शहडोल। जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में बैगा आदिवासी महिलाएं पहुंची, इन सभी बैगा आदिवासी महिलाओं की शिकायत है कि उन्हें पिछले 5 महीने से अनुदान योजना का लाभ नहीं मिला है. जिसे लेकर वो परेशान हैं और इस बात की शिकायत लेकर वो जनसुनवाई में कलेक्टर के पास पहुंची हैं.
- अनुदान योजना का नहीं मिल रहा लाभ
शहडोल जिले के हर्रि ग्राम पंचायत की कई बैगा आदिवासी महिलाएं शहडोल जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में जनसुनवाई में अपनी शिकायत लेकर पहुंची. इन महिलाओं का कहना है कि उन्हें पिछले 5 महीने से 1000 रुपए नहीं मिल रहा है. यह वह पैसा है जो सरकार की ओर से बैगा आदिवासी महिलाओं को आहार अनुदान योजना के अंतर्गत दिया जाता है. महिलाओं का कहना है कि अन्य गांव में अभी भी 1000 रुपए मिल रहे हैं, लेकिन उन्हें पिछले 5 महीने से योजना की राशि नहीं मिली. इसकी वजह भी वह नहीं जानती हैं. जिसे लेकर वह परेशान हैं और इसी के निराकरण के लिए वह जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंची हैं.
रोक दी गई बैगा महिलाओं की पोषक सहायता राशि, कलेक्ट्रेट पहुंचकर लगाई गुहार
ग्राम पंचायत हर्रि की इन सभी बैगा आदिवासी महिलाओं का कहना है कि गांव में करीब 40 बैगा आदिवासी महिलाएं इस योजना से लाभान्वित थी, लेकिन किसी भी महिला को 1000 रुपए पिछले 5 महीने से नहीं मिला है. किसी को नहीं पता कि आखिर इसकी वजह क्या है. इसीलिए वह प्रशासन से गुजारिश करने पहुंची हैं.