ETV Bharat / state

शहडोलः स्वाइन फ्लू, डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

author img

By

Published : Aug 2, 2019, 11:16 PM IST

शहडोल जिला स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू, डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने के लिए तैयारियां शुरु कर दी हैं. जिले में दवाओं का छिड़काव किया जा रहा है. लोगों को बीमारियों से बचने के उपाए भी बताए जा रहे हैं. इसके लिए अलावा दवाइयों का भी उचित प्रबंध जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया जा रहा है.

शहडोल

शहडोल। आदिवासी अंचल शहडोल में पिछले साल स्वाइन फ्लू के मरीजों के कई केस देखने को मिले थे. ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों से निपटने की तैयारियों में जुटा है. कोई भी बीमारी कंट्रोल से बाहर न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहडोल जिले में तैयारियां कर ली है.

स्वाइन फ्लू, डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

शहडोल जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर मर्ज को लेकर अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली है, साल 2017 में 6 केस स्वाइन फ्लू के पाए गए थे, जिसमें से 4 लोगों की डेथ हो गई थी. साल 2018 में स्वाइन फ्लू के एक भी केस शहडोल जिले में नहीं मिले थे, लेकिन साल 2019 में फरवरी- मार्च के महीने में 2 केस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक कि डेथ हो गई थी, जबकि एक को बचा लिया गया था.

यही वजह है कि इस बार स्वास्थ्य विभाग बारिश शुरु होते ही सजग हो गया है. जिले में 29 पीएचसी, और 5 सीएचसी हैं जहां स्वाइन फ्लू की दवाई उपलब्ध करा दी गई है. जबकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया है कि डेंगू और मलेरिया को लेकर भी स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से तैयार है, दवाओं के छिड़काव का पहला फेज पूरा हो चुका है. अब तक 38 उपकेंद्र के 44 गांव में दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है. जबकि अन्य गांवों में भी इसकी शुरुआत की जा रही है.

सीएमएचओ डॉक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि स्वाइन फ्लू, मलेरिया, और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने की पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं. जांच से लेकर दवाइयों तक कि तैयारी पूरी है इसके अलावा जिले भर में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

शहडोल। आदिवासी अंचल शहडोल में पिछले साल स्वाइन फ्लू के मरीजों के कई केस देखने को मिले थे. ऐसे में इस बार स्वास्थ्य विभाग इन बीमारियों से निपटने की तैयारियों में जुटा है. कोई भी बीमारी कंट्रोल से बाहर न हो, इसके लिए स्वास्थ्य विभाग ने शहडोल जिले में तैयारियां कर ली है.

स्वाइन फ्लू, डेंगू जैसी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने कसी कमर

शहडोल जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर मर्ज को लेकर अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली है, साल 2017 में 6 केस स्वाइन फ्लू के पाए गए थे, जिसमें से 4 लोगों की डेथ हो गई थी. साल 2018 में स्वाइन फ्लू के एक भी केस शहडोल जिले में नहीं मिले थे, लेकिन साल 2019 में फरवरी- मार्च के महीने में 2 केस पॉजिटिव पाए गए थे, जिसमें एक कि डेथ हो गई थी, जबकि एक को बचा लिया गया था.

यही वजह है कि इस बार स्वास्थ्य विभाग बारिश शुरु होते ही सजग हो गया है. जिले में 29 पीएचसी, और 5 सीएचसी हैं जहां स्वाइन फ्लू की दवाई उपलब्ध करा दी गई है. जबकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए भी इंतजाम किए जा रहे हैं. अधिकारियों ने बताया है कि डेंगू और मलेरिया को लेकर भी स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से तैयार है, दवाओं के छिड़काव का पहला फेज पूरा हो चुका है. अब तक 38 उपकेंद्र के 44 गांव में दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है. जबकि अन्य गांवों में भी इसकी शुरुआत की जा रही है.

सीएमएचओ डॉक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि स्वाइन फ्लू, मलेरिया, और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों से निपटने की पूरी तैयारियां कर ली गईं हैं. जांच से लेकर दवाइयों तक कि तैयारी पूरी है इसके अलावा जिले भर में निर्देश जारी कर दिए गए हैं.

Intro:note_ वर्जन सीएमचो डॉक्टर राजेश पांडे का है।

स्वाइन फ्लू और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों के लिए तैयार है स्वास्थ्य विभाग, जानिए क्या है तैयारी

शहडोल- बरसात का मौसम है और इस मौसम में तरह तरह की बीमारियां होती हैं, मलेरिया, डेंगू और स्वाइन फ्लू जैसी गम्भीर बीमारियां भी कभी भी अपना पैर पसारने लगती हैं। ऐसे में शहडोल जिले का स्वास्थ्य अमला इन गंभीर बीमारियों के लिए पूरी तरह से तैयार है। कोई भी बीमारी कंट्रोल से बाहर न हो इसके लिए स्वास्थ्य अमला की मानें तो उन्होंने अपनी तैयारी पूरी कर ली है।


Body:स्वाइन फ्लू की तैयारी

शहडोल जिले में स्वास्थ्य विभाग ने स्वाइन फ्लू जैसी गंभीर मर्ज को लेकर अभी से अपनी तैयारी पूरी कर ली है, साल 2017 में 6 केस स्वाइन फ्लू के पॉसिटिव पाए गए थे, जिसमें से 4 लोगों की डेथ हो गई थी। साल 2018 में स्वाइन फ्लू के एक भी केस शहडोल जिले में नहीं मिले थे, लेकिन साल 2019 में फरवरी मार्च के महीने में 2 केस पॉसिटिव आया था, जिसमें एक कि डेथ हो गई थी, जबकि एक को बचा लिया गया था।

अधिकारियों के मुताबकि स्वास्थ्य अमला स्वाइन फ्लू को लेकर अभी से पूरी तरह से तैयार है। स्वाइन फ्लू की दवाई जिले में पर्याप्त है, जिले में 29 पीएचसी, और 5 सीएचसी हैं जहां स्वाइन फ्लू की दवाई अवेलेबल करा दिया गया है।

शहडोल में स्वाइन फ्लू की जांच के लिए सैंपल लिए जाते हैं सुर फिर इसे जांच के लिए जबलपुर भेजा जाता था।


डेंगू और मलेरिया की तैयारी

अधिकारियों ने बताया है कि डेंगू और मलेरिया को लेकर भी स्वास्थ्य अमला पूरी तरह से तैयार है, दवाओं का छिड़काव पहले फेज का हो चुका है। 38 उपकेंद्र के 44 गांव में दवाओं का छिड़काव करा दिया गया है।

इतना ही नहीं अब डेंगू जैसी गंभीर बीमारी की जांच भी शहडोल के जिला चिकित्सालय में होने लगा है।



Conclusion:तैयारी पूरी, स्वाइन फ्लू को ऐसे पहचाने

सीएमएचओ डॉक्टर राजेश पांडेय के मुताबकि स्वाइन फ्लू, मलेरिया, और डेंगू जैसी गंभीर बीमारियों की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। जांच से लेयर दवाइयों तक कि तैयारी कम्पलीट है इसके अलावा जिले भर में निर्देश जारी कर दिए गए हैं। डॉक्टर राजेश पांडेय बताते हैं कि स्वाइन फ्लू एयर बांड बीमारी है, ये हवा के जरिये सांस के माध्यम से शरीर में एंट्री करता है। इसका लक्षण सर्दी जुखाम और बुखार होता है इसलिय किसी भी सर्दी जुखाम और बुखार को सामान्य न समझें और जांच कराएं इसके लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला चिकित्सालय में फीवर क्लीनिक लगते हैं। जहां जाकर जांच कराएं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.