शहडोल। शहर में पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है, बुधवार सुबह से ही शहर के कई हिस्सों में बारिश जारी है, हर दिन हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं. जिससे लोगों का जनजीवन प्रभावित हो रहा है, सुबह से ही हो रही लगातार बारिश से शहर में यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हुई है.
बता दे शहडोल में 12 से 15 दिन के अंतराल के बाद पिछले तीन दिनों से झमाझम बारिश हो रही है. रुक-रुक कर हो रही बारिश से स्कूल, कॉलेज और ऑफिस जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
किसानों के लिए कहीं खुशी कहीं गम
कुछ फसलों के लिए तो बारिश ने अमृत का काम किया है, लेकिन कुछ फसलों के लिये ये बारिश आफत बनकर आई है, धान के लिए ये बारिश जहां शानदार है, तो वहीं उड़द, तिल, सोयाबीन जैसे फसलों के लिए नुकसानदायक साबित हो रही है. यदि इसी तरह बारिश होती रही तो सोयाबीन, अरहर, उड़द जैसे फसलों के लिए और मुसीबतें और बढ़ सकतीं हैं.