ETV Bharat / state

Holi 2023: 30 साल बाद होली पर बन रहा ऐसा संयोग, चार राशि वाले हो जाएंगे मालामाल - ये राशि वाले होंगे मालामाल

इस बार होली पर खास संयोग बन रहा रहा है. ज्योतिष पंडित श्रवण त्रिपाठी ने बताया किन राशियों को मिलेगा लाभ हो जाएंगे मालामाल.

Holi 2023
होली पर बन रहा ऐसा संयोग
author img

By

Published : Mar 7, 2023, 11:14 PM IST

होली पर बन रहा ऐसा संयोग

Holi 2023। होली की तैयारी लगभग-लगभग पूरी हो चुकी है. लोग भी अपने इस होली को खास बनाने की विशेष तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि होली में लगभग 30 साल बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है. जिसमें चार राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं. हर ओर से इन्हें लाभ होता नजर आ रहा है.

30 साल बाद बन रहा ऐसा योग: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि इस बार की होली बहुत ही खास है. खास इसलिए भी है क्योंकि इस बार की होली में शनि लगभग 30 साल बाद स्वराशि में है. जैसा कि आप जानते हैं कि शनि वर्तमान में कुंभ राशि में चल रहे हैं और कुंभ राशि शनि की अपनी राशि होती है तो यह योग 30 साल बाद आया है.

12 साल बाद बन रहा ऐसा योग: इसी तरीके से अगर हम देखते हैं देव गुरु बृहस्पति एवं शुक्र ग्रह भी लगभग एक राशि में है. मीन राशि में है, मीन राशि देव गुरु बृहस्पति की स्वयं की राशि है. शुक्र इस राशि में आकर उच्च हो जाते हैं. यह योग भी अपने आप में लगभग 12 वर्ष के बाद आया है, ऐसी परिस्थितियां बनी हुई है.

बुधादित्य योग का हो रहा निर्माण: दूसरी परिस्थिति ये भी बन रही है. जिसमें सूर्य भगवान भी वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं. साथ में बुध ग्रह भी विराजमान हैं. सूर्य बुध के साथ में रहने से जैसा कि आप जानते हैं बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. शनि स्वराशि में होने के कारण बहुत ही अच्छा फल देते हैं, इसलिए विशेष तौर पर इस बार की होली चार राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक और बहुत ही फायदेमंद पर्व होने वाला है.

इन चार राशियों को हो रहा फायदा

वृषभ राशि- ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि वृषभ राशि के जातक या वृषभ लग्न के जातकों के लिए शुभ योग के कारण निश्चित तौर से धन लाभ होने वाला है. नौकरी व्यवसाय करने वाले लोगों को मनोवांछित तरक्की मिलने वाली है. जो लोग नौकरी की तलाश में या व्यवसाय की तलाश में हैं. उन्हें निश्चित तौर से अच्छे अवसरों की प्राप्ति होने वाली है, छात्रों को मनोवांछित सफलता प्राप्त होने वाली है, एवं पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों का भाग्योदय होगा, आप जिस कार्य को करने की सोच रहे हैं. निश्चित ही उस कार्य में आपको मनोवांछित सफलता मिलेगी. नौकरी के लिए प्रयासरत छात्रों को भी निश्चित तौर से नौकरी मिलेगी, जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें मनोवांछित व्यापार में लाभ होगा, एवं दान पुण्य करने के कार्य का भी योग बनेगा.

होली और उससे जुड़े राशि ग्रहों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Holi 2023: खुशहाल बनाएं होली, राशि के हिसाब से करें दान तो बदलेगा भाग्य

Holi 2023: इस होली पर राशि के हिसाब से चुनें कलर, इस रंग के पहनें कपड़े, जानें किस्मत कनेक्शन

Shani Trigrahi Yog: होली पर 3 दशक बाद बना त्रिगही योग, शनि, बुध और सूर्य को ग्रह-गोचर बदलने जा रहा किस्मत

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि या वृश्चिक लग्न के जातकों की बात करें तो इनकी राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. जो आपको वाहन और भवन का सुख दे सकता है. इस दौरान निश्चित तौर पर आपके भवन क्रय करने के योग बन रहे हैं, जो लोग लंबे समय से अपने आशियाने की तलाश में हैं या यूं कहें कि लंबे समय से अपने आशियाने का सपना देख रहे थे. इस समय इस योग से उनको अपने आशियाने की भी प्राप्ति हो सकती है. ऐसे लोग जो लोग लंबे समय से घर की परेशानियों से गुजर रहे थे, उनकी यह परेशानियां खत्म होने वाली हैं.

कुंभ राशि- कुंभ राशि में सूर्य, शनि और बुध का त्रिग्रही योग बना हुआ है. ये त्रिगृही योग का निर्माण आपकी स्वयं की राशि में हो रहा है. यह दुर्लभ योग आपकी राशि के लिए शुभ माना जा रहा है, यह योग जातकों को धनलाभ के अवसर देगा, एवं शिक्षा से जुड़े हुए छात्रों को निश्चित तौर से लाभ प्राप्त होंगे, घर परिवार का साथ मिलेगा और आशातीत सफलता मिलने के योग निश्चित ही बनेंगे.

होली पर बन रहा ऐसा संयोग

Holi 2023। होली की तैयारी लगभग-लगभग पूरी हो चुकी है. लोग भी अपने इस होली को खास बनाने की विशेष तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि होली में लगभग 30 साल बाद ऐसा संयोग बनने जा रहा है. जिसमें चार राशि के जातक मालामाल हो सकते हैं. हर ओर से इन्हें लाभ होता नजर आ रहा है.

30 साल बाद बन रहा ऐसा योग: ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि इस बार की होली बहुत ही खास है. खास इसलिए भी है क्योंकि इस बार की होली में शनि लगभग 30 साल बाद स्वराशि में है. जैसा कि आप जानते हैं कि शनि वर्तमान में कुंभ राशि में चल रहे हैं और कुंभ राशि शनि की अपनी राशि होती है तो यह योग 30 साल बाद आया है.

12 साल बाद बन रहा ऐसा योग: इसी तरीके से अगर हम देखते हैं देव गुरु बृहस्पति एवं शुक्र ग्रह भी लगभग एक राशि में है. मीन राशि में है, मीन राशि देव गुरु बृहस्पति की स्वयं की राशि है. शुक्र इस राशि में आकर उच्च हो जाते हैं. यह योग भी अपने आप में लगभग 12 वर्ष के बाद आया है, ऐसी परिस्थितियां बनी हुई है.

बुधादित्य योग का हो रहा निर्माण: दूसरी परिस्थिति ये भी बन रही है. जिसमें सूर्य भगवान भी वर्तमान में कुंभ राशि में विराजमान हैं. साथ में बुध ग्रह भी विराजमान हैं. सूर्य बुध के साथ में रहने से जैसा कि आप जानते हैं बुधादित्य योग का निर्माण हो रहा है. शनि स्वराशि में होने के कारण बहुत ही अच्छा फल देते हैं, इसलिए विशेष तौर पर इस बार की होली चार राशि वालों के लिए बहुत ही लाभदायक और बहुत ही फायदेमंद पर्व होने वाला है.

इन चार राशियों को हो रहा फायदा

वृषभ राशि- ज्योतिष और वास्तु के सलाहकार पंडित श्रवण त्रिपाठी बताते हैं कि वृषभ राशि के जातक या वृषभ लग्न के जातकों के लिए शुभ योग के कारण निश्चित तौर से धन लाभ होने वाला है. नौकरी व्यवसाय करने वाले लोगों को मनोवांछित तरक्की मिलने वाली है. जो लोग नौकरी की तलाश में या व्यवसाय की तलाश में हैं. उन्हें निश्चित तौर से अच्छे अवसरों की प्राप्ति होने वाली है, छात्रों को मनोवांछित सफलता प्राप्त होने वाली है, एवं पद प्रतिष्ठा प्राप्त होगी.

मिथुन राशि- मिथुन राशि के जातकों का भाग्योदय होगा, आप जिस कार्य को करने की सोच रहे हैं. निश्चित ही उस कार्य में आपको मनोवांछित सफलता मिलेगी. नौकरी के लिए प्रयासरत छात्रों को भी निश्चित तौर से नौकरी मिलेगी, जो लोग व्यापार करते हैं उन्हें मनोवांछित व्यापार में लाभ होगा, एवं दान पुण्य करने के कार्य का भी योग बनेगा.

होली और उससे जुड़े राशि ग्रहों से जुड़ी खबरें यहां पढ़ें

Holi 2023: खुशहाल बनाएं होली, राशि के हिसाब से करें दान तो बदलेगा भाग्य

Holi 2023: इस होली पर राशि के हिसाब से चुनें कलर, इस रंग के पहनें कपड़े, जानें किस्मत कनेक्शन

Shani Trigrahi Yog: होली पर 3 दशक बाद बना त्रिगही योग, शनि, बुध और सूर्य को ग्रह-गोचर बदलने जा रहा किस्मत

वृश्चिक राशि- वृश्चिक राशि या वृश्चिक लग्न के जातकों की बात करें तो इनकी राशि में त्रिग्रही योग बन रहा है. जो आपको वाहन और भवन का सुख दे सकता है. इस दौरान निश्चित तौर पर आपके भवन क्रय करने के योग बन रहे हैं, जो लोग लंबे समय से अपने आशियाने की तलाश में हैं या यूं कहें कि लंबे समय से अपने आशियाने का सपना देख रहे थे. इस समय इस योग से उनको अपने आशियाने की भी प्राप्ति हो सकती है. ऐसे लोग जो लोग लंबे समय से घर की परेशानियों से गुजर रहे थे, उनकी यह परेशानियां खत्म होने वाली हैं.

कुंभ राशि- कुंभ राशि में सूर्य, शनि और बुध का त्रिग्रही योग बना हुआ है. ये त्रिगृही योग का निर्माण आपकी स्वयं की राशि में हो रहा है. यह दुर्लभ योग आपकी राशि के लिए शुभ माना जा रहा है, यह योग जातकों को धनलाभ के अवसर देगा, एवं शिक्षा से जुड़े हुए छात्रों को निश्चित तौर से लाभ प्राप्त होंगे, घर परिवार का साथ मिलेगा और आशातीत सफलता मिलने के योग निश्चित ही बनेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.