शहडोल। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम के बीच ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम ने बड़ी जीत दर्ज करते हुए इतिहास बना दिया. भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया को आठ विकेट से करारी शिकायत दी. इस मैच में स्नेह राणा प्लेयर ऑफ द मैच जरूर बनीं, लेकिन मध्य प्रदेश शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार गेम चेंजर ऑफ द मैच रहीं.
भारत ने रचा इतिहास: भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच एकमात्र टेस्ट मैच खेला गया. जहां भारतीय महिला टीम ने 8 विकेट से यह मुकाबला जीत लिया. ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहले बल्लेबाजी किया और 219 रन पर ही उनकी पहली पारी सिमट गई. जिसके जवाब में भारतीय महिला टीम ने अपनी पहली पारी में 406 रन का विशाल स्कोर बनाया और एक बड़ी बढ़त हासिल कर ली. जहां ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी 261 रन पर ही सिमट गई और भारतीय महिला टीम को जीत के लिए 75 रन का टारगेट मिला. जिसे भारतीय महिला टीम ने दो विकेट होकर आसानी से हासिल कर लिया. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इतिहास बना दिया.
बता दें, कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय महिला टीम की यह पहली टेस्ट जीत है, इससे पहले दोनों टीमों के बीच टोटल 11 टेस्ट मैच खेले गए थे. जिसमें कंगारू टीम चार मैच जीतने में सफल रही थी, तो वहीं 6 मुकाबला ड्रॉ रहे थे, लेकिन अब भारतीय महिला टीम ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में जीत का खाता खोल दिया है.
शहडोल की पूजा का कमाल: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में भारतीय महिला टीम में मध्य प्रदेश शहडोल की रहने वाली पूजा वस्त्रकार भी खेल रही थी. जहां पूजा वस्त्रकार ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी को चौंका दिया. पूजा वस्त्रकार ने इस मैच में बहुत कुछ नया किया और शानदार प्रदर्शन किया. पहली पारी में पूजा वस्त्रकार ने गेंदबाजी से ऐसा खेल दिखाया कि ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी और ऑस्ट्रेलियाई टीम महज 219 रन पर ही ढेर हो गई. पूजा वस्त्रकार ने पहली पारी में चार विकेट हासिल किए. इस मैच में पूजा वस्त्रकार की शानदार गेंदबाजी को देखकर क्रिकेट के बड़े-बड़े दिग्गज भी कायल हुए, क्योंकि इस मैच में पूजा वस्त्रकार ने कुछ ऐसे नए गेंद डाले, जिसने सभी को चौंका दिया.
पूजा वस्त्रकार ने इस मैच में इन सिविंग गेंदबाजी भी की. जिसने कंगारू बल्लेबाजों को जमकर छकाया और पूजा वस्त्रकर को सफलता भी मिली. इसके अलावा बल्लेबाजी की जब बारी आई तो पूजा वस्त्रकार ने निचले ऑर्डर पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार 47 रन बनाए, 126 गेंद का सामना किया 7 चौके लगाए और उससे भी बड़ी बात लोअर ऑर्डर पर खेलते हुए दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्रकार के बीच एक बड़ी पार्टनरशिप भी हुई. इस साझेदारी की वजह से ही ऑस्ट्रेलिया पर भारतीय महिला टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त लेने में कामयाब रही. इसके बाद दूसरी पारी में पूजा वस्त्रकार ने एक विकेट लिया. इस तरह से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में पूजा वस्त्रकार ने गेम चेंजर ऑफ द मैच वाला खेल दिखाया. जिसकी तारीफ अब हर क्रिकेट दिग्गज कर रहा है. उनके खेल से हर क्रिकेट दिग्गज प्रभावित भी है.
इंग्लैंड के खिलाफ भी किया था कमाल: बता दें कि इससे पहले भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ भी टेस्ट मैच में शानदार प्रदर्शन किया था और ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी. इस मैच में भी पूजा वस्त्रकार ने शानदार खेल दिखाया था. पूजा वस्त्रकार ने इस मैच में पहली पारी में जहां एक विकेट निकाले थे तो वहीं दूसरी पारी में तीन विकेट हासिल किए थे. इसके अलावा पूजा वस्त्रकार निचले ऑर्डर पर ही बल्लेबाजी के लिए आई थीं, लेकिन दोनों पारियों में नाबाद रहीं थीं. अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी पूजा वस्त्रकार का ये जलवा बरकरार रहा.
पूजा को लेकर कोच ने कही बड़ी बात: पूजा वस्त्रकार की सफलता के बाद उनके शुरुआती कोच आशुतोष श्रीवास्तव कहते हैं कि वो उनके प्रदर्शन से काफी खुश हैं. पूरा शहडोल उनके प्रदर्शन से खुश है. पूजा वस्त्रकार ने अब मैच विनिंग खेल दिखाना शुरू कर दिया है. इंग्लैंड के खिलाफ तो पूजा ने बेहतर खेल दिखाया ही था और अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी उनका प्रचंड फार्म देखने को मिला. उनकी जितनी तारीफ की जाए कम है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो पूजा ने अपनी गेंदबाजी से सभी को चौकाया भी. गेंदबाजी में कुछ नए प्रयोग किये. नई गेंद डाली उसमें सफलता मिली. उनके इस नए प्रयोग ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को खूब परेशान भी किया. इसके अलावा उनके प्रदर्शन में कंसिस्टेंसी देखने को मिली और सबसे अच्छी बात वह गेंदबाजी के साथ बल्लेबाज़ी में भी प्रदर्शन करने में कामयाब रहीं. वाकई पूजा ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया है, और मैच दर मैच उनका खेल और निखरता जा रहा है.