शहडोल/छिंडवाड़ा। एमपी वासियों को एकबार फिर सर्दी का सितम झेलना पड़ रहा है. प्रदेश के कई जिलों में पिछले 4 दिनों से लगातार बारिश हो रही है, जिससे मौसम का हाल बेहाल हो गया है. पश्चिमी विक्षोभ के असर से शहडोल में हो रही झमाझम बारिश के चलते शहर के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि हुई. इस वजह से हाड़कंपाने वाली ठंड से लोग परेशान हैं. सुबह से ही छाये घने कोहरे के कारण पूरा शहर अंधकार में डूब गया है. आलम यह रहा कि 10 मीटर की दूरी तक कुछ भी नजर नहीं आ रहा है और लगातार कोहरा गिर रहा है. सड़कों पर गाड़ियों और पटरियों पर ट्रेनों की रफ्तार थम सी गयी है.
कोहरे से सड़क पर पसरा सन्नाटा
कोहरे के कारण सड़कों पर सुबह नौ बजे तक सन्नाटा पसरा रहा और जो वाहन लेकर किसी मजबूरी में लोग निकले भी थे, उन गाड़ियों को लाइट जलाकर आवाजाही करनी पड़ी. साथ ही वाहनों की रफ्तार धीमी हो गयी थी. सुबह में जब धीरे धीरे कोहरा छंटा तो आसमान में बादल छाये रहने और सर्द हवा के कारण ठंड बढ़ गयी.
ठंड से लोग परेशान
ठंड से लोगों की जिंदगी पर सबसे ज्यादा असर पड़ रहा है. शीतलहर चलने और कोहरे छाए रहने से लोग घरों से देर से निकल रहे हैं. सुबह के समय ट्यूशन पढ़ने वाले बच्चों को और स्कूल जाने वाले बच्चों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कोहरे के चलते सुबह में चलने वाली रोडवेज बसों का संचालन प्रभावित होने से एक जगह से दूसरे जगह जाने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा. सुबह के समय कोहरे की धुंध के चलते वाहन रेंगते हुए चल रहे थे. लोग ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे. (Shahdol rain news)
MP Rain Update: सागर में आफत बनी ओलावृष्टि, फसलों को नुकसान
छिंदवाड़ा में ओलावृष्टि
छिंदवाड़ा जिले में अचानक मौसम परिवर्तन होने के बाद से जमकर ओलावृष्टि और बारिश हुई, जिसके कारण ठंड काफी बढ़ गई. इस ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को बेहद नुकसान हुआ. हरी सब्जियां जैसे- बैगन, टमाटर सब्जियों में कीड़े लग रहे और सब्जियां टूट कर गिर भी रही हैं. ऐसे में किसान बेहद परेशान नजर आ रहे, साथ ही उन्हें यह भी चिंता है कि उनकी बर्बाद फसल का क्या होगा. (Madhya Pradesh hailstorm destroy crop) (MP Weather Update) (MP Rain Update)