शहडोल। एक मार्च से ईरानी कप खेला जाना है. जो कि मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा. ये मुकाबला शहडोल जिले वासियों के लिए भी खास है, क्योंकि इस मुकाबले में शहडोल के रहने वाले क्रिकेटर हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश टीम की कप्तानी करेंगे. हिमांशु मंत्री के अलावा टीम में कुमार कार्तिकेय भी शामिल हैं. जो कि शहडोल से ही क्रिकेट खेलते हैं और उन्होंने शुरुआती क्रिकेट भी शहडोल से ही खेला है. जो मध्य प्रदेश की रणजी टीम में शामिल हैं. कुमार कार्तिकेय भी एक शानदार लेग स्पिनर हैंं व विकेट टेकर खिलाड़ी हैं.
मध्यप्रदेश टीम के कप्तान बने हिमांशु: पूजा वस्त्रकार के बाद शहडोल जिले के लिए एक और अच्छी खबर है. शहडोल जिले के क्रिकेटर हिमांशु मंत्री अब ईरानी कप में मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी करेंगे. मध्यप्रदेश रणजी टीम के रेगुलर कप्तान आदित्य श्रीवास्तव की गैर मौजूदगी में विकेटकीपर बल्लेबाज हिमांशु मंत्री मध्य प्रदेश की कमान संभालेंगे. हिमांशु के कप्तान बनने के बाद शहडोल जिले में क्रिकेट प्रेमियों के बीच खुशी की लहर है. ये हिमांशु के लिए तो बड़ी उपलब्धि है ही, इसके अलावा यहां शहडोल जिले के क्रिकेट करियर लिए भी बड़ी उपलब्धि है.
हिमांशु का क्रिकेट करियर: हिमांशु के क्रिकेट करियर की बात करें तो हिमांशु विकेटकीपर बल्लेबाज हैं. सबसे बड़ी बात यह है कि हिमांशु ने अभी हाल ही में जब मध्य प्रदेश की रणजी टीम चैंपियन बनी तो उसमें उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था. उनके इसी प्रदर्शन को देखकर क्रिकेट के जानकार काफी प्रभावित हुए थे. हिमांशु मंत्री ने 17 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं. जिसमें से उन्होंने अब तक 1041 रन बनाए हैं, 165 जिसमें इनका बेस्ट स्कोर है. इस दौरान इनका औसत 38.55 का है. जिसमें 3 शतक और 2 अर्धशतक हिमांशु मंत्री ने अब तक लगाए हैं. वहीं दो लिस्ट ए मैच खेले हैं, जिसमें 133 रन बनाए हैं.
इसलिए बने कप्तान: बता दें कि हिमांशु मंत्री एक ऐसे क्रिकेटर हैं. जो शहडोल डिवीजन की भी लगातार कप्तानी करते रहे हैं. जब से शहडोल से खेल रहे हैं हर मैच में वह कप्तानी कर रहे हैं. उनमें कप्तानी की भी एक अलग प्रतिभा है. साथ ही बल्लेबाजी और विकेटकीपिंग में भी शानदार हैं. जिसे उन्होंने रणजी ट्रॉफी मुकाबले के दौरान साबित भी किया है. मध्य प्रदेश की टीम जब रणजी चैंपियन बनी तो उसमें हिमांशु मंत्री ने कई अहम मौकों पर शानदार पारी खेली. जिसे लेकर क्रिकेट के जानकार भी प्रभावित हुए. अब उनका करंट फॉर्म भी बहुत शानदार चल रहा है. उनके इसी फॉर्म और कप्तानी की काबिलियत को देखते हुए उन्हें कप्तानी सौंपी गई. अब देखना दिलचस्प होगा कि रेस्ट ऑफ इंडिया के खिलाफ हिमांशु मंत्री किस तरह की कप्तानी करते हैं. क्या अपनी टीम को जीत दिला पाएंगे या नहीं.
एक मार्च से ईरानी कप: ईरानी कप का मुकाबला मध्य प्रदेश और रेस्ट ऑफ इंडिया के बीच खेला जाएगा. यह मैच 1 मार्च से 5 मार्च तक चलेगा. मध्यप्रदेश टीम की कप्तानी जहां हिमांशु मंत्री कर रहे हैं, तो वहीं रेस्ट ऑफ इंडिया की कप्तानी मयंक अग्रवाल करेंगे. देखना दिलचस्प होगा कि मध्य प्रदेश की टीम रणजी में चैंपियन बनने के बाद अब ईरानी कप में किस तरह का प्रदर्शन करती है.
ईरानी कप के लिये एमपी की टीम: हिमांशु मंत्री कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज़, रजत पाटीदार, यश दुबे, हर्ष गवली, शुभम शर्मा, वेंकटेश्वर अय्यर, अक्षत रघुवंशी, अमन सोलंकी, कुमार कार्तिकेय, सारांश जैन, आवेश खान, अंकित कुशवाहा, गौरव यादव, अनुभव अग्रवाल और मिहिर हिरवानी.