ETV Bharat / state

MP Chunav 2023: एमपी कांग्रेस में कमलनाथ के अलावा क्या मुख्यमंत्री के और भी हैं दावेदार, दो दिग्गजों ने कह दी बड़ी बात - सीएम का दावेदार कौन

एमपी में चुनावी सरगर्मियां तेज हैं. कमलनाथ के चेहरे पर कांग्रेस विधानसभा चुनाव लड़ रही है, वहीं शहडोल में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने मुख्यमंत्री के दावेदारों के सवाल पर गोलमलोल जवाब दिया.

controversy over cm face mp congress
एमपी कांग्रेस में कमलनाथ चेहरे पर गोलमाल जवाब
author img

By

Published : Jun 21, 2023, 10:48 PM IST

एमपी कांग्रेस में कमलनाथ चेहरे पर गोलमाल जवाब

शहडोल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं और इसमें शहडोल जिला काफी सुर्खियों में भी है, वजह है कि यहां बड़े-बड़े नेताओं की नजर है. 27 जून को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल के दौरे पर रहेंगे, तो वहीं उससे पहले आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहडोल जिले में आदिवासी सम्मेलन किया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हुए. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में किस तरह से सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और कांग्रेस भी इस बार बड़ी उम्मीद के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसकी लहर है और कांग्रेस मध्य प्रदेश में बाजी मार सकती है, लेकिन एक सवाल पर अभी भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. एक ओर जहां पूरे कांग्रेस की कमान कमलनाथ संभाले हुए हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सीएम पद का दावेदार कौन है इस पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है, अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो कांग्रेस की ओर से सीएम कौन बनेगा इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बड़ी बात कही है.

क्या कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं ?: मध्यप्रदेश कांग्रेस में क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक ओर कमलनाथ जगह-जगह जाकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबसे मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, प्रदेश से कांग्रेस की सरकार गिरी है तभी से कमलनाथ प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार को लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और ज्यादातर लोग अभी भी आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम पद का मजबूत दावेदार मान रहे हैं. कुछ कांग्रेसी तो अभी भी भरे मंच से कमलनाथ को सीएम का दावेदार बता देते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी सीएम पद के दावेदार को लेकर गोलमोल जवाब देते दे रहे हैं, इन नेताओं के ऐसे जवाब इशारा कर रहे हैं कि क्या कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्या कांग्रेस में भी फिर से गुटबाजी सक्रिय हो गई है.

Also Read

शहडोल में कांग्रेस का आदिवासी सम्मेलन : शहडोल जिला मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस ने आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें आदिवासी समाज के कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेश के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हुए. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और कांग्रेस के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, ओमकार सिंह मरकाम और भी कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे. जहां सभी नेताओं ने बारी-बारी से सभा को संबोधित किया और आदिवासी सम्मेलन में आदिवासी कार्यकर्ताओं से अपील की इस बार कांग्रेस को ही सत्ता पर लाना है. नेता प्रतिपक्ष ने जहां अपील की है कि एक बार फिर से कांग्रेस को मौका दिया जाए तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी कांग्रेस को वोट देने की बात कही.

सीएम का दावेदार कौन ?: एक ओर जहां मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार गिरी है. उसके बाद से ही कमलनाथ लगातार मेहनत कर रहे हैं और कई बार तो मंच से कई नेता कह भी देते हैं कि अगर कमलनाथ की सरकार आती है तो कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री का दावेदार भी बता देते हैं, लेकिन बुधवार को शहडोल जिले के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष से जब सवाल किया गया कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो उनकी ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है तो इस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कहते हैं कि "मुख्यमंत्री का दावेदार वही होगा जो विधायक दल चुनेगा." कांग्रेस सरकार आने पर क्या आप भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे ये सवाल जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल से किया गया तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिया और उन्होंने कहा कि "देखिये हमारा सिर्फ एक लक्ष्य है कांग्रेस पार्टी की सरकार बने."

एमपी कांग्रेस में कमलनाथ चेहरे पर गोलमाल जवाब

शहडोल। मध्य प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज हैं और इसमें शहडोल जिला काफी सुर्खियों में भी है, वजह है कि यहां बड़े-बड़े नेताओं की नजर है. 27 जून को जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आदिवासी बाहुल्य जिला शहडोल के दौरे पर रहेंगे, तो वहीं उससे पहले आज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शहडोल जिले में आदिवासी सम्मेलन किया, जिसमें प्रदेश कांग्रेस के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हुए. इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर प्रदेश में किस तरह से सरगर्मियां तेज हो चुकी हैं और कांग्रेस भी इस बार बड़ी उम्मीद के साथ आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी कर रही है.

कांग्रेस को उम्मीद है कि इस बार उसकी लहर है और कांग्रेस मध्य प्रदेश में बाजी मार सकती है, लेकिन एक सवाल पर अभी भी कांग्रेस में सब कुछ ठीक नजर नहीं आ रहा है. एक ओर जहां पूरे कांग्रेस की कमान कमलनाथ संभाले हुए हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस के सीएम पद का दावेदार कौन है इस पर कोई भी स्पष्ट जवाब नहीं दे रहा है, अगर कांग्रेस की सरकार आती है, तो कांग्रेस की ओर से सीएम कौन बनेगा इस सवाल के जवाब में नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह और और पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल ने बड़ी बात कही है.

क्या कांग्रेस में सबकुछ ठीक नहीं ?: मध्यप्रदेश कांग्रेस में क्या सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. एक ओर कमलनाथ जगह-जगह जाकर चुनावी सभाएं कर रहे हैं और फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं. पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जबसे मुख्यमंत्री के पद से हटे हैं, प्रदेश से कांग्रेस की सरकार गिरी है तभी से कमलनाथ प्रदेश में एक बार फिर से कांग्रेस सरकार को लाने के लिए जी तोड़ मेहनत कर रहे हैं और ज्यादातर लोग अभी भी आगामी विधानसभा चुनाव में उन्हें सीएम पद का मजबूत दावेदार मान रहे हैं. कुछ कांग्रेसी तो अभी भी भरे मंच से कमलनाथ को सीएम का दावेदार बता देते हैं. दूसरी ओर कांग्रेस के कुछ नेता अभी भी सीएम पद के दावेदार को लेकर गोलमोल जवाब देते दे रहे हैं, इन नेताओं के ऐसे जवाब इशारा कर रहे हैं कि क्या कांग्रेस में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है. क्या कांग्रेस में भी फिर से गुटबाजी सक्रिय हो गई है.

Also Read

शहडोल में कांग्रेस का आदिवासी सम्मेलन : शहडोल जिला मुख्यालय में बुधवार को कांग्रेस ने आदिवासी सम्मेलन का आयोजन किया था, जिसमें आदिवासी समाज के कई कार्यकर्ता शामिल हुए थे. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए कांग्रेस के प्रदेश के बड़े-बड़े नेता भी शामिल हुए. जिसमें नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल और कांग्रेस के प्रदेश युवा मोर्चा अध्यक्ष विक्रांत भूरिया, ओमकार सिंह मरकाम और भी कई बड़े नेता इस कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे हुए थे. जहां सभी नेताओं ने बारी-बारी से सभा को संबोधित किया और आदिवासी सम्मेलन में आदिवासी कार्यकर्ताओं से अपील की इस बार कांग्रेस को ही सत्ता पर लाना है. नेता प्रतिपक्ष ने जहां अपील की है कि एक बार फिर से कांग्रेस को मौका दिया जाए तो पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने भी कांग्रेस को वोट देने की बात कही.

सीएम का दावेदार कौन ?: एक ओर जहां मध्यप्रदेश में जब से कांग्रेस की सरकार गिरी है. उसके बाद से ही कमलनाथ लगातार मेहनत कर रहे हैं और कई बार तो मंच से कई नेता कह भी देते हैं कि अगर कमलनाथ की सरकार आती है तो कमलनाथ को ही मुख्यमंत्री का दावेदार भी बता देते हैं, लेकिन बुधवार को शहडोल जिले के दौरे पर आए नेता प्रतिपक्ष से जब सवाल किया गया कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो उनकी ओर से मुख्यमंत्री पद का दावेदार कौन है तो इस पर नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह कहते हैं कि "मुख्यमंत्री का दावेदार वही होगा जो विधायक दल चुनेगा." कांग्रेस सरकार आने पर क्या आप भी मुख्यमंत्री पद के दावेदार होंगे ये सवाल जब पूर्व नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह राहुल से किया गया तो उन्होंने भी गोलमोल जवाब दिया और उन्होंने कहा कि "देखिये हमारा सिर्फ एक लक्ष्य है कांग्रेस पार्टी की सरकार बने."

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.