शहडोल। भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम के बीच आज से टेस्ट मैच की शुरुआत हुई है. जहां भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी को 219 रन पर ही समेट दिया है. इसमें भारत की स्टार गेंदबाज पूजा वस्त्रकार का अहम योगदान रहा. मध्यप्रदेश के शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार ने गेंदबाजी में चौका लगाया है.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पूजा का 'चौका': भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट मैच की शुरुआत आज से हो गई है. जहां भारतीय महिला टीम में ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी महज 219 रन पर ही समेट दी है. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. जहां भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी करते हुए शानदार शुरुआत की थी और भारतीय महिला टीम के गेंदबाजों ने बेहतरीन गेंदबाजी की. ऑस्ट्रेलिया को शुरुआती झटके देने में कामयाब भी रहे थे. भारतीय महिला गेंदबाजों में पूजा वस्त्रकार ने शानदार प्रदर्शन किया और चार विकेट निकाले.
पूजा वस्त्रकार ने 16 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें दो मेडन ओवर डाले और 53 रन खर्च करते हुए चार अहम विकेट निकाले. पूजा वस्त्रकार ने अपनी घातक गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलियन बल्लबाजों की कमर तोड़ दी और भारतीय महिला टीम को अहम शुरुआत दी. पूजा वस्त्रकार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की पहली पारी महज 219 रन पर ही सिमट गई. हालांकि पूजा वस्त्रकार के अलावा भारतीय महिला टीम की ओर से तीन विकेट स्नेहा राणा ने हासिल किया और दो विकेट दीप्ति शर्मा को भी मिले, तो वहीं पहली पारी में भारतीय महिला टीम के बल्लेबाजों ने भी तूफानी शुरूआत दी है.
यहां पढ़ें... |
इंग्लैंड टेस्ट में भी पूजा ने किया था कमाल: बता दें की पूजा वस्त्रकार ने अभी हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए टेस्ट मैच में भी शानदार प्रदर्शन किया था. पहली पारी में जहां एक विकेट निकाले थे, तो वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए थे. इस तरह से पूजा वस्त्रकार ने शानदार फॉर्म दिखाया था. पूजा वस्त्रकार ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार गेंदबाजी की है और पहली पारी में अपनी गेंदबाजी से सभी को बता दिया है कि वो इस मैच में कमाल करेंगी, क्योंकि वह शानदार लय में चल रही हैं. पूजा के शानदार प्रदर्शन से शहडोल क्रिकेट प्रेमियों में खुशी की लहर है, उनके खेल की तारीफ हर कोई कर रहा है.