ETV Bharat / state

शहडोल में अचानक मौसम बदलने से किसानों की बढ़ी मुश्किलें, जानिए मौसम विभाग ने क्या जताई संभावना

शहडोल में आए दिन मौसम परिवर्तन से किसानों की मुश्किलें बढ़ी हुई हैं. कभी बारिश, कभी ठंड, कभी धूप से किसानों की फसलों पर इसका असर पड़ रहा है. वहीं मौसम वैज्ञानिक ने बताया कि आने वाले 5 दिनों में मौसम रिपोर्ट क्या होगी.

Farmer
किसान
author img

By

Published : Nov 28, 2020, 9:58 PM IST

शहडोल। जिले में बीते शुक्रवार को अचानक ही मौसम बदल गया. आसमान में घने बादल छा गए और सुबह से ही जो बादल छाए हुए थे, वह दिन भर छाए रहे. लिहाजा दिनभर बारिश की संभावना नजर आती रही. किसान चिंतित थे तो वहीं मौसम में ठंडक बनी हुई थी. लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर से मौसम बदल गया. शनिवार को धूप खिली हुई है. ऐसे में आखिर अगले 5 दिन का मौसम रिपोर्ट क्या कहता है.

मौसम वैज्ञानिक

जानिए अगले 5 दिन की मौसम रिपोर्ट

जिस तरह से शुक्रवार के दिन अचानक मौसम बदल गया. आसमान में घने बादल छा गए और बारिश की संभावना प्रबल दिखने लग गई. मौसम में ठंडक थी, दिनभर ठंडक बनी रही और रात में अचानक ही मौसम साफ हो गया. सुबह से बादल पूरी तरह से छंट गए. जिस तरह से तेज ठंड पड़ रही है, उसने जनजीवन को प्रभावित किया है. साथ ही किसानों को भी इस बात की चिंता सता रही है, कहीं बारिश तो नहीं होगी. क्योंकि शहडोल जिले में अधिकतर किसान धान की फसल की बुवाई करते हैं. जिले में सबसे ज्यादा रकबे में धान की फसल की खेती होती है और मौजूदा समय में ज्यादातर किसान धान के फसल की कटाई और गहाई कर रहे हैं. ऐसे में अगर बारिश हुई तो खलिहान में रखी फसल भीगने का खतरा है.

किसान चिंतित हैं कि जिस तरह मौसम अचानक बदल जाता है. तो फसलों को नुकसान ना हो जाए. पिछले कुछ दिनों से ये देखने को मिल रहा है कि अचानक ही बादल छा जाते हैं कभी बारिश होने लगती है, तो कभी ठंड बढ़ जाती है. मौसम विभाग से जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक अगले 5 दिन तक जिले में बारिश की आशंका मौसम विभाग ने नहीं जताई है. मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि जिस तरह से अचानक ही बादल छंटने के बाद फिर से ठंडक बढ़ी है, एक तरह से गलन वाली ठंडक हो रही है जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.

मौसम को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम की रिपोर्ट को देखते हुए किसानों को सलाह दी है कि आने वाले 5 दिन में बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में किसानों के लिए रवि सीजन के फसल की बुवाई के लिए यह उपयुक्त समय है. किसान गेहूं चना अलसी इनकी बुवाई तेजी के साथ करें, क्योंकि यह अच्छा मौका मिला है. मौसम में ठंडक भी बनी हुई है, जो फसल की बुआई के लिए बहुत उपयुक्त समय मानी जा रही है.

शहडोल। जिले में बीते शुक्रवार को अचानक ही मौसम बदल गया. आसमान में घने बादल छा गए और सुबह से ही जो बादल छाए हुए थे, वह दिन भर छाए रहे. लिहाजा दिनभर बारिश की संभावना नजर आती रही. किसान चिंतित थे तो वहीं मौसम में ठंडक बनी हुई थी. लेकिन सुबह होते ही एक बार फिर से मौसम बदल गया. शनिवार को धूप खिली हुई है. ऐसे में आखिर अगले 5 दिन का मौसम रिपोर्ट क्या कहता है.

मौसम वैज्ञानिक

जानिए अगले 5 दिन की मौसम रिपोर्ट

जिस तरह से शुक्रवार के दिन अचानक मौसम बदल गया. आसमान में घने बादल छा गए और बारिश की संभावना प्रबल दिखने लग गई. मौसम में ठंडक थी, दिनभर ठंडक बनी रही और रात में अचानक ही मौसम साफ हो गया. सुबह से बादल पूरी तरह से छंट गए. जिस तरह से तेज ठंड पड़ रही है, उसने जनजीवन को प्रभावित किया है. साथ ही किसानों को भी इस बात की चिंता सता रही है, कहीं बारिश तो नहीं होगी. क्योंकि शहडोल जिले में अधिकतर किसान धान की फसल की बुवाई करते हैं. जिले में सबसे ज्यादा रकबे में धान की फसल की खेती होती है और मौजूदा समय में ज्यादातर किसान धान के फसल की कटाई और गहाई कर रहे हैं. ऐसे में अगर बारिश हुई तो खलिहान में रखी फसल भीगने का खतरा है.

किसान चिंतित हैं कि जिस तरह मौसम अचानक बदल जाता है. तो फसलों को नुकसान ना हो जाए. पिछले कुछ दिनों से ये देखने को मिल रहा है कि अचानक ही बादल छा जाते हैं कभी बारिश होने लगती है, तो कभी ठंड बढ़ जाती है. मौसम विभाग से जो रिपोर्ट मिली है उसके मुताबिक अगले 5 दिन तक जिले में बारिश की आशंका मौसम विभाग ने नहीं जताई है. मौसम साफ रहेगा बारिश की कोई संभावना नहीं है. अधिकतम तापमान 28 से 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेल्सियस रहने की उम्मीद है. हालांकि जिस तरह से अचानक ही बादल छंटने के बाद फिर से ठंडक बढ़ी है, एक तरह से गलन वाली ठंडक हो रही है जिससे जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.

मौसम को देखते हुए कृषि वैज्ञानिकों की सलाह

कृषि वैज्ञानिकों ने मौसम की रिपोर्ट को देखते हुए किसानों को सलाह दी है कि आने वाले 5 दिन में बारिश की संभावना नहीं है. ऐसे में किसानों के लिए रवि सीजन के फसल की बुवाई के लिए यह उपयुक्त समय है. किसान गेहूं चना अलसी इनकी बुवाई तेजी के साथ करें, क्योंकि यह अच्छा मौका मिला है. मौसम में ठंडक भी बनी हुई है, जो फसल की बुआई के लिए बहुत उपयुक्त समय मानी जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.