शहडोल। अगर आप ट्रेन से सफर करते हैं और 11 से 16 जनवरी के बीच शहडोल, अनूपपुर, उमरिया रूट पर सफर करने वाले हैं तो यह खबर आपके लिए ही है क्योंकि इस दौरान इस रूट की कई ट्रेनें रद्द (Passengers Please Attention) रहेंगी. बिलासपुर मंडल के जैतहरी छुलहा सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी का कार्य प्रगति पर है, जिसके चलते कई यात्री गाड़ियों का परिचालन प्रभावित रहेगा.
इस रूट की कई ट्रेनें रहेंगी रद्द
बिलासपुर रेल मंडल ने जानकारी दी है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अंतर्गत आने वाले जैतहरी छुलहा सेक्शन को तीसरी लाइन से जोड़ने का कार्य किया जाएगा, यह कार्य 11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक किया जाएगा, जिसके चलते इस रूट की कुछ यात्री गाड़ियों का परिचालन (many passenger trains canceled due to work progress) प्रभावित रहेगा. रेल विभाग ने जो जानकारी दी है उसके मुताबिक प्रभावित होने वाली गाड़ियों की जानकारी इस प्रकार है.
इस रूट की ये गाड़ियां रहेंगी रद्द
- 12 जनवरी 2022 को रानी कमलावती (हबीबगंज) स्टेशन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22169 रानी कमलावती हबीबगंज संतरागाछी एक्सप्रेस रद्द.
- 13 जनवरी 2022 को संतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22170 संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द.
- 15 जनवरी 2022 को उदयपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20971 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस रद्द.
- 16 जनवरी 2022 को शालीमार से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20972 शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस रद्द.
- 11 जनवरी 2022 से 16 जनवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द.
- 10 जनवरी 2022 से 15 जनवरी 2022 तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द.
- 11 और 16 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द.
- 12 और 17 जनवरी को कानपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द.
- 13 जनवरी 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द.
- 16 जनवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द.
- 11 और 14 जनवरी को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द.
- 12 और 15 जनवरी को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 22868 निजामुद्दीन दुर्ग एक्सप्रेस रद्द.
- 12 और 14 जनवरी 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द.
- 14 और 16 जनवरी को नौतनवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द.
- 9 और 16 जनवरी 2022 को बीकानेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस रद्द.
- 12 और 19 जनवरी 2022 को पूरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस रद्द.
- 11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर रीवा एक्सप्रेस रद्द.
- 10 जनवरी से 15 जनवरी 2022 तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द.
- 11 जनवरी से 16 जनवरी 2022 तक गाड़ी संख्या 08740/08739 बिलासपुर-शहडोल-बिलासपुर मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द.
यह सभी ट्रेनें शहडोल, अनूपपुर, उमरिया रूट से होकर गुजरती हैं और इन ट्रेनों से यहां से कई यात्री हर दिन ट्रेन में सफर करते हैं. ऐसे में इन ट्रेनों के रद्द होने की वजह से यहां से सफर करने वाले यात्रियों को भी असुविधा हो सकती है.