ETV Bharat / state

बचपन में था कहानी लिखने का शौक, आज लिख रहे हैं बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्मों की स्क्रिप्ट - रक्त भूमि

शहडोल के रहने वाले मनोज पांडे ने मायानगरी में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है. वे भोजपुरी और बॉलीवुड की कई फिल्मों में बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम कर रहे हैं.

Today are writing scripts for Bollywood and Bhojpuri films in shahdol
लेखक मनोज पांडे
author img

By

Published : Feb 8, 2020, 1:10 PM IST

Updated : Feb 8, 2020, 3:11 PM IST

शहडोल। जिले के मनोड पांडेय ने भोजपुरी और बॉलीवुड सिनेमा में अपने टैलेंट को साबित किया है. इन्होंने शहडोल जैसी छोटी सी जगह से निकलकर मायानगरी में अपना लोहा मनवाया है. मनोज फिल्मों में बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम करते हैं. वे भोजपुरी और बॉलीवुड की कई फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग कर चुके हैं. इन दिनों वे अपनी जन्मभूमि आए हुए हैं, जहां ETV BHARAT ने उनसे बात की. आज वे लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.

पटकथा लेखक मनोज पांडे

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मनोज के साथ, जो स्कूल के समय से ही कहानियां लिखते थे. उनका ख्वाब था फिल्मों में लेखन का, फिर क्या था.. उन्होंने अपने सपनों को पंख लगाने के लिए रुख किया मायानगरी मुंबई का. यहां उन्होंने काफी संघर्ष किया और लिखने की रुचि ने ही उन्हें अपना मकाम दिलाया. ये मनोज के संघर्षों का ही परिणाम है कि इनकी लिखी कहानियों पर लगातार फिल्में बन रही हैं.

मनोज की मातृभाषा भोजपुरी है, जिसके चलते उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की. उन्होंने अब तक लगभग 25 फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग की है, जिसमें रवि किशन स्टारर फिल्म रक्तभूमि, खेसारी लाल स्टारर मेरी दबंग सरकार भी शामिल है. वहीं मनोज की लिखी चार फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं और यह यात्रा अनवरत चल रही है.

भोजपुरी में अपना सिक्का जमा चुके मनोज ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी है, जिसमें बिल्लू उस्ताद उनकी पहली फिल्म थी, जो बाल आतंकवाद पर आधारित थी. इसके साथ ही तीन और प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है.

मनोज ने शहडोल जैसे छोटे शहर से निकलकर फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. इससे न केवल क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है, बल्कि कई युवाओं को इससे प्रेरणा भी मिली है, जो छोटे शहर से होने के कारण अपने सपनों को दफ्न कर देते हैं.

शहडोल। जिले के मनोड पांडेय ने भोजपुरी और बॉलीवुड सिनेमा में अपने टैलेंट को साबित किया है. इन्होंने शहडोल जैसी छोटी सी जगह से निकलकर मायानगरी में अपना लोहा मनवाया है. मनोज फिल्मों में बतौर स्क्रिप्ट राइटर काम करते हैं. वे भोजपुरी और बॉलीवुड की कई फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग कर चुके हैं. इन दिनों वे अपनी जन्मभूमि आए हुए हैं, जहां ETV BHARAT ने उनसे बात की. आज वे लोगों के लिए प्रेरणा बन चुके हैं.

पटकथा लेखक मनोज पांडे

कहते हैं कि पूत के पांव पालने में ही दिखने लगते हैं. ऐसा ही कुछ हुआ मनोज के साथ, जो स्कूल के समय से ही कहानियां लिखते थे. उनका ख्वाब था फिल्मों में लेखन का, फिर क्या था.. उन्होंने अपने सपनों को पंख लगाने के लिए रुख किया मायानगरी मुंबई का. यहां उन्होंने काफी संघर्ष किया और लिखने की रुचि ने ही उन्हें अपना मकाम दिलाया. ये मनोज के संघर्षों का ही परिणाम है कि इनकी लिखी कहानियों पर लगातार फिल्में बन रही हैं.

मनोज की मातृभाषा भोजपुरी है, जिसके चलते उन्होंने अपने करियर की शुरुआत भोजपुरी फिल्मों से की. उन्होंने अब तक लगभग 25 फिल्मों में स्क्रिप्ट राइटिंग की है, जिसमें रवि किशन स्टारर फिल्म रक्तभूमि, खेसारी लाल स्टारर मेरी दबंग सरकार भी शामिल है. वहीं मनोज की लिखी चार फिल्में इसी साल रिलीज होने वाली हैं और यह यात्रा अनवरत चल रही है.

भोजपुरी में अपना सिक्का जमा चुके मनोज ने बॉलीवुड फिल्मों के लिए भी स्क्रिप्ट लिखी है, जिसमें बिल्लू उस्ताद उनकी पहली फिल्म थी, जो बाल आतंकवाद पर आधारित थी. इसके साथ ही तीन और प्रोजेक्ट पर भी काम चल रहा है.

मनोज ने शहडोल जैसे छोटे शहर से निकलकर फिल्म जगत में अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया है. इससे न केवल क्षेत्र का नाम रोशन हुआ है, बल्कि कई युवाओं को इससे प्रेरणा भी मिली है, जो छोटे शहर से होने के कारण अपने सपनों को दफ्न कर देते हैं.

Intro:Note_ जिनका इंटरव्यू है उनका नाम है मनोज पांडे, भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के लिए करते हैं स्क्रिप्ट राइटिंग, इनकी लिखी कई फ़िल्म रिलीज हो चुकी हैं।

कहानी लिखने का था शौक, बन गए फिल्मों के स्क्रिप्ट राइटर, लिख चुके हैं कई बॉलीवुड और भोजपुरी फिल्में

शहडोल- जिला भले ही छोटा है लेकिन यहां प्रतिभाएं बड़ी बड़ी हैं, आज हमने बात की है एक ऐसे स्टार से जो कभी इस छोटे से जिले से निकलकर मुंबई मायानगरी में अपना करियर बनाने गए थे फिल्मों में बतौर स्क्रिप्ट राइटर और आज इन्हें फिल्मों के लिए कहानियां लिखने में है महारत हासिल, भोजपुरी और बॉलीवुड कई फिल्मों में कर चुके हैं स्क्रिप्ट राइटिंग। इनका नाम है मनोज पांडेय जो इन दिनों भोजपुरी और बॉलीवुड फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखते हैं और अभी कुछ दिन के लिए अपने गृह नगर शहडोल आये हुए हैं।



Body:संघर्ष के आगे जीत मिलती है

मनोज पांडे कहते हैं कि उन्होंने आज से कई साल पहले स्कूल टाइम से ही सोच रखा था कि उन्हें फिल्मों के लिए कहानियां लिखनी हैं फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट राइटर बनना है। और उन्होंने बिना कुछ सोचे बिना किसी की कुछ सुने मुंबई पहुंच गए उन्हें राइटिंग का शौक था लोग कहते थे कि मुम्बई में बहुत सारे लोग हैं मौका मिलना ही मुश्किल है लेकिन उन्होंने किसी की नहीं सुनी संघर्ष किया और आज उसका नतीजा है कि भोजपुरी और बॉलीवुड के लिए कई फिल्में लिख चुके हैं और लगातार नई कहानियां लिखते जा रहे हैं और उसमें फिल्में बनती जा रही हैं।

भोजपुरी और बॉलीवुड में कई फिल्में हो चुकी हैं रिलीज

मनोज पांडे कहते हैं मैंने शुरुआत भोजपूरी फिल्मों से की थी क्योंकि मेरी मदर टन्ग भोजपुरी है, और भोजपुरी में मेरी करीब 25 फ़िल्म रीलीज हो चुकी हैं और 4 फिल्में इस साल रिलीज होने को तैयार हैं, और अभी दो तीन फिल्मों की शूटिंग भी चल रही है और आगे अभी और भी हैं।

बिग बजट फ़िल्म है रक्त भूमि जिसमें रवि किशन जी मुख्य भूमिका में थे, दूसरी फ़िल्म थी मेरी दबंग सरकार जिसमें हमारे यहां के सुपर स्टार केशारी लाल जी उनके साथ बनाई थी बिग बजट फिल्में थी और ऐसी बहुत सारी फिल्में बनाई थीं।

और बॉलीवुड की बात करें तो बॉलीवुड में मेरी रिलीज फ़िल्म है बिल्लू उस्ताद, बिल्लूस्ताद जो मूवी थी वो बॉलीवुड की फर्स्ट मूवी थी जो चाइल्ड टेरेरिज्म में बनी थी यानी कि बाल आतंकवाद। इसमें स्टारकास्ट भी अच्छा था।

अभी बॉलीवुड में अभी मेरे दो तीन प्रोजेक्ट हैं जो यूनिक हैं अभी बॉलीवुड में कॉन्सेट ही चल रहा है ऐसी ही कुछ फिल्मों का मेरा लाइनअप चल रहा हैं।




Conclusion:रही बात भोजपुरी की तो भोजपुरी मेरी लगतार चल रही है
अभी इस साल जो भोजपुरी की फिल्में रिलीज होने वाली हैं वो हैं बबली की बारात, तेरे संग यारा, और जलाकर राख कर दूंगा इसके अलावा एक दो फिल्में और हैं अभी मेरी एक फ़िल्म कि शूटिंग जौनपुर में वंश की शूटिंग चल रही हैं ।
Last Updated : Feb 8, 2020, 3:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.