ETV Bharat / state

कमलनाथ भी कर लें जेल जाने की तैयारी... वीडी शर्मा ने 84 के दंगों को लेकर साधा निशाना - कर्नाटक चुनाव रिजल्ट को लेकर कह दी बड़ी बात

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ को आड़े हाथ लेते हुए 84 के दंगों पर कहा है कि "कमलनाथ जेल जाने की तैयारी कर लें". इसके अलावा कर्नाटक चुनाव रिजल्ट को लेकर भी उन्होंने बड़ी बात कही है.

VD Sharma targeted Kamal Nath
वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना
author img

By

Published : May 21, 2023, 10:56 PM IST

Updated : May 22, 2023, 11:22 AM IST

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

शहडोल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. जगह-जगह स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े रहे. सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शहडोल जिला मुख्यालय के मानस भवन पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद मानस भवन में ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने एक बैठक भी की. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है. 84 के दंगों का जिक्र करते हुए उन्हें लेकर बड़ी बात कही है. कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट पर कहा कि "कर्नाटक तो दूर है, गुजराज करीब है."

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कमलनाथ पर निशाना: शहडोल दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. 84 के दंगों का जिक्र करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि "84 का दंगा इस देश पर कलंक है, हजारों सिख भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गई, सज्जन कुमार कांग्रेस के नेता मात्र नहीं है, ये गुंडे और अपराधी थे. आज जेल के अंदर सड़ रहे हैं, जगदीश टाइटलर जो कमलनाथ के मित्र हैं, आज उनकी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. ये भी जेल जाएंगे और तीसरे संदिग्ध मित्र व एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रडार पर हैं, वह भी सस्पेक्टेड हैं. 84 के दंगों की योजना में रकाबगंज के गुरुद्वारे में हत्या हुई. उनके ऊपर आरोप है, यह हम नहीं कह रहे यह कमीशन कह रहा है और जांच के दायरे में हैं. जल्द ही जैसे जगदीश टाइटलर गए सज्जन कुमार गए आप भी तैयारी करिए."

  1. मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
  2. BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं
  3. वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- सिख दंगे की चार्जशीट में कमलनाथ का नाम, 2 जा चुके जेल अब तीसरे का नंबर

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट पर बोले: मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अभी हाल ही में आये कर्नाटक चुनाव रिजल्ट को लेकर बात कही है. उन्होंने कहा कि "यह मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का गढ़ है, ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गरीब कल्याण की योजनाओं का गढ़ है. विकास का मॉडल है, कर्नाटक तो बहुत दूर है, गुजरात बहुत करीब है. मध्य प्रदेश से लगा हुआ गुजरात है, मध्य प्रदेश से लगा हुआ उत्तर प्रदेश है, गुजरात में 182 में से 156 जीते हैं और उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव में इतिहास बनाया है, मध्यप्रदेश में भी इतिहास बनेगा."

वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर साधा निशाना

शहडोल। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रविवार को शहडोल जिले के दौरे पर रहे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. जगह-जगह स्वागत के लिए बीजेपी के कार्यकर्ता खड़े रहे. सबसे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा शहडोल जिला मुख्यालय के मानस भवन पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी के जिला कार्यसमिति की बैठक में हिस्सा लिया. इसके बाद मानस भवन में ही बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उन्होंने एक बैठक भी की. इसके अलावा उन्होंने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कमलनाथ पर निशाना साधा है. 84 के दंगों का जिक्र करते हुए उन्हें लेकर बड़ी बात कही है. कर्नाटक चुनाव के रिजल्ट पर कहा कि "कर्नाटक तो दूर है, गुजराज करीब है."

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का कमलनाथ पर निशाना: शहडोल दौरे पर पहुंचे बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कमलनाथ पर जमकर निशाना साधा है. 84 के दंगों का जिक्र करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा है कि "84 का दंगा इस देश पर कलंक है, हजारों सिख भाइयों की नृशंस हत्या कर दी गई, सज्जन कुमार कांग्रेस के नेता मात्र नहीं है, ये गुंडे और अपराधी थे. आज जेल के अंदर सड़ रहे हैं, जगदीश टाइटलर जो कमलनाथ के मित्र हैं, आज उनकी सीबीआई ने चार्जशीट दाखिल कर दी है. ये भी जेल जाएंगे और तीसरे संदिग्ध मित्र व एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ भी रडार पर हैं, वह भी सस्पेक्टेड हैं. 84 के दंगों की योजना में रकाबगंज के गुरुद्वारे में हत्या हुई. उनके ऊपर आरोप है, यह हम नहीं कह रहे यह कमीशन कह रहा है और जांच के दायरे में हैं. जल्द ही जैसे जगदीश टाइटलर गए सज्जन कुमार गए आप भी तैयारी करिए."

  1. मंत्री सारंग का चुनावी वार, पूर्व CM को बताया सिख दंगो का आरोपी, पूछा-कमलनाथ के नेतृत्व में कांग्रेस लड़ेगी चुनाव
  2. BJP को बड़ा झटका! पूर्व सांसद की पत्नी ने थामा कांग्रेस का हाथ, कमलनाथ बोले-आप कांग्रेस से नहीं, सच्चाई से जुड़े हैं
  3. वीडी शर्मा का बड़ा बयान, बोले- सिख दंगे की चार्जशीट में कमलनाथ का नाम, 2 जा चुके जेल अब तीसरे का नंबर

कर्नाटक चुनाव रिजल्ट पर बोले: मध्यप्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने अभी हाल ही में आये कर्नाटक चुनाव रिजल्ट को लेकर बात कही है. उन्होंने कहा कि "यह मध्य प्रदेश भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं का गढ़ है, ये प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री के गरीब कल्याण की योजनाओं का गढ़ है. विकास का मॉडल है, कर्नाटक तो बहुत दूर है, गुजरात बहुत करीब है. मध्य प्रदेश से लगा हुआ गुजरात है, मध्य प्रदेश से लगा हुआ उत्तर प्रदेश है, गुजरात में 182 में से 156 जीते हैं और उत्तर प्रदेश में नगर निकाय के चुनाव में इतिहास बनाया है, मध्यप्रदेश में भी इतिहास बनेगा."

Last Updated : May 22, 2023, 11:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.