ETV Bharat / state

सूखे पत्ते से कच्चे मकान में लगी आग, तीन साल के मासूम की मौत, दो बहनों ने भागकर बचाई जान - तीन साल के मासूम की मौत

जैसे- जैसे गर्मी का प्रकोप बढ़ता जा जा रहा है वैसे-वैसे आग की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं. शहडोल जिले के एक गांव में कच्चे मकान में आग लगने से एक मासूम की मौत हो गई. उसकी दो बहनों ने किसी प्रकार अपनी जान बचाई. (Fire in the house) (death of a boy)

Fire in the house death of a three year old boy
तीन साल के मासूम की मौत
author img

By

Published : Mar 30, 2022, 1:47 PM IST

शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां एक कच्चे मकान में आग लग गई. इसकी वजह से एक तीन साल के एक मासूम की मौत हो गई. परिवार में मातम पसरा है. मासूम की दो बहनों ने आग की लपटों के बीच से किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई.

बच्चों ने पत्तों में लगाई थी आग: थाना क्षेत्र के ग्राम बेलिया निवासी हेमराज चर्मकार अपनी माँ और अपनी दो बच्ची और एक 3 साल के बच्चे विकास चर्मकार को लेकर खेत चला गया. वहां हेमराज अपमी मां के साथ महुआ की बिनाई में लग गया. इस दौरान विकास अपनी दो बड़ी बहनों के साथ खेत में खेल रहा था. इसी दौरान खेत में पड़े पत्तो में बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी. बच्चे खेत मे बने कच्चे मकान में खेल रहे थे. हवा के बहाव से पत्ते में लगी आग कच्चे मकान तक जा पहुंची. मकान में आग लगी देख विकास की दोनों बहनें किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकलीं. इस दौरान लकड़ी में पैर फंस जाने के कारण तीन साल का मासूम विकास बाहर नहीं निकल सका. इससे आग के चपेट में आने से जिंदा जल गया. जब तक बच्चियां इस पूरी घटना को अपने परिजनों को बता पातीं, तब तक मासूम विकास आग की लपेट में आ गया. उसकी मौत हो चुकी थी.

झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला 6 साल का मासूम, पोते को बचाने में बुजुर्ग दादा भी आग में झुलसा

गर्मी का प्रकोप, 41.4 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान : राजस्थान से लगातार आ रही गर्म हवाओं की वजह से MP में गर्मी बढ़ गई है. ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि अंचल में पिछले एक सप्ताह से दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक जा रहा है. वही ग्वालियर में मंगलवार को लू के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अंचल में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. (Fire in the house) (death of a boy)

शहडोल। शहडोल जिले के गोहपारू थाना अंतर्गत एक दर्दनाक हादसा हो गया है. जहां एक कच्चे मकान में आग लग गई. इसकी वजह से एक तीन साल के एक मासूम की मौत हो गई. परिवार में मातम पसरा है. मासूम की दो बहनों ने आग की लपटों के बीच से किसी प्रकार भागकर अपनी जान बचाई.

बच्चों ने पत्तों में लगाई थी आग: थाना क्षेत्र के ग्राम बेलिया निवासी हेमराज चर्मकार अपनी माँ और अपनी दो बच्ची और एक 3 साल के बच्चे विकास चर्मकार को लेकर खेत चला गया. वहां हेमराज अपमी मां के साथ महुआ की बिनाई में लग गया. इस दौरान विकास अपनी दो बड़ी बहनों के साथ खेत में खेल रहा था. इसी दौरान खेत में पड़े पत्तो में बच्चों ने खेल-खेल में आग लगा दी. बच्चे खेत मे बने कच्चे मकान में खेल रहे थे. हवा के बहाव से पत्ते में लगी आग कच्चे मकान तक जा पहुंची. मकान में आग लगी देख विकास की दोनों बहनें किसी तरह से अपनी जान बचाकर भाग निकलीं. इस दौरान लकड़ी में पैर फंस जाने के कारण तीन साल का मासूम विकास बाहर नहीं निकल सका. इससे आग के चपेट में आने से जिंदा जल गया. जब तक बच्चियां इस पूरी घटना को अपने परिजनों को बता पातीं, तब तक मासूम विकास आग की लपेट में आ गया. उसकी मौत हो चुकी थी.

झोपड़ी में आग लगने से जिंदा जला 6 साल का मासूम, पोते को बचाने में बुजुर्ग दादा भी आग में झुलसा

गर्मी का प्रकोप, 41.4 डिग्री पहुंचा अधिकतम तापमान : राजस्थान से लगातार आ रही गर्म हवाओं की वजह से MP में गर्मी बढ़ गई है. ग्वालियर चंबल अंचल में लोगों को झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. हालात यह हो चुके हैं कि अंचल में पिछले एक सप्ताह से दिन का तापमान 40 डिग्री से अधिक जा रहा है. वही ग्वालियर में मंगलवार को लू के चलते लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया. मौसम वैज्ञानिक के अनुसार अंचल में अधिकतम तापमान 41.4 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया, जो सामान्य से 6.3 डिग्री सेल्सियस अधिक है. (Fire in the house) (death of a boy)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.