शहडोल। जिले में सुबह से बारिश का जो दौर जो शुरु हुआ, वह थमने का नाम ही नहीं ले रहा, पूरा दिन बीत गया, शाम हो गई और अब रात होने लगी है, लेकिन अभी भी रिमझिम बारिश का दौर जारी है, पूरे दिन बारिश होती रही, जिस तरह आसमान में घने बादल छाए हुए हैं और रिमझिम बरसात हो रही है, उसे देखते हुए अभी और बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग ने अगले 3 दिन में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. पूरे दिन बारिश होने से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. सुबह काम पर या ऑफिस जाने वालों को काफी मशक्कत करनी पड़ी तो वहीं सुबह से ही बिना रुके रिमझिम बारिश होती रही, जिसके चलते सड़कों पर भी कहीं-कहीं पानी भरा रहा और कीचड़ फैला रहा.
भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक आने वाले अगले तीन दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है, मौसम विभाग के अनुमान के मुताबिक 19 जून से 23 जून के बीच जिले में लगातार बादल छाए रहने और मध्यम से भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है, साथ ही गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ आंधी चलने की भी संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 32 से 33 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19 से 20 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया जा सकता है. सुबह आद्रता 79 से 89% एवं एवं दोपहर में 43 से 56% तक रहने एवं हवा दक्षिण पश्चिम दिशा में 19.0 से 20.0 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से चलने का अनुमान है.
जिले में अब तक हुई बारिश
अधीक्षक भू-अभिलेख ने जो रिपोर्ट जारी की है, उसके मुताबिक शहडोल जिले में 18 जून 2021 तक 157.7 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें वर्षा मापी केंद्र सोहागपुर में 212 बुढ़ार में 143, गोहपारू में 238, जैतपुर में 145, ब्यौहारी में 147 जयसिंहनगर में 106 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.