शहडोल। शहडोल जिला चिकित्सालय में सिलसिलेवार तरीके से पिछले कुछ दिन में हुई बच्चों की मौत का मामला अब तूल पकड़ रहा है. इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अपनी जांच टीम पहले ही भेज दी है, वहीं 26 नवंबर से आज की तारीख तक एसएनसीयू और पीआईसीयू वार्ड में टोटल 18 बच्चों की मौत हो चुकी है. ऐसे में शहडोल जिला चिकित्सालय में आज स्वास्थ्य मंत्री ने जिला चिकित्सालय के एसएनसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, साथ ही डॉक्टरों से भी बात की. जैसे ही स्वास्थ्य मंत्री शहडोल जिला अस्पताल पहुंचे, वे मीडिया के सवालों से बचते नजर आए, किसी भी सवाल का कोई भी जवाब नहीं दिया, सीधे जिला चिकित्सालय निरीक्षण करने पहुंच गए.
अब तक 18 बच्चों की मौत
शहडोल जिला चिकित्सालय में अब तक 26 तारीख से 7 तारीख तक में टोटल एसएनसीयू और पीएसयू वार्ड में टोटल 18 बच्चों की मौत हो गई है. जिसमें एसएनसीयू में जहां 7 बच्चों की मौत हुई है, तो वहीं पीआईसीयू में टोटल 11 बच्चों की मौत हुई है. इसके साथ ही अब एसएनसीयू और पीआईसीयू मिलाकर टोटल 18 बच्चों की मौत 26 तारीख से 7 तारीख के बीच में हो चुकी है.