आज 19 जनवरी 2023, गुरुवार है: ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक, आज गुरुवार के दिन जिन तीन राशि के जातकों की बात करने जा रहे हैं कर्क राशि, सिंह राशि और कन्या राशि, इसमें से दो राशि के जातकों के लिए तो बहुत ही उत्तम समय है, लेकिन एक राशि ऐसी है जिस राशि के जातकों को थोड़ा सावधान रहना होगा. (Thursday Jyotish Guru Rashifal) .ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 19 जनवरी से 22 जनवरी तक इन जातकों की बात करें तो कर्क और कन्या राशि के जातकों के लिए जहां उत्तम समय रहेगा, वहीं सिंह राशि वाले जातकों को सावधान रहना होगा.
कर्क राशि: कर्क राशि वाले जातकों की बात करें तो 19 जनवरी से 22 जनवरी कर्क राशि में गोचर ग्रहों के अनुसार गुरु उत्तम फल दे रहे हैं. कोई भी कार्य करें रुकेगा नहीं, मिट्टी लेंगे सोना होगा, राजनीतिक लोग मन से कार्य करेंगे तो उनका उचित और ऊंचा कद बढ़ेगा. व्यवसायियों की बल्ले बल्ले हो जाएगी. सोना चांदी का मूल्य घटेगा. कुल मिलाकर कर्क राशि वाले जातकों के लिए बहुत ही उत्तम समय है. उन्हें हर ओर सफलता मिल रही है, फिर चाहे व्यापारी हो छात्र हो या कोई और. इस राशि के जातकों के लिए सफलता के योग बन रहे हैं.
सिंह राशि: सिंह राशि वाले जातकों को 19 जनवरी से 22 जनवरी तक बहुत ही सावधान रहना होगा. मन में घबराहट बेचैनी बनी रहेगी, बनते-बनते काम रुकेंगे, किसी से बात बात में गुस्सा आ जाएगी, वाणी में विराम रखने की कोशिश करें, कुल मिलाकर इस राशि के जातकों के लिए उतार-चढ़ाव वाला समय है. ऐसे में इस राशि के जातक थोड़ा संभल कर रहें. किसी काम को लेकर अड़े नहीं गुस्से को कंट्रोल करने की कोशिश करें.
कन्या राशि: 19 जनवरी से 22 जनवरी के बीच कन्या राशि वाले जातकों के सभी कार्यों के प्रति मन लगेगा. नए मेहमान आएंगे, सुखद समाचार से मन हर्षित होगा, घर परिवार में मेल मिलाप रहेगा, व्यवसाई लोग ऊनी वस्त्र कंबल से अधिक लाभ प्राप्त करेंगे, यानी सभी क्षेत्रों में लाभ मिलेगा. इस राशि के जातकों के लिए भी उत्तम समय चल रहा है जो भी काम करेंगे सफलता के योग बन रहे हैं. इस राशि के जातक इस दौरान अपने सभी काम निपटा लें.