ETV Bharat / state

3 शिकारी गिरफ्तार, बिजली का तार बरामद

शहडोल के बुढार वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आधी रात में जंगली जानवरों का शिकार करने के फिराक घूम रहे शिकारियों को वन विभाग टीम ने धर दबोचा.

Forest Department caught poachers
3 शिकारी गिरफ्तार
author img

By

Published : Dec 9, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Dec 9, 2019, 1:52 PM IST

शहडोल। जिले के बुढार वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आधी रात में जंगली जानवरों का शिकार करने की फिराक में घूम रहे शिकारियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा. बुढार वनपरिक्षेत्र के कोदवार बीट में आने वाले इलाके में कुछ शिकारी आधी रात को घूम रहे थे. उन्होंने 11 केवी की तार जानवरों के शिकार के लिए बिछाई थी और झाड़ियों के पीछे छिप गए थे.

3 शिकारी गिरफ्तार

इस दौरान वन विभाग की टीम वहां पहुंची और शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

शहडोल। जिले के बुढार वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आधी रात में जंगली जानवरों का शिकार करने की फिराक में घूम रहे शिकारियों को वन विभाग की टीम ने धर दबोचा. बुढार वनपरिक्षेत्र के कोदवार बीट में आने वाले इलाके में कुछ शिकारी आधी रात को घूम रहे थे. उन्होंने 11 केवी की तार जानवरों के शिकार के लिए बिछाई थी और झाड़ियों के पीछे छिप गए थे.

3 शिकारी गिरफ्तार

इस दौरान वन विभाग की टीम वहां पहुंची और शिकारियों को गिरफ्तार कर लिया.

Intro:वनविभाग की बड़ी कार्रवाई, आधीरात में शिकार के फिराक में थे शिकारी, कुछ इस अंदाज में पकड़ा

शहडोल- बुढार वन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है जहां आधी रात में शिकारी जंगली जानवरों के शिकार के फिराक में थे उन्हें वनविभाग की टीम ने धरदबोचा है।

Body:पूरी घटना

करंट लगाकर जंगली जानवरों का शिकार करने की बात अक्सर सुनने को मिलती रही हैं, एक बार फिर से बुढार वनपरिक्षेत्र के कोदवार बीट अंतर्गत कक्ष क्रमांक पी 810 कुछ दूरी में राजस्व क्षेत्र में कुछ शिकारी आधी रात में शिकार के फिराक में थे, ये शिकारी जी आई तार से 11 केवी लाइन की तार बिछाकर झाड़ियों के पीछे छिप गए थे, और जंगली सुअर, हिरण जंगली जानवरों के फंसने का इंतज़ार कर रहे थे, तभी वनविभाग की टीम गश्ती के दौरान वहां पहुंची और उन्हें इस बात की भनक लग गई कि शिकारी वहां छिपे हुए हैं, तुरंत ही वन विभाग की टीम वहां पहुंची, और शिकारियों को धरदबोचा।

पकड़े गए आरोपियों में तीन आरोपियों को तो मौके पर ही वनविभाग की टीम ने पकड़ लिया और एक शिकारी वहां से भागने में कामयाब रहा।

यह विशेष गश्ती अभियान राहुल मिश्रा उपवनमंडलाधिकारी जैतपुर के निर्देश में रेंजर एन के शर्मा, डिप्टी रेंजर एनपी मिश्रा, बीट गार्ड हरेंद्र, आशीष शुक्ला, सुधाकर जायसवाल, अनिल वर्मा मौके पर मौजूद रहे।

Conclusion:गौरतलब है कि शहडोल जिले में जीआई तार लगाकर अक्सर शिकारी करंट के जरिये जंगली जानवरों का शिकार करने की कोशिश करते हैं, वनविभाग के इस मुस्तैदी के बाद उम्मीद है कि शिकारियों के हौसले पस्त होंगे।
Last Updated : Dec 9, 2019, 1:52 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.