ETV Bharat / state

मौसम की बेरुखी से किसान परेशान! कहीं सूखा तो कहीं बाढ़ से मची तबाही

प्रदेश के कुछ इलाके बाढ़ से त्राहिमाम कर रहे हैं तो कुछ इलाके सूखे की मार झेल रहे हैं, ग्वालियर-चंबल संभाग में भारी बारिश के चलते आई बाढ़ से तबाही मची है, वहीं शहडोल में हल्की बारिश से किसान चिंतित हैं क्योंकि धान की फसल सूखने का खतरा मंडराने लगा है.

Farmers waiting for rain
रिमझिम बारिश
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 8:48 AM IST

शहडोल। जिले में सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह 10 बजे के बाद रिमझिम बारिश भी शुरू हुई, तब से रुक-रुक कर बीच-बीच में कही कहीं हल्की फुहार पड़ती रही, मौसम सुहाना रहा, पर किसानों को जिस बारिश का इंतजार है, वह अब तक नहीं हुई है. आज भी किसानों को बारिश का इंतजार है, पर बादल लुकाछिपी का खेल खेलकर छिप जाते हैं.

सावधान! आज मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, चक्रवाती तूफान बिगाड़ रहा मानसून

दिन भर पड़ती रही हल्की फुहार
सुबह से ही अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में घने बादल छा गए, जिसके बाद करीब 10:00 बजे से रिमझिम फुहार पड़ने लगी. हल्की बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, अभी भी जिस तरह के बादल आसमान में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि बारिश हो सकती है, पूरे दिन कहीं-कहीं रिमझिम फुहारों वाली बारिश होती रही, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

Farmers waiting for rain
धान की रोपाई करते मजदूर

किसानों को तेज बारिश का इंतजार

अभी हाल ही में जुलाई के महीने में लंबे वक्त बाद शहडोल जिले में दो तीन दिन ही सही पर अच्छी बारिश हुई थी, जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल उठे थे और किसानों ने धान के फसल की रोपाई तेज कर दिया था, एक बार फिर किसानों को तेज बारिश का इंतजार है, मौसम तो हर दिन बारिश का होता है, पर जिस बारिश का इंतजार किसानों को है, वह अब तक नहीं हो रही है, दो-तीन दिन की बारिश को छोड़ दें तो हल्की बारिश आकर चली जाती है, पिछले दो-तीन दिन से प्रचंड धूप भी होने लगी थी, जिससे एक बार फिर से किसानों की चिंता बढ़ गई थी.

Farmers waiting for rain
रोपाई करते मजदूर

चिंतित हैं किसान कहीं पूंजी भी न डूब जाए ?

किसानों का कहना है कि अब उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि अब तक तो नर्सरी लगाकर ही कुछ पूंजी फंसाई थी, अब तो खेतों में धान की नर्सरी की ट्रांस्प्लांटिंग कर और भी पूंजी फंसा चुके हैं, अगर अच्छी बारिश नहीं होती है किसानों का नुकसान हो सकता है. अभी जिसके खेतों में पानी नहीं है वो पानी का जुगाड़ करके रोपाई कर रहे हैं, जिनके पास नर्सरी नहीं है वो दूसरे किसानों की बची नर्सरी खरीदकर या मांगकर लगा रहे हैं. साथ ही अच्छी बारिश की उम्मीद भी कर रहे हैं.

Farmers waiting for rain
खेत में लगी धान की फसल
हल्की बारिश की उम्मीद मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक जिस तरह का मौसम बना है, उसे देखते हुए तेज बारिश तो नहीं लेकिन हल्की बारिश की उम्मीद जरूर है.
Farmers waiting for rain
मौसम का नजारा

जिले में बारिश की स्थिति

अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक शहडोल जिले में 6 अगस्त की तारीख तक 576.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें सोहागपुर ब्लॉक में 603 बुढार ब्लॉक में 454, गोहपारू ब्लॉक में 647 जैतपुर में 592, ब्यौहारी में 636 और जयसिंह नगर में 569 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

Farmers waiting for rain
मौसमी हरियाली

बदरा बढ़ा रहे किसानों की चिंता

जिले में खरीफ के सीजन में सबसे ज्यादा रकबे में खेती होती है, जहां धान की फसल का रकबा सबसे ज्यादा होता है, जिसके लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है, किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतज़ार है. अब तक जिस तरह से बारिश हो रही है, मौसम के हाल जो नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए किसान चिंतित भी हैं. वजह है कि कहीं इस बार बारिश धोखा तो नहीं दे देगी क्योंकि अगर जिले में अच्छी बारिश नहीं होती है तो फिर किसानों के फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है.

शहडोल। जिले में सोमवार को पूरे दिन बादल छाए रहे, सावन के तीसरे सोमवार के दिन सुबह 10 बजे के बाद रिमझिम बारिश भी शुरू हुई, तब से रुक-रुक कर बीच-बीच में कही कहीं हल्की फुहार पड़ती रही, मौसम सुहाना रहा, पर किसानों को जिस बारिश का इंतजार है, वह अब तक नहीं हुई है. आज भी किसानों को बारिश का इंतजार है, पर बादल लुकाछिपी का खेल खेलकर छिप जाते हैं.

सावधान! आज मध्य प्रदेश में भारी बारिश की चेतावनी, चक्रवाती तूफान बिगाड़ रहा मानसून

दिन भर पड़ती रही हल्की फुहार
सुबह से ही अचानक मौसम ने करवट बदली और आसमान में घने बादल छा गए, जिसके बाद करीब 10:00 बजे से रिमझिम फुहार पड़ने लगी. हल्की बारिश से मौसम तो सुहाना हो गया, अभी भी जिस तरह के बादल आसमान में नजर आ रहे हैं, उसे देखकर यही लगता है कि बारिश हो सकती है, पूरे दिन कहीं-कहीं रिमझिम फुहारों वाली बारिश होती रही, जिससे लोगों को आने जाने में परेशानियों का भी सामना करना पड़ा.

Farmers waiting for rain
धान की रोपाई करते मजदूर

किसानों को तेज बारिश का इंतजार

अभी हाल ही में जुलाई के महीने में लंबे वक्त बाद शहडोल जिले में दो तीन दिन ही सही पर अच्छी बारिश हुई थी, जिसके बाद किसानों के चेहरे खिल उठे थे और किसानों ने धान के फसल की रोपाई तेज कर दिया था, एक बार फिर किसानों को तेज बारिश का इंतजार है, मौसम तो हर दिन बारिश का होता है, पर जिस बारिश का इंतजार किसानों को है, वह अब तक नहीं हो रही है, दो-तीन दिन की बारिश को छोड़ दें तो हल्की बारिश आकर चली जाती है, पिछले दो-तीन दिन से प्रचंड धूप भी होने लगी थी, जिससे एक बार फिर से किसानों की चिंता बढ़ गई थी.

Farmers waiting for rain
रोपाई करते मजदूर

चिंतित हैं किसान कहीं पूंजी भी न डूब जाए ?

किसानों का कहना है कि अब उन्हें इस बात की चिंता सता रही है कि अब तक तो नर्सरी लगाकर ही कुछ पूंजी फंसाई थी, अब तो खेतों में धान की नर्सरी की ट्रांस्प्लांटिंग कर और भी पूंजी फंसा चुके हैं, अगर अच्छी बारिश नहीं होती है किसानों का नुकसान हो सकता है. अभी जिसके खेतों में पानी नहीं है वो पानी का जुगाड़ करके रोपाई कर रहे हैं, जिनके पास नर्सरी नहीं है वो दूसरे किसानों की बची नर्सरी खरीदकर या मांगकर लगा रहे हैं. साथ ही अच्छी बारिश की उम्मीद भी कर रहे हैं.

Farmers waiting for rain
खेत में लगी धान की फसल
हल्की बारिश की उम्मीद मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक जिस तरह का मौसम बना है, उसे देखते हुए तेज बारिश तो नहीं लेकिन हल्की बारिश की उम्मीद जरूर है.
Farmers waiting for rain
मौसम का नजारा

जिले में बारिश की स्थिति

अधीक्षक भू-अभिलेख के मुताबिक शहडोल जिले में 6 अगस्त की तारीख तक 576.4 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है, जिसमें सोहागपुर ब्लॉक में 603 बुढार ब्लॉक में 454, गोहपारू ब्लॉक में 647 जैतपुर में 592, ब्यौहारी में 636 और जयसिंह नगर में 569 मिलीमीटर औसत वर्षा दर्ज की गई है.

Farmers waiting for rain
मौसमी हरियाली

बदरा बढ़ा रहे किसानों की चिंता

जिले में खरीफ के सीजन में सबसे ज्यादा रकबे में खेती होती है, जहां धान की फसल का रकबा सबसे ज्यादा होता है, जिसके लिए ज्यादा पानी की जरूरत होती है, किसानों को अभी भी अच्छी बारिश का इंतज़ार है. अब तक जिस तरह से बारिश हो रही है, मौसम के हाल जो नजर आ रहे हैं, उसे देखते हुए किसान चिंतित भी हैं. वजह है कि कहीं इस बार बारिश धोखा तो नहीं दे देगी क्योंकि अगर जिले में अच्छी बारिश नहीं होती है तो फिर किसानों के फसलों को बहुत ज्यादा नुकसान हो सकता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.