शहडोल। जिले के रामपुर ग्राम पंचायत के बेलिया गांव में 10 दिन पहले दो जुड़वा बच्चों का जन्म हुआ था, जिनके पेट का हिस्सा आपस में जुड़ा हुआ है. इन बच्चों के माता-पिता आर्थिक रूप से बेहद कमजोर हैं और आपस में जुड़े हुए बच्चों के ऑपरेशन का खर्च इनके पास नहीं है. जिसके बाद ये कलेक्टर से बच्चों के ऑपरेशन में मदद करने की गुहार लेकर पहुंचे.
डॉक्टर्स के अनुसार बच्चों के आपरेशन में करीब 3 लाख का खर्च आएगा, जो 6 महीने के बाद होगा. बच्चों की दादी का कहना है कि डॉक्टर्स बच्चों के ठीक हो जाने की गारंटी भी नहीं दे रहे हैं.
बता दें कि इन बच्चों का जन्म जबलपुर के एक प्राइवेट हास्पिटल में हुआ था. बच्चों को जुड़ा हुआ देखकर इन्हें जबलपुर रेफर कर दिया गया था. इन बच्चों की मां का नाम गिरिजा सिंह है और पिता का नाम अजय सिंह है. ये परिवार जिले से करीब 50 किलोमीटर दूर रामपुर ग्राम पंचायत के बेलिया गांव में रहते हैं.
बता दें कि इस परिवार ने बच्चों के ऑपरेशन के लिए कलेक्टर से भी गुहार लगाई है. इस मामले में CHMO डॉक्टर राजेश पांडेय ने बताया कि बच्चों को आज जिला चिकित्सालय में भर्ती करा लिया गया है और इनकी हालत में अब सुधार है. उन्होंने कहा कि एक दिन बाद उन्हें डिस्चार्ज कर दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि सही समय आने पर ऑपेरशन करके इन बच्चों को अलग कर दिया जाएगा और इस मामले में दूसरे हॉस्पिटल्स और विशेषज्ञों से भी राय ली जाएगी. उन्होंने परिवार की पूरी मदद का आश्वासन दिया.