शहडोल। जिले के देवगांव में जन अभियान परिषद समिति ने गांव में घूमकर कोरोना को लेकर ग्रामवासियों को जागरुक करने का काम शुरू किया है. वही इस समिति में गांव के नवयुवकों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. वही समाज सेवी संस्था के लिये गौरव की बात हैं कि आज गांव के नव युवक अपने देश के प्रति जागरूक और महामारी से लड़ने को तैयार हैं.
![Members of Jan Abhiyan Parishad in Shahdol made people aware of Corona](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/7190627_930_7190627_1589435747370.png)
देवगांव विकासखंड ब्यौहारी मे जन अभियान परिषद शहडोल के अध्यक्ष भैया लाल पाल और सदस्य माधुरी तिवारी और गौरव चतुर्वेदी द्वारा गांव में भ्रमण के दौरान ग्रामवासियों को हाथ धुलाई के महत्व को समझाते हुए कोरोना के संबंध मे जागरूक किया गया. साथ ही एक दिन पूर्व महाराष्ट्र से पलायन कर वापस गांव आये एक परिवार के 3 लोगों की स्वास्थ्य जांच डॉ अजीत पटेल से कराया गया. साथ ही हाथों को साबून से धुलाकर समिति के सदस्यों द्वारा मास्क भी उपलब्ध कराया गया. जांच के बाद इन्हें होम क्वॉरेंटाइन कराया गया है.