीय जनता पार्टी ने कुछ बदलाव नहीं किया है. जयसिंहनगर और जैतपुर विधानसभा सीट में प्रत्याशी तो पुराने ही हैं, बस सीटों की अदला-बदली हुई है. शहडोल जिले में जैतपुर, जयसिंहनगर और ब्यौहारी विधानसभा सीट आती है. ब्यौहारी विधानसभा सीट से विधायक शरद कोल को ही एक बार फिर से भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है. जयसिंहनगर विधानसभा सीट से जैतपुर विधानसभा सीट की विधायक मनीषा सिंह को टिकट दिया गया है तो वहीं जयसिंहनगर के विधायक जय सिंह मरावी को इस बार जैतपुर विधानसभा सीट से टिकट दिया गया है.