आज 17 नवंबर बुधवार है. ग्रहों की चाल बदलने से कई राशियों के भाग्य खुलते नजर आ रहे हैं. आज के जो तीन लकी राशिफल हैं, इनके लिए बहुत ही सर्वोत्तम समय है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 17 नवंबर से 19 नवंबर के बीच मकर कुंभ और मीन राशि वाले जातकों के लिए उतार-चढ़ाव के साथ समय व्यतीत होगा [Aaj ki Lucky Rashiyan]
मकर राशि- मकर राशि वाले जातकों की बात करें तो मकर राशि वालों के लिए समय उत्तम रहेगा पद व प्रतिष्ठा में उन्नति होगी शुभ कार्यों में मन लगेगा धार्मिक कार्य परिवार में संपन्न होंगे पर मध्य की साढ़ेसाती चलने के कारण मन थोड़ा अशांत रहेगा एवं किसी भी कार्य में मन नहीं लगेगा जिसके कारण व्यापार में मनोवांछित लाभ नहीं मिल पाएगा.
उपाय- महिलाएं शाम के समय घी का दीपक प्रतिदिन जलाएं जिससे घर में लक्ष्मी जी का निरंतर प्रवेश बना रहे.
कुंभ राशि- कुंभ राशि वाले जातकों की बात करें तो कुम्भ राशि के जातकों का समय मिलाजुला रहेगा, आर्थिक स्थिति मजबूत रहेगी, फिर भी आपसी वाद विवाद होने की संभावना बनी रहेगी, नया कार्य पाने का अवसर प्राप्त होगा व्यवसाय से लाभ मिलने के योग बन रहे हैं.
उपाय- घर में शाम के समय दीपक जलाकर हनुमानजी की आराधना करें ताकि पराक्रम और साहस में वृद्धि होगी मंगलवार को हनुमान जी के मंदिर में जाकर लड्डू का भोग लगाएं साथ ही लाल फूल अर्पण करें.
Aaj Ka Panchang 17 November: शुभ चौघड़ियों में करें काम, जानें क्या कहता है आपका नक्षत्र
मीन राशि- मीन राशि वाले जातकों की बात करें तो मीन राशि वाले जातकों के लिए इस दौरान उतार चढ़ाव भरा समय रहेगा, कुछ परेशानियां अवश्य रहेंगी, अचानक क्रोध अनावश्यक भागदौड़ करनी पड़ सकती है पैसा अधिक होगा परंतु पीछे छूट हुए कार्य अवश्य पूर्ण होंगे जीवनसाथी से छोटी-छोटी बातों को लेकर मनमुटाव रहेगा परिजनों का स्वास्थ्य उत्तम रहेगा, व्यापार में मनोवांछित फल प्राप्त होने की अवसर कम है. [Thursday Jyotish Guru Rashifal]