ETV Bharat / state

MP Assembly Election 2023: पीएम मोदी का शहडोल दौरा, जानिए कितने लोगों के आने की उम्मीद, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम - पीएम मोदी का एमपी दौरा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून को एमपी के शहडोल दौरे पर हैं. पीएम मोदी के आगमन को लेकर तैयारियां जोरो-शोरों पर चल रही है. सुरक्षा को लेकर सारे एहतियात बरते जा रहे हैं.

MP Assembly Election 2023
पीएम मोदी के आगमन की तैयारी
author img

By

Published : Jun 23, 2023, 10:56 PM IST

पीएम मोदी के आगमन की तैयारी

शहडोल। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही है. शहडोल जिले के लालपुर मैदान पर जहां पीएम मोदी की जनसभा होनी है, वहां की तैयारी में किसी तरह की कोई कोर कसर न हो उसे लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं, काम भी काफी तेजी के साथ चल रहा है, तो वहीं पकरिया गांव में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजन करेंगे और लोगों से चर्चा करेंगे. वहां भी तैयारियां तेजी के साथ चल रही है. लगातार प्रशासनिक अधिकारी वहां दौरे कर रहे हैं. जिससे पीएम मोदी की तैयारी में कोई कसर ना रह जाए.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: शहडोल जोन एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है. इसमें जो बल है, पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिया गया है. यहां से जो डिमांड गई है, वो साढ़े तीन हजार के आसपास है. उसी के अनुरूप लगभग तीन साढे़ हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. उसी में करीब 30-40 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस पूरे व्यवस्था में सभी अपना- अपना योगदान दे रहे हैं. एजेंसी में प्रमुख रूप से एसपीजी, आईबी और इसके साथ ही हमारा जो स्थानीय पुलिस मुख्यालय का इंटेलिजेंस है, वो है.

MP Assembly Election 2023
पीएम मोदी के आगमन की तैयारी

करीब दो लाख पहुंचेंगे: सभी लोग पूरी मुस्तैदी से अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित कर रहे हैं और व्यवस्था बनाए हुए हैं. हम सिक्योरिटी में ब्लू बुक के हिसाब से पूरी व्यवस्था बनाए हुए हैं. चाहे सिक्योरिटी के लिए फिर हेलीपैड हो, सभा स्थल हो, या फिर पकरिया गांव का यह स्थल हो, एडीजीपी ने आगे कहा कि मुझे आशा है कि यहां दो लाख के करीब लोग अपनी मर्जी से सभा स्थल में पहुंचेंगे. उसके लिए माकूल व्यवस्था की जा रही है. जिससे किसी को कोई दिक्कत ना हो, हम उम्मीद करते हैं कि जिस काम में जो अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं, वो इसी तरह निष्ठा पूर्वक काम करते रहेंगे.

सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की तैयारी: पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम की तैयारी चल रही है. लालपुर मैदान से जहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां से पकरिया गांव तक सड़क किनारे खंभे गाड़ने का काम चल रहा है. लगभग 5 से 6 किलोमीटर लंबाई में सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग की भी तैयारी चल रही है. जहां पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस स्थिति में लालपुर मैदान पर 5 ड्रोन तैयार किए जा रहे हैं. गुरुवार को मंच के आसपास सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मंच के पीछे हेलीपैड तैयार करने का काम भी तेजी के साथ चल रहा है.

MP Assembly Election 2023
शहडोल सुरक्षा व्यवस्था

यहां पढ़ें...

ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे के मद्देनजर कलेक्टर वंदना वैद्य ने लालपुर और पकरिया में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही तैयारियों को लेकर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपा गए हैं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी लगातार पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं.

रानी दुर्गावती जनजातीय यात्रा का आरंभ: गौरतलब है कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. जिसे लेकर शहडोल जिला सुर्खियों में तो बना ही हुआ है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव यात्रा के समापन समारोह में शहडोल में रानी दुर्गावती को श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे, क्योंकि 22 जून से जो रानी दुर्गावती जनजातीय गौरव यात्रा आरंभ की गई है. उसका समापन शहडोल में ही 27 जून को किया जाएगा.

पीएम मोदी के आगमन की तैयारी

शहडोल। 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर आ रहे हैं. जिसकी तैयारियां काफी तेजी के साथ चल रही है. शहडोल जिले के लालपुर मैदान पर जहां पीएम मोदी की जनसभा होनी है, वहां की तैयारी में किसी तरह की कोई कोर कसर न हो उसे लेकर लगातार प्रशासनिक अधिकारी नजर बनाए हुए हैं, काम भी काफी तेजी के साथ चल रहा है, तो वहीं पकरिया गांव में जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भोजन करेंगे और लोगों से चर्चा करेंगे. वहां भी तैयारियां तेजी के साथ चल रही है. लगातार प्रशासनिक अधिकारी वहां दौरे कर रहे हैं. जिससे पीएम मोदी की तैयारी में कोई कसर ना रह जाए.

सुरक्षा के कड़े इंतजाम: शहडोल जोन एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर तैयारियां तेजी से चल रही है. इसमें जो बल है, पुलिस मुख्यालय के द्वारा दिया गया है. यहां से जो डिमांड गई है, वो साढ़े तीन हजार के आसपास है. उसी के अनुरूप लगभग तीन साढे़ हजार से ज्यादा जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए जाएंगे. उसी में करीब 30-40 वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे. इस पूरे व्यवस्था में सभी अपना- अपना योगदान दे रहे हैं. एजेंसी में प्रमुख रूप से एसपीजी, आईबी और इसके साथ ही हमारा जो स्थानीय पुलिस मुख्यालय का इंटेलिजेंस है, वो है.

MP Assembly Election 2023
पीएम मोदी के आगमन की तैयारी

करीब दो लाख पहुंचेंगे: सभी लोग पूरी मुस्तैदी से अपनी-अपनी ड्यूटी संपादित कर रहे हैं और व्यवस्था बनाए हुए हैं. हम सिक्योरिटी में ब्लू बुक के हिसाब से पूरी व्यवस्था बनाए हुए हैं. चाहे सिक्योरिटी के लिए फिर हेलीपैड हो, सभा स्थल हो, या फिर पकरिया गांव का यह स्थल हो, एडीजीपी ने आगे कहा कि मुझे आशा है कि यहां दो लाख के करीब लोग अपनी मर्जी से सभा स्थल में पहुंचेंगे. उसके लिए माकूल व्यवस्था की जा रही है. जिससे किसी को कोई दिक्कत ना हो, हम उम्मीद करते हैं कि जिस काम में जो अधिकारी कर्मचारी लगे हुए हैं, वो इसी तरह निष्ठा पूर्वक काम करते रहेंगे.

सड़क के दोनों ओर बैरिकेडिंग की तैयारी: पीएम के आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम की तैयारी चल रही है. लालपुर मैदान से जहां प्रधानमंत्री जनसभा को संबोधित करेंगे, वहां से पकरिया गांव तक सड़क किनारे खंभे गाड़ने का काम चल रहा है. लगभग 5 से 6 किलोमीटर लंबाई में सड़क के दोनों और बैरिकेडिंग की भी तैयारी चल रही है. जहां पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे. पीएम को सुनने के लिए लाखों की संख्या में लोग पहुंचेंगे. इस स्थिति में लालपुर मैदान पर 5 ड्रोन तैयार किए जा रहे हैं. गुरुवार को मंच के आसपास सुरक्षा के लिए सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. मंच के पीछे हेलीपैड तैयार करने का काम भी तेजी के साथ चल रहा है.

MP Assembly Election 2023
शहडोल सुरक्षा व्यवस्था

यहां पढ़ें...

ड्रोन उड़ाने पर लगा प्रतिबंध: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के शहडोल दौरे के मद्देनजर कलेक्टर वंदना वैद्य ने लालपुर और पकरिया में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. साथ ही तैयारियों को लेकर नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारियों को दायित्व सौंपा गए हैं. जिले के प्रशासनिक अधिकारी लगातार पीएम मोदी की तैयारियों का जायजा भी ले रहे हैं.

रानी दुर्गावती जनजातीय यात्रा का आरंभ: गौरतलब है कि 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहडोल जिले के दौरे पर रहेंगे. जिसे लेकर शहडोल जिला सुर्खियों में तो बना ही हुआ है. यहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जनजातीय गौरव यात्रा के समापन समारोह में शहडोल में रानी दुर्गावती को श्रद्धासुमन भी अर्पित करेंगे, क्योंकि 22 जून से जो रानी दुर्गावती जनजातीय गौरव यात्रा आरंभ की गई है. उसका समापन शहडोल में ही 27 जून को किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.