आज 23 दिसंबर 2022 शुक्रवार है. ज्योतिषाचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री के मुताबिक 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच तुला, वृश्चिक और धनु राशि के जातकों की बात करें तो तुला राशि के जातक के लिए जहां कठिन समय रहेगा, तो वहीं वृश्चिक और धनु राशि के जातकों के लिए उत्तम समय रहेगा.
तुला राशि- तुला राशि वाले जातकों की बात करें तो 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच तुला राशि वाले जातक थोड़ी सावधान रहें. राहु की सीधी दृष्टि पड़ने से कई तरह की परेशानियां आ सकती हैं, कोई भी कार्य करें लाभप्रद नहीं रहेगा, घर परिवार में छोटी-छोटी बातों पर वाद विवाद होगा, शरीर थका-थका और आलस्य के भाव में रहेगा, पत्नी और पुत्र से अनबन रहेगा, ऐसे राशि वाले जातक जौ का आटा गोला-गोला करके मछलियों को खिलाएं आने वाली परेशानियों से इजाद मिलेगी.
वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि वाले जातकों की बात करें तो 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच वृश्चिक राशि वालों के लिए उत्तम समय है, राजकीय एवं न्यायालय से संबंधित कार्य आपके पक्ष में होंगे, कोई भी जायदाद खरीदें लाभप्रद रहेगा ग्रहोपयोगी साधनों में वृद्धि होगी, इस्त्री परिवार का उत्तम सुख प्राप्त होगा, शत्रु पराजित होंगे, जातक अपनी क्षमता से बढ़ चढ़कर कार्य करेंगे, तीन बार नींबू उतारकर दक्षिण दिशा में फेंके तो समय में और सुधार होगा.
धनु राशि- धनु राशि वाले जातकों की बात करें तो धनु राशि वाले जातकों का समय भी 23 दिसंबर से 25 दिसंबर के बीच उत्तम रहने वाला है, अपने प्रत्येक कार्य को पूर्ण समर्पण के साथ परिश्रम पूर्वक करेंगे, मन में उत्साह रहेगा, घर में शुभ कार्य होने की संभावना बनेगी, जीवनसाथी से कोई अनबन नहीं होगा, विद्यार्थी का समय उत्तम रहेगा मस्तक पर पीला चंदन लगाएं सफलता अवश्य प्राप्त होगी.