ETV Bharat / state

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी: चंबल के खिलाफ जीत से बस 1 विकेट दूर शहडोल - शहडोल

शहडोल में हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल और चंबल के बीच चार दिवसीय है मैच खेला जा रहा है. जिसमें शहडोल की टीम जीत से महज 1 विकेट ही दूर है.

Shahdol win for Hiralal Gaikwad Trophy just 1 wicket away
हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल जीत से बस 1 विकेट दूर
author img

By

Published : Dec 28, 2019, 8:36 PM IST

शहडोल। जिले के गांधी स्टेडियम में हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला चार दिवसीय है, जहां आज मैच का तीसरा दिन था. रविवार को मैच का चौथा दिन है और शहडोल की टीम जीत से महज 1 विकेट ही दूर है.

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल जीत से बस 1 विकेट दूर

अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में चंबल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में शहडोल की टीम ने 457 रन 9 विकेट पर अपनी पारी घोषित कर दी. इस तरह से पहली पारी में शहडोल की टीम ने 287 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भी मैच के तीसरे ही दिन ही चंबल की टीम के 9 विकेट गिर चुके है. जबकि 187 रन ही बने है. शहडोल टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की.

शहडोल। जिले के गांधी स्टेडियम में हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है. मुकाबला चार दिवसीय है, जहां आज मैच का तीसरा दिन था. रविवार को मैच का चौथा दिन है और शहडोल की टीम जीत से महज 1 विकेट ही दूर है.

हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी के लिए शहडोल जीत से बस 1 विकेट दूर

अंडर-18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में चंबल की टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ढेर हो गई. जिसके जवाब में शहडोल की टीम ने 457 रन 9 विकेट पर अपनी पारी घोषित कर दी. इस तरह से पहली पारी में शहडोल की टीम ने 287 रन की बढ़त हासिल की. दूसरी पारी में भी मैच के तीसरे ही दिन ही चंबल की टीम के 9 विकेट गिर चुके है. जबकि 187 रन ही बने है. शहडोल टीम के गेंदबाजों ने दूसरी पारी में भी शानदार गेंदबाजी की.

Intro:हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी, चंबल के खिलाफ जीत से बस 1 विकेट दूर शहडोल

शहडोल- हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में शहडोल के गांधी स्टेडियम में शहडोल और चंबल के बीच मैच खेला जा रहा है मुकाबला चार दिवसीय है, जहां आज मैच का तीसरा दिन था, जहां दिन का खेल खत्म होने से पहले शहड़ोल जीत से महज 1 विकेट दूर है। चंबल ने जहां अपनी पहली पारी में 188 रन बनाये थे जिसके जवाब में शहडोल की टीम ने अपनी पहली पारी में 457 रन 9 विकेट पर घोषित कर दी। इस तरह से पहली पारी में शहडोल की टीम ने 287 रन की बढ़त हासिल की थी।

दूसरी पारी में भी मैच के तीसरे ही दिन चंबल की टीम के 9 विकेट गिर चुके हैं जबकि 187 रन ही बने हैं।


Body:जीत से बस 1 विकेट दूर शहडोल

अंडर 18 हीरालाल गायकवाड़ ट्रॉफी में चम्बल की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 188 रन पर ढेर हो गई जिसके जवाब में शहड़ोल की टीम ने अपनी पहली पारी 457 रन 9 विकेट पर अपनी पारी घोषित कर दी। इस तरह से पहली पारी में शहडोल की टीम ने 287 रन की बढ़त हासिल की थी।

दूसरी पारी में भी मैच के तीसरे ही दिन ही चंबल की टीम के 9 विकेट गिर चुके हैं जबकि 187 रन ही बने हैं। शहड़ोल टीम के गेंदबाजों ने दूसरीं पारी में भी शानदार गेंदबाजी की।


Conclusion:रविवार को मैच का चौथा दिन है, जहां शहड़ोल की टीम चम्बल से जीत से महज 1 विकेट ही दूर है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.