शहडोल। मध्यप्रदेश के शहडोल जिले के मंझगमा से धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. एक आदिवासी प्रसूता महिला ने कियोस्क संचालक पर गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का आरोप है कि कियोस्क संचालक ने उसका अंगूठा लगवा कर उसके खाते से शासकीय योजना के पैसे निकाल लिए. महिला ने इसकी शिकायत एसपी कार्यालय में भी की है. पुलिस अब इस केस की जांच में जुट गई है.
कियोस्क संचालक पर गंभीर आरोप: एक तरफ जहां सरकार गर्भवती महिला प्रसूताओं को कई तरह की योजनाएं चलाकर आर्थिक फायदा पहुंचा रही है. वहीं दूसरी तरफ कुछ लोग उनके पैसों पर अपनी नजर जमाये हुए हैं और धोखा देकर पैसा निकाल रहे हैं. इसकी बानगी देखी गई शहडोल जिले में. कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम मंझगमा देवरी टोला की रहने वाली गीताबाई अपने पति सुरेश सिंह गोंड़ के साथ शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंची. महिला ने एसपी को बताया कि प्रसव के दौरान सरकारी योजनाओं के तहत 12 हजार रुपये उसके खाते में आए थे. महिला को पैसों की जरूरत पड़ी तो वह कियोस्क संचालक सतीश तिवारी के पास पहुंची थी.
अंगूठा लगाकर फर्जी तरीके से पैसे निकाले: महिला ने बताया कि कियोस्क संचालक सतीश ने उसका अंगूठा लगवा कर फर्जी तरीके से 4 हजार रुपये निकाल लिए और उसे यह कहकर जाने को कह दिया कि पैसे नहीं निकल रहे. लेकिन पीड़िता को जब शक हुआ तो उसने बैंक जाकर इस बात की पुष्टि की. जहां पता चला कि उसके साथ धोखा हुआ है. कियोस्क संचालक ने उसके खाते से 4 हजार रुपए निकाल लिये हैं. डीएसपी राघवेंद्र द्विवेदी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए कोतवाली पुलिस को तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
(Fraud with pregnant woman in shahdol) (Kiosk operator grabbed money from pregnant woman)