ETV Bharat / state

ये घरेलू नुस्खे गर्मी में होंगे आपके लिए फायदेमंद - गर्मी

प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. नौतपा भी चल रहे हैं. इस गर्मी से बचने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. जिनका उपयोग कर आप भीषण गर्मी से बच सकते हैं.

घरेलू नुस्खे गर्मी में होंगे फायदेमंद
author img

By

Published : May 29, 2019, 10:47 PM IST

शहडोल| प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. नौतपा भी चल रहे हैं. दोपहर होते ही सड़कों पर संन्नाटा पसर जाता है और जो लोग तेज गर्मी की इस तपिश में बाहर निकलते हैं तो उससे बचाव के कुछ न कुछ तरीके अपनाकर निकलते हैं. इस गर्मी से बचने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. जिनका उपयोग कर आप भीषण गर्मी से बच सकते हैं.

घरेलू नुस्खे गर्मी में होंगे फायदेमंद

आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं कि गर्मी बहुत ज्यादा है. ऐसे में बहुत सारे घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें अपनाकर गर्मी से बचा जा सकता है.

  • कभी-भी, कहीं-भी बाहर जाएं तो सर पर और चेहरे पर कुछ कपड़ा जरूर लपेटकर जाएं, क्योंकि सबसे ज्यादा खतरा गर्मी में हमारे सर को रहता है. साथ ही इस गर्मी में लाइट कलर या सफेद कलर के कपड़ों का इस्तेमाल करें.
  • गर्मी में जब हम बाहर निकलते हैं तो लू लगना बुखार आना इन समस्याओं से बचने के लिए कच्ची प्याज खाना बहुत फायदेमंद होती है. कच्ची प्याज सलाद में खा सकते हैं, नींबू का शर्बत पी सकते हैं.
  • डॉक्टर का मानना है कि गर्मी से बचने के लिए आप मोती की माला पहन सकते हैं, प्राचीन काल में लोग मोती की माला पहनते थे.
  • माथे पर आप मालियागी चंदन लगा सकते हैं उससे भी बहुत सारी प्रोटेक्शन होती हैं.
  • डॉक्टर का कहना है कि अगर आप खाने के बाद मिश्री और सौंफ का इस्तेमाल करते हैं तो शरीर में जो आयनिक लॉस होता है वो नहीं होता.
  • अगर सत्तू में शक्कर का प्रयोग करते हैं तो वो आंतों को ठंडा बनाकर रखता है. आंतों को देर तक ठंडा बनाये रखने से दस्त भी नहीं लगते.
  • मुन्नके का पानी अगर हर दिन पीते हैं या सात दिन में एक बार पीते हैं तो लू आदि नहीं लगती है और गर्मी के जो बहुत सारे नुकसान हैं वो नहीं होते हैं.

शहडोल| प्रदेश में इन दिनों भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर रखा है. नौतपा भी चल रहे हैं. दोपहर होते ही सड़कों पर संन्नाटा पसर जाता है और जो लोग तेज गर्मी की इस तपिश में बाहर निकलते हैं तो उससे बचाव के कुछ न कुछ तरीके अपनाकर निकलते हैं. इस गर्मी से बचने के लिए हम आपको कुछ घरेलू नुस्खे बता रहे हैं. जिनका उपयोग कर आप भीषण गर्मी से बच सकते हैं.

घरेलू नुस्खे गर्मी में होंगे फायदेमंद

आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं कि गर्मी बहुत ज्यादा है. ऐसे में बहुत सारे घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें अपनाकर गर्मी से बचा जा सकता है.

  • कभी-भी, कहीं-भी बाहर जाएं तो सर पर और चेहरे पर कुछ कपड़ा जरूर लपेटकर जाएं, क्योंकि सबसे ज्यादा खतरा गर्मी में हमारे सर को रहता है. साथ ही इस गर्मी में लाइट कलर या सफेद कलर के कपड़ों का इस्तेमाल करें.
  • गर्मी में जब हम बाहर निकलते हैं तो लू लगना बुखार आना इन समस्याओं से बचने के लिए कच्ची प्याज खाना बहुत फायदेमंद होती है. कच्ची प्याज सलाद में खा सकते हैं, नींबू का शर्बत पी सकते हैं.
  • डॉक्टर का मानना है कि गर्मी से बचने के लिए आप मोती की माला पहन सकते हैं, प्राचीन काल में लोग मोती की माला पहनते थे.
  • माथे पर आप मालियागी चंदन लगा सकते हैं उससे भी बहुत सारी प्रोटेक्शन होती हैं.
  • डॉक्टर का कहना है कि अगर आप खाने के बाद मिश्री और सौंफ का इस्तेमाल करते हैं तो शरीर में जो आयनिक लॉस होता है वो नहीं होता.
  • अगर सत्तू में शक्कर का प्रयोग करते हैं तो वो आंतों को ठंडा बनाकर रखता है. आंतों को देर तक ठंडा बनाये रखने से दस्त भी नहीं लगते.
  • मुन्नके का पानी अगर हर दिन पीते हैं या सात दिन में एक बार पीते हैं तो लू आदि नहीं लगती है और गर्मी के जो बहुत सारे नुकसान हैं वो नहीं होते हैं.
Intro:नोट- बाईट आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह की है।

ये छोटे छोटे घरेलू नुस्खे गर्मी में होंगे बहुत ही फायदेमंद, देखिये पूरी खबर

शहडोल- शहडोल में इन दिनों प्रचण्ड गर्मी पड़ रही है, नवतपा का समय भी चल रहा है दोपहर होते ही सड़कों पर संन्नाटा पसर जाता है, और जो भी लोग तेज़ गर्मी की इस तपिश में बाहर निकलते भी हैं तो उससे बचाव के कुछ न कुछ तरीके अपनाकर।

जाहिर है आज के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में पूरे समय तो घर के अंदर रहा नहीं जा सकता, काम करने के लिए बाहर तो निकलना ही होगा फिर चाहे कितनी भी गर्मी क्यों न हो, ऐसे में हम जो घरेलू नुस्खे इस प्रचण्ड गर्मी से बचने के लिए बता रहे हैं उसे जानने के बाद आपको बहुत फायदा होगा।


Body:गर्मी से बचने के घरेलू नुस्खे

आयुर्वेद और पंचकर्म चिकित्सा विशेषज्ञ डॉक्टर तरुण सिंह बताते हैं कि गर्मी बहुत ज्यादा है समय भी नवतपा का चल रहा है ऐसे में बहुत सारे घरेलू नुस्खे हैं जिन्हें अपनाकर गर्मी से बचा जा सकता है। जैसे कभी भी कहीं भी बाहर जाएं तो सर पर।और चेहरे पर कुछ कपड़ा जरूर लपेटकर जाएं, क्योंकि सबसे ज्यादा खतरा गर्मी में हमारे सर को रहता है, सर और दिल को, मतलब साफ है कि दिमाग और दिल को गर्मी नहीं आनी चाहिए। इन जगहों पर तो कपड़े अवश्य लपेटकर रखें। और कोशिश करनी चाहिए कि लाइट कलर या सफेद कलर के कपड़े लपेटकर रखने चाहिए। और पूरे शरीर को ढंक कर रखना चाहिए।

इसके साथ ही खान पान पर भी थोडा ध्यान देना चाहिए, गर्मी में जब बाहर निकलते हैं तो कई बार सूरज हो या न हो सनस्ट्रोक लू लगना बुखार आना उसके चलते सिरदर्द होना दस्त लगना कई सारी समस्याएं होती हैं।

इन समस्याओं के लिए अच्छा होता है कि अगर आप कच्ची प्याज खाते हैं, तो वो आपके लिए बहुत फ़ायदेमंद होता है। कच्ची प्याज सलाद में खा सकते हैं, नींबू का शर्बत पी सकते हैं, नींबू के साथ बहुत लोग शहद लेते हैं अगर नींबू के साथ शहद लेते हैं तो सनस्ट्रोक में बहुत अच्छा रिजल्ट मिलता है। ऐसा कहते हैं कि अगर बीच वाली उंगली में ऊपर की ओर शहद और नींबू लगा लें तो प्याज के रस के साथ तो आपको लू नहीं लगेगी।

डॉक्टर तरुण सिंह आगे कहते हैं कि फिजिकल प्रोटेक्शन की बात करें तो इसमें बहुत सारी चीजें होती हैं, जैसे आप मोती की माला पहन सकते हैं, प्राचीन काल में लोग मोती की माला पहनते थे। जिनके पास पैसे नहीं होते थे वो रुद्राक्ष की माला पहनते थे। माथे पर आप मालियागी चंदन लगा सकते हैं उससे भी बहुत सारी प्रोटेक्शन होती है।

पीने के लिए गुलाब की शर्बत पी सकते हैं, खस का शर्बत पी सकते हैं, गुलकंद खा सकते हैं, इनसे भी बहुत कुछ प्रोटेक्शन होता है।

अगर आप मिश्री और सौंफ का इस्तेमाल करते हैं खाने के बाद या फिर दिन में एक दो बार तो शरीर में जो आयनिक लॉस होता है वो नहीं होता है, और साथ में थोड़ा बहुत नमक पानी भी पीना चाहिये, सेंधा नमक, काला नमक, शक्कर या गुड़ मिलाकर पीना चाहिए।

अगर सत्तू में आप शक्कर का प्रयोग करते हैं तो वो आपके आंतों को ठंडा बनाकर रखता है आंतों को देर तक ठंडा बनाये रखने से दस्त भी नहीं लगते।

इन केस अगर आपको दस्त लगे तो पुदीने का शर्बत उसके साथ में आप प्याज का रस, नींबू, और उसके साथ अगर बेल का शर्बत पीते हैं तो गर्मी वाली जो दस्त होती है वो ठीक हो जाता है।

इसके अलावा मुन्नके का पानी अगर आप हर दिन पीते हैं या सात दिन में एक बार पीते हैं तो आपको लू आदि नहीं लगती है और गर्मी के जो बहुत सारे नुकसान हैं वो नहीं होते हैं।


Conclusion:जानिए गर्मी में कोल्ड्रिंक फ़ायदेमंद या नुकसानदायक

डॉक्टर तरुण सिंह कहते हैं कि कोल्ड्रिंक का प्रोसेस ही देख लीजिये सही नहीं है, कोल्ड्रिंक को हम फ्रीज़ करते हैं, कोल्ड्रिंक बाइकार्बोनेट साइंस के थ्रू होता है। कोल्ड्रिंक हमारी आंतों में बफर क्रीएट कर सकता है लेकिन उसकी तासीर गर्म होती है तासीर गर्म होने के चलते जैसे ही आप कोल्ड्रिंक पीते हैं तो अंदर से गर्मी लगेगी, वैसे भी शरीर से इस गर्मी में पसीना निकलता है ।

कोल्ड्रिंक थोड़ी देर के लिए शरीर को ठंडक देगा फिर पसीने की तादाद को बढ़ा देगा।
तो इससे चुभन, जलन, और खुजली, भी हो जाती है, कई बार जीआई ट्रैक का लॉस होता है, तो जो लोग ज्यादा सेंसटिव होते हैं गर्मी के लिए अगर वो कोल्ड्रिंक पीते रहते हैं कभी कभार अगर उन्होंने पिया तो उन्हें जल्दी से दस्त लगने लगते हैं, लू लगने की संभावना बढ़ जाती है। इसलिए मैं तो कहूंगा कोड्रिंक नहीं पीना चाहिए।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.