शहडोल। जिले में इन दिनों खरीफ के सीजन की मुख्य फसल धान की कटाई जोरों पर जारी है. किसान खेतों पर ही पाए जा रहे हैं, जहां खेतों पर धान की कटाई चल रही है.ऐसे समय में आसमान में हल्के फुल्के बादल नजर आ रहे हैं. जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है, क्योंकि अगर बारिश हुई तो निश्चित तौर पर किसानों के धान की फसल को नुकसान बहुत ज्यादा होगा. ऐसे में किसान चिंतित हैं. और वह बस यही सोचते हैं कहीं धान की कटाई और गहाई में भी बारिश विलेन तो नहीं बनेगी.
कहीं बारिश विलेन तो नहीं बनेगी
शहडोल जिले में खरीफ के सीजन में धान की फसल की खेती मुख्य मुख्य तौर पर की जाती है. हर छोटा-बड़ा मझोला किसान धान के फसल की खेती करता है, और इन दिनों धान की फसल की कटाई जोरों पर है, किसान इन दिनों खेतों पर पाया जा रहा है या फिर खलिहान में मिल रहा है. क्योंकि कहीं धान की फसल की कटाई चल रही है तो कहीं उसकी गहाई चल रही है. कुल मिलाकर इन दिनों किसान व्यस्त हैं. अपने धान की फसल पर लेकिन आज सुबह से ही आसमान में हल्के फुल्के बादल नजर आ रहे हैं. जिसने किसान की धड़कनें बढ़ा दी है.
त्योहार के बाद होगी कटाई
ऐसे में किसान चिंतित है कि कहीं बारिश फिर से विलन तो नहीं बन जाएगी. क्योंकि कहीं धान की फसल पकी पकाई खेतों पर खड़ी है. कहीं कटाई चल रही है. कहीं त्यौहार की वजह से कटाई बंद है और त्योहार खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, तो कहीं खेत और खलिहान पर ही धान बिखरी पड़ी है, ऐसे में अगर बारिश हुई तो किसानों के धान की फसल का नुकसान हो सकता है और उनके पिछले 4 महीने की कमाई और मेहनत में पानी फिर सकता है.
शहडोल में धान का रकबा
गौर करने वाली बात है कि जिले में खरीफ की फसलों का जो टोटल रकबा रहा है वह 1,99,000 हेक्टेयर का है, जिसमें मुख्य फसल धान की है. धान का जो रकबा है वह 1,64,200 हेक्टेयर का है.
मौसम वैज्ञानिकों का अनुमान
मौसम वैज्ञानिकों की मानें तो जिले में आने वाले 15 तारीख तक 15 नवंबर तक हल्के बादल छाए रहने का अनुमान है. अधिकतम तापमान 30.8 से 33.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 15.7 से 11.7 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. सुबह आद्रता 62 से 71 परसेंट और दोपहर में 25 से 42% रहने की संभावना है. हवा की गति 4.8 से 6 किलोमीटर प्रति घंटा रहने का अनुमान है.