शहडोल। मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां काफी तेज होती जा रही हैं. कांग्रेस हो या फिर भारतीय जनता पार्टी सभी अपने-अपने तरीके से जनता को लुभाने में लगे हुए हैं. बीजेपी ने अभी हाल ही में "जन आशीर्वाद यात्रा" निकाली, तो वहीं अब कांग्रेस "जन आक्रोश यात्रा" निकाल रही है. कांग्रेस की ये जन आक्रोश यात्रा शहडोल के जैतपुर विधानसभा क्षेत्र में पहुंची. इस यात्रा का नेतृत्व कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कर रहे हैं. कांग्रेस के इस जन आक्रोश यात्रा में कितना समर्थन कांग्रेस को मिल रहा है. पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल अभी हाल ही में कांग्रेस वर्किंग कमेटी (CWC) के सदस्य बनाए गए हैं. कमलनाथ की उम्र पर बीजेपी द्वारा तंज और कई सवालों के जवाब पूर्व मंत्री ने ईटीवी भारत के संवाददाता अखिलेश शुक्ला से बातचीत में दिए.
सवाल- जन आक्रोश यात्रा को कितना समर्थन मिल रहा है?
जवाब- कांग्रेस के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल कहते हैं कि जन आक्रोश यात्रा को पूरा समर्थन मिल रहा है. रात को 12 बजे से दो बजे तक लोग सड़कों पर यात्रा का इंतजार करते बैठे रहते हैं. इसी से अंदाजा लगा लीजिए प्रदेश की जनता मध्य प्रदेश में भाजपा सरकार का अंत चाहती है. कांग्रेस पार्टी की सरकार चाहती है. जनता के अंदर भाजपा सरकार को लेकर भारी आक्रोश है, महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, बीजेपी के कुशासन को लेकर मध्य मध्य प्रदेश की जनता में काफी नाराजगी है.
सवाल- विंध्य में कभी कांग्रेस का बोलबाला था, लेकिन पिछले कुछ पंचवर्षीय से बीजेपी का गढ़ बन गया, क्या कांग्रेस के लिए बड़ी चुनौती है?
जवाब- इस बार आप रिजल्ट देखिएगा, कोई किसी का गढ़ नहीं होता है, कुछ विसंगतिया रही होंगी. कुछ झूठे प्रलोभन रहे होंगे. जिससे भाजपा ने वोट का हरण किया था, लेकिन इस बार बदलाव नजर आएगा और विंध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश की सारी सीटें हम जीतेंगे.
सवाल- कमलनाथ के उम्र को लेकर भाजपा के नेता तंज कस रहे हैं इसे लेकर क्या कहेंगे?
जवाब- देखिए कमलनाथ जी अभी चिर युवा हैं और भाजपा के जितने नए-नए कम उम्र के नेता अपने आप को नौजवान समझते हैं. उनसे ज्यादा कमलनाथ काम करते हैं. भाजपा नेताओं की सोच जहां खत्म होती है, वहां से कमलनाथ की सोच शुरू होती है. जमीनी नेता हैं, प्रदेश की जनता कमलनाथ पर पूरा विश्वास कर रही है. उनके नेतृत्व में चुनाव होगा और प्रदेश का विकास होगा.
सवाल- CWC सदस्य बनने के बाद ये चर्चा जोरों पर है कि कहीं न कहीं आपका कद विंध्य में बढ़ रहा है, इसे लेकर क्या कहेंगे ?
जवाब- ये पार्टी का काम है, पार्टी के हमारे नेता राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, राहुल गांधी और सोनिया, उनका काम है कि किसको क्या महत्व देना है. किसे कितनी जिम्मेदारी देनी है. हमारा काम है कि पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में पार्टी की मजबूती के लिए पार्टी के रीति नीति सिद्धांत पर चलकर पार्टी और संगठन को मजबूत करना. प्रदेश और देश की जनता को न्याय दिलाना.