आज 16 नवंबर बुधवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 16 नवंबर से 18 नवंबर तक तुला राशि के जातकों के लिए जहां समय उतार-चढ़ाव भरा रहेगा तो वृश्चिक राशि और धनु राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा. (Aaj ki Lucky Rashiyan)
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो इस राशि के जातकों का समय बहू विधि परेशानियों से भरा रहेगा, जैसा आप सोचोगे वैसा कार्य नहीं होगा, शरीर में पीड़ा थकान भागदौड़ अधिक रहेगी, कर्मचारी अधिकारियों के कोप भंजन के शिकार होंगे, हालांकि व्यापारियों के लिए अच्छी खबर ये है कि इनके लिए समय उत्तम रहेगा.
Horoscope For 16 November: आज आपकी राशि में बन रहा खास योग, जानिए अपना शुभ रंग और उपाय
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले जातको की बात करें तो इस राशि वाले जातकों का समय उत्तम रहेगा, शनि की सौम्य दृष्टि पड़ने से सारे काम बनेंगे, मन स्थिर रहेगा, शत्रु पराजित होंगे, नया काम ठेकेदारों को मिलेंगे, न्यायालय संबंधित कार्य आपके पक्ष में होंगे.
धनु राशि- धनु राशि के जातकों की बात करें तो धनु राशि के जातकों में सूर्य गुरु मंगल की दृष्टि पड़ने से सारे काम होंगे, घर के सदस्य स्वस्थ रहेंगे, परिवार का सहयोग मिलेगा, मेहमानों का आगमन होगा किसी से किसी तरह के झगड़े आदि नहीं होंगे। कुल मिलाकर समय उत्तम रहेगा. (Wednesday Jyotish Guru Rashifal)