शहडोल। कोरोना से लड़ने के लिए वर्तमान में वैक्सीनेशन सबसे बड़ा हथियार है. वैक्सीन आने से पहले डॉक्टर और विशेषज्ञ इम्यूनिटी पावर और कोरोना गाइडलाइन को ही कोरोना की इस जंग में हथियार के रुप में स्तेमाल करने की सलाह देते थे. साल 2020 में इम्युनिटी पावर को बढ़ाने के लिए काढ़ा, फल और हरी सब्जियां ही प्रमूख थी. लिहाजा इन सब की मांग भी बढ़ने लगी थी. वर्ष 2021 में भी कोरोना कर्फ्यू लगने के बाद फल के दामों में आग सी लग गई है. पिछले एक महिने में फल के दाम 20 से 25 प्रतिशत तक बढ़ गए है. फलों के दाम बढ़ने ले आम लोग फल खरीदने से बच रहे है. जिसका सीधा असर लोगों की सेहत पर पढ़ रहा है. सेहत कमजोर होने से कोरोना का खतरा भी बढ़ रहे है.
- कोरोनाकाल में फलों के दामों में लगी आग
शहडोल जिले में इन दिनों फलों के दाम काफी बढ़े हुए हैं. आलम यह है कि पिछले महीने के फलों के दाम और वर्तमान में फलों के दामों पर नजर डालें तो करीब 20 से 25% तक फलों के दामों में उछाल देखने को मिला है. एक ओर कोरोना काल में जहां आम लोगों के बीच में फलों की काफी डिमांड बढ़ी है, तो वहीं दूसरी ओर फलों के बढ़ते दाम ने लोगों के बीच में हाहाकार मचा रखा है. सेब की बात करें या फिर संतरा की या अनार की सभी फलों के दाम बढ़े हुए हैं.
कोरोना काल में बढ़ी इम्युनिटी बूस्टर की डिमांड
- जिले में फलों के दाम
फल | दाम |
सेब | 200 रुपए किलो |
संतरा | 150-170 रुपए किलो |
अनार | 150 रुपए किलो |
अंगूर | 120 रुपए किलो |
तरबूज (कलिंदर) | 30 रुपए किलो |
केला | 40-50 रुपए दर्जन |
आम | 70-80 रुपए किलो |
- आवक हुई कम, इसलिए बढ़े दाम
अचानक ही एक महीने में फलों के दाम इतने क्यों बढ़ गए? इसका कारण जानने के लिए जब हमने फलों के बड़े व्यापारियों से बात की तो उनका कहना है कि कोरोनाकाल शुरू हो गया सब कुछ बंद हो गया, जिसकी वजह से माल प्रॉपर बाहर से आ नहीं पा रहा है. बाहर से फलों की सप्लाई अच्छे से हो नहीं पा रही है. दूसरा भाड़ा भी महंगा हो गया है, जिसके चक्कर में सामान महंगा हुआ है. शहडोल जिले में इलाहाबाद, नासिक, दिल्ली, भुसावल, जबलपुर और देश के कई अलग-अलग जगहों से फल आते हैं.
जिंदगी दांव पर लगाने वाले पुलिस बल को मातृशक्ति का समर्पण, बांटे इम्युनिटी पावर पैक
- फलों के बढ़ते दाम, आम जनता परेशान
फलों के बढ़ते दामों की वजह से आम जनता का हाल भी बेहाल ही है. लोगों का कहना है कि जिस समय में फलों की दरकार बहुत ज्यादा है, लोगों के बीच में फलों की जरूरत बहुत ज्यादा है, उसी समय में फलों के दाम बहुत ज्यादा बढ़े हुए हैं. एक ओर कोरोना की वजह से सबका काम-धंधा बंद हो चुका है, कमाई का जरिया बंद हो चुका है, तो वहीं दूसरी ओर कोरोना काल में फलों की जरूरत है, लोगों को ज्यादा से ज्यादा फलों का सेवन करने की सलाह दी जा रही है, उसी दौर में फल इतने महंगे दामों में मिल रहे हैं. फलों के बढ़े हुए दामों ने आम जनता का हाल बेहाल कर रखा है.
- इम्युनिटी पावर बढाने में लाभकारी है फल
आयुर्वेद और पंचकर्म विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं कि कोरोना काल में फल खाना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद है, हर व्यक्ति को फल जरूर खाना चाहिए क्योंकि फल खाने से शरीर की इम्युनिटी पावर बढ़ती है. शरीर को जरूरी विटामिंस मिनरल्स फलों के माध्यम से मिल जाते हैं, इसलिए इस दौर में जब कहा जा रहा है कि इम्यूनिटी पावर हर इंसान को अपनी बढ़ा कर रखनी चाहिए ऐसे समय में फल खाना सेहत के लिए लाभकारी है.