ETV Bharat / state

शहडोल जिले में एक दिन में मिले 13 कोरोना केस, भिंड में तीर्थ दर्शन कर लौटा युवक और 12 साल का बच्चा पॉजिटिव - fresh corona positive cases found in mp

शहडोल जिले में 24 घंटों में (corona case in shahdol and Bhind district) एक साथ 13 मरीज संक्रमित मिले. 1187 लोगों की रिपोर्ट आई, इसमें से 13 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिले में एक्टिव केसों की संख्या 39 हो गई है. वहीं भिंड जिले में तीर्थ दर्शन कर लौटा युवक और मेहगाँव में 12 साल का बच्चा पॉज़िटिव मिला है.

Shahdol bhind Corona Update
शहडोल भिंड कोरोना अपडेट
author img

By

Published : Jan 6, 2022, 2:18 PM IST

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल और भिंड जिले में (fresh corona positive cases found in mp) कोरोना के नए केसों ने रफ्तार पकड़ ली है. स्थिति हर दिन खराब हो रही है. शहडोल में 24 घंटों में जिले में एक साथ 13 मरीज संक्रमित मिले. जबकि भिंड जिले में लगातार दूसरे दिन एक युवक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. वहीं मेहगाँव में 12 साल का बच्चा पॉज़िटिव मिला है. शहडोल में एक साथ मिले इतने केसों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने आज जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है उसमें कोरोना की जांच के लिए 1201 सैम्पल गए थे जिसमें से 1187 लोगों की रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई है. राहत वाली बात यह है कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं.

तीर्थ दर्शन कर लौटा था भिंड का युवक, मेहगाँव में 12 साल का बच्चा पॉजिटिव
भिंड का रहने वाला मो शफ़ी 6 दिसम्बर को अजमेर शरीफ और खाटू श्याम के तीर्थ दर्शन कर लौटा था. एक जनवरी को उसको बुखार आया, जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. वहीं मेहगाँव में 12 साल का बच्चा पॉज़िटिव पाया गया है. बच्चा मंगलवार को झारखंड के सैनिक स्कूल में दाखिला लेकर घर लौटा था.

रेल यात्री ध्यान दें: इंदौर से नई दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी, गाड़ी में रहेंगे केवल स्लीपर कोच

तीन दिन में मिले 31 संक्रमित

शहडोल जिले में ​कोरोना विकराल रूप ले रहा है. पिछले 3 दिन से संक्रमण काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. बीते 3 जनवरी को जिले में 12 मरीज मिले थे फिर इसके बाद 4 जनवरी को 6 मरीज सामने आए थे. वहीं 5 जनवरी को 13 मरीजों की पुष्टि हुई है.

बिना मास्क के घूम रहे लोग

शहडोल जिले में कोरोना के बढ़ते मामले डराने वाले है. उसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भी नजर नहीं आ रहे. अधिकतर लोग बिना मास्क के ही जिला मुख्यालय में नजर आते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यही हाल व्यापारी वर्ग का भी है. अगर लोग यही हालात बरतते रहे तो दूर नहीं जब कोरोना की जद में पूरा जिला होगा. क्योंकि दूसरी लहर के दौरान शहडोल जिले में भयंकर कोरोना विस्फोट देखने को मिला था, स्थिति संभाले नहीं संभल रही थी.

शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल और भिंड जिले में (fresh corona positive cases found in mp) कोरोना के नए केसों ने रफ्तार पकड़ ली है. स्थिति हर दिन खराब हो रही है. शहडोल में 24 घंटों में जिले में एक साथ 13 मरीज संक्रमित मिले. जबकि भिंड जिले में लगातार दूसरे दिन एक युवक की रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. वहीं मेहगाँव में 12 साल का बच्चा पॉज़िटिव मिला है. शहडोल में एक साथ मिले इतने केसों ने सरकार को चिंता में डाल दिया है. स्वास्थ्य विभाग ने आज जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया है उसमें कोरोना की जांच के लिए 1201 सैम्पल गए थे जिसमें से 1187 लोगों की रिपोर्ट आई. इस रिपोर्ट में 13 लोग पॉजिटिव मिले हैं. जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 39 हो गई है. राहत वाली बात यह है कोई भी मरीज अस्पताल में भर्ती नहीं है. सभी होम आइसोलेशन में रहकर इलाज ले रहे हैं.

तीर्थ दर्शन कर लौटा था भिंड का युवक, मेहगाँव में 12 साल का बच्चा पॉजिटिव
भिंड का रहने वाला मो शफ़ी 6 दिसम्बर को अजमेर शरीफ और खाटू श्याम के तीर्थ दर्शन कर लौटा था. एक जनवरी को उसको बुखार आया, जांच कराने पर उसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आई है. वहीं मेहगाँव में 12 साल का बच्चा पॉज़िटिव पाया गया है. बच्चा मंगलवार को झारखंड के सैनिक स्कूल में दाखिला लेकर घर लौटा था.

रेल यात्री ध्यान दें: इंदौर से नई दिल्ली के बीच क्लोन ट्रेन चलाने की तैयारी, गाड़ी में रहेंगे केवल स्लीपर कोच

तीन दिन में मिले 31 संक्रमित

शहडोल जिले में ​कोरोना विकराल रूप ले रहा है. पिछले 3 दिन से संक्रमण काफी तेजी के साथ बढ़ रहा है. बीते 3 जनवरी को जिले में 12 मरीज मिले थे फिर इसके बाद 4 जनवरी को 6 मरीज सामने आए थे. वहीं 5 जनवरी को 13 मरीजों की पुष्टि हुई है.

बिना मास्क के घूम रहे लोग

शहडोल जिले में कोरोना के बढ़ते मामले डराने वाले है. उसके बावजूद लोग लापरवाही बरत रहे हैं, कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए भी नजर नहीं आ रहे. अधिकतर लोग बिना मास्क के ही जिला मुख्यालय में नजर आते हैं. इस दौरान सोशल डिस्टेंस की भी जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. यही हाल व्यापारी वर्ग का भी है. अगर लोग यही हालात बरतते रहे तो दूर नहीं जब कोरोना की जद में पूरा जिला होगा. क्योंकि दूसरी लहर के दौरान शहडोल जिले में भयंकर कोरोना विस्फोट देखने को मिला था, स्थिति संभाले नहीं संभल रही थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.