शहडोल। मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में डकैती की वारदात को अंजाम देने वाले 8 आरोपियों को सिंहपुर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है, सभी आरोपी एक बड़ी डकैती की योजना बना रहे थे, मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इन अपराधियों को पकड़ा है, पकड़े गए सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, जिनके खिलाफ कई थाना क्षेत्रों में 12 से अधिक अपराध दर्ज हैं, ये वही बदमाश हैं, जिनकी पुलिस को लंबे समय से तलाश थी, पूछताछ में कई बड़े खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
पुलिस के हत्थे चढ़ा शातिर बदमाशों का गिरोह
एडिशनल एसपी मुकेश वैश्य के मुताबिक ये सभी आरोपी जिले में फिर लूट और डकैती के इरादे से सिंहपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पतखई में एकत्रित होकर प्लानिंग कर रहे थे, तभी पुलिस ने घेराबंदी कर इन सभी आठ आरोपियों को दबोच लिया, आरोपियों के पास से एक कार सीजी 04 एच 9572, एक मोटरसाइकिल, 12 बोर का देशी कट्टा जिंदा कारतूस, 315 बोर का कट्टा, दो जिंदा कारतूस, 3 तलवार एक कटारी नुमा चाकू एक बेसबॉल का स्लेगर, एक लोहे की रॉड सहित मोबाइल फोन बरामद किया गया है.
लम्बे समय से इनकी पुलिस को थी तलाश
पुलिस के मुताबिक सभी आरोपी आदतन अपराधी हैं, पकड़े गए आरोपियों में विश्वनाथ राठौर गांजे का तस्कर है, जिसके विरुद्ध थाना जैतहरी में एनडीपीएस एक्ट के तहत 2 और थाना चचाई जिला अनूपपुर में दुष्कर्म का प्रकरण पंजीबद्ध है, रामप्रसाद पर थाना बेलगहना छत्तीसगढ़ में गांजे का प्रकरण पंजीबद्ध है, संजय कोरी के विरुद्ध थाना सिंहपुर में वर्ष 2019 में कार लूट का प्रकरण है, संजय कोरी थाना जयसिंहनगर क्षेत्र में वर्ष 2018 में हुई एटीएम लूट में भी शामिल रहा है.
बुढ़ार में कार चोरी और थाना राजेंद्र ग्राम की एटीएम लूट में भी संजय कोरी की प्रमुख भूमिका रही है, मनोज बैगा पर थाना पाली में 25 आर्म्स एक्ट के साथ थाना जयसिंहनगर, बुढार और राजेंद्र ग्राम में अपराध दर्ज है, वीरेंद्र सराफ थाना जयसिंहनगर सिंहपुर बुढार कटनी और राजेंद्र ग्राम के अपराधों में संलिप्त रहा है, जबकि प्रदीप पाल थाना जयसिंहनगर राजेंद्रग्राम और सिंहपुर की वारदातों में संलिप्त रहा है.बता दें कि अभी हाल ही में सिंहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बाइक और ₹2000 रुपए लूटने का अपराध पंजीबद्ध किया गया था, जिसमें यही सभी आरोपी शामिल थे, इनके पास से लूटा गया मशरूका भी बरामद किया गया है.
जानिए कहां के रहने वाले हैं आरोपी
पुलिस ने जिन आरोपियों को पकड़ा है उनमें राम प्रसाद उर्फ मोहन यादव 27 वर्ष जो कि अमगंवा जिला अनूपपुर का रहने वाला है, विश्वनाथ राठौर 27 वर्ष ग्राम देवगवां जिला उमरिया का रहने वाला है, मनोज बैगा 25 साल का ग्राम देवगांव जिला उमरिया, वीरेंद्र सराफ 23 वर्ष घरौला मोहल्ला शहडोल, प्रदीप पाल 22 वर्ष ग्राम चंदनिया जिला उमरिया, संजय कोरी 23 साल ग्राम गनियारी थाना कुठला जिला कटनी विनोद राठौर 27 वर्ष ग्राम हर्रि बर्री जिला अनूपपुर, प्रदीप पटेल 28 वर्ष ग्राम बनगवां जिला अनूपपुर को गिरफ्तार किया गया है.