शहडोल। मंत्री ओमकार सिंह मरकाम आज जिले का दौरा किये, सबसे पहले जयसिंहनगर पहुंचकर उन्होंने महाविद्यालय के पास कन्या छात्रावास का शुभारंभ किया. इसके बाद महाविद्यालय के वार्षिक स्नेह सम्मेलन में हिस्सा लिया.
वार्षिक उत्सव के कार्यक्रम में पहुंचे विमुक्त घुम्मकड़ एवं अर्ध घुमक्कड़ जनजाति कल्याण विभाग और शहडोल जिले के प्रभारी मंत्री ओमकार सिंह मरकाम बच्चों को संबोधित करते हुए शिक्षक के रोल में आ गए और बच्चों से विद्यार्थियों में पाये जाने वाले पांच लक्षणों के बारे में पूछ लिया. कुछ देर बाद कुछ बच्चे जवाब देने भी पहुंचे. उसके बाद मंत्री ने खुद विद्यार्थियों के पांच गुणों को बताया.
मंत्री ने विद्यार्थी गुणों को बताते हुए कहा कि विद्यार्थी के पांच गुण होते हैं, काक चेष्टा वकोध्यान् स्वाननिद्रा तथैवच, अल्पहारी गृहस्थत्यागी विद्यार्थी पंच लक्षणम्. साथ ही उन्होंने इसमें 6वां लक्षण भी जोड़ दिया और छठवां लक्षण नशा त्यागी बताया.