शहडोल। गणेश चतुर्थी का उत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ पूरे देश भर में मनाया जाता है, गणेश चतुर्थी को लेकर जगह-जगह पंडाल भी लगने शुरू हो गए हैं. हर तरह की झांकियां बननी शुरू हो चुकी हैं, बड़े ही भक्ति भाव से लोग गणेश जी को घरों पर लाते हैं. घरों में झांकियां सजाकर 10 दिन तक विधि विधान से पूजा पाठ करते हैं, इतना ही नहीं बड़े-बड़े पंडाल बनाकर बड़ी-बड़ी झांकियां बनाकर लोग गली मोहल्ले में भी गणेश जी की स्थापना करते हैं. मंदिरों में भीड़ लग जाती है, बाजारों में इन दिनों गणेश जी की प्रतिमाओं को घर लाने के लिए काफी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में इस बार गणेश चतुर्थी में किस तरह से आसान से कुछ उपाय करके लोग लाभ ही लाभ कमा सकते हैं. जानिए ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री से-
गणेश जी की पूजा में करें ये आसान से उपाय: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं की वैसे तो गणेश चतुर्थी का शुभ समय 18 सितंबर 2023 से ही शुरू हो रहा है, हालांकि 19 सितंबर को भी कुछ समय के लिए गणेश जी की स्थापना के लिए शुभ मुहूर्त रहेगा. इस बार ऐसी तिथि बनने के कारण एक विशेष योग भी बन रहा है और जो जातक गणेश जी की स्थापना कर रहे हैं, उनके लिए सबसे उत्तम है कि पूजा करते समय विशेष ध्यान दें, कुछ आसान से उपाय अगर कर लेते हैं तो लाभ ही लाभ होगा.
- पहला उपाय है कि गणेश जी की स्थापना अगर आप कर रहे हैं या गणेश जी की पूजा कर रहे हैं तो पीला वस्त्र ही धारण करें, पीला वस्त्र धारण करने से उस घर में बड़ी शांति मिलती है.
- दूसरा उपाय है गणेश जी की पूजा करते समय अगर मदार का फूल मिल जाए तो बहुत ही उत्तम है, मदार के फूल का माला बनाकर उसको जल से सिंचित करके गणेश जी को माला अर्पण करके पूजा अर्चना करें, तो धन संपत्ति की प्राप्ति होती है. अचानक ही धन मिलने का योग बनता है.
- तीसरा उपाय है शास्त्रों में लिखा है कि गणेश जी की प्रतिमा के सामने आप 1 मिनट 2 मिनट 3 मिनट 5 मिनट जितना भी समय तक यथा शक्ति अनुसार एक पैर में खड़े होकर के आंख से आंख मिलाकर के गणेश जी के दर्शन करें, आपकी आंख की दृष्टि गणेश जी के आंख की दृष्टि से मिलती रहे, ऐसा करने से घर में बरक्कत होती है. रुके हुए काम होते हैं और गणेश जी की विशेष कृपा आप पर होती है और घर में उत्तम समय बना रहता है.
- चौथ उपाय है आप गणेश जी की सामने पद्मासन में बैठ जाएं और वहां हल्दी मिलाकर के थोड़ा हवन करें, ऐसा करने से घर में किसी तरह के रोग का संचार नहीं होता है. अगर कोई रोगी भी है तो वह भी निरोग हो जाता है, बहुत लाभ मिलता है. उत्तम समय बना रहता है.
- पांचवा उपाय है गणेश जी के सामने जाकर के दोनों पैरों में खड़े होकर हाथ जोड़कर साष्टांग गणेश जी को प्रणाम करें, दोनों हाथ ऊपर उठा करके ऊपर उठाना यानी समर्पित हो जाना और समर्पित भाव से पूजन अर्चन करें तो पूरे परिवार को लाभ ही लाभ होगा.
- गणेश जी की स्थापना के साथ ही उसके 10 दिन तक इनका पर्व मनाया जाता है, इस बीच में अगर हम कोई वाहन खरीदने हैं वस्त्र खरीदते हैं, सोना चांदी लोहा तांबा खरीदते हैं, जमीन जायदाद खरीदते हैं, तो वहां पर भी गणेश जी की कृपा बरसती है. उस घर में लोग मालामाल हो जाते हैं, घर में शांति बनती है और सुखमय वातावरण बना रहता है.