शहडोल। कोरोनाकाल में जो ट्रेन अचानक ही बंद कर दी गई थी अब धीरे-धीरे फिर से उन्हें पटरी पर लाया जा रहा है. इसी क्रम में दुर्ग-अजमेर- दुर्ग (Durg-Ajmer-Durg) के बीच साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन फिर से शुरू होने जा रहा है. दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग (Durg-Jammu tawi- Durg) साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन की सुविधा 14 सितंबर से फिर से शुरू होने जा रही है.
13 सितंबर से दुर्ग-अजमेर- दुर्ग की शुरुआत
ट्रेन से लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर (Good News) है. दुर्ग-अजमेर-दुर्ग (Durg-Ajmer-Durg) साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन का परिचालन शुरू किया जा रहा है. गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर 13 सितंबर से हर सोमवार को और गाड़ी संख्या 08218 अजमेर- दुर्ग दिनांक 14 सितंबर से हर मंगलवार को चलेगी. गाड़ी संख्या 08217 दुर्ग-अजमेर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल गाड़ी हर सोमवार को दुर्ग से शाम 16:00 बजे से रवाना होगी . दूसरे दिन शाम को 17:45 पर अजमेर पहुंचेगी. इसी तरह गाड़ी संख्या 08218 अजमेर-दुर्ग साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को अजमेर से शाम 19:25 में रवाना होगी, जो दूसरे दिन रात में 22:10 में दुर्ग पहुंचेगी.
दुर्ग-अजमेर-दुर्ग (Durg-Ajmer-Durg) साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन चलने से शहडोल (Shahdol) संभाग के यात्रियों को काफी फायदा होने वाला है. क्योंकि ये ट्रेन शहडोल संभाग के अनूपपुर, बुढार,शहडोल और उमरिया में भी रुकेगी. इससे दुर्ग से अजमेर के बीच यात्रा करने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा.
14 सितंबर से दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग की शुरुआत
रेलवे प्रशासन ने दुर्ग-जम्मूतवी-दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन (Durg-Jammu tawi- Durg Super Fast) को फिर से शुरू करने की घोषणा की है. गाड़ी संख्या 0 8549 दुर्ग- जम्मूतवी साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर मंगलवार को दुर्ग से 14 सितंबर से शुरू हो रही है. इसी प्रकार विपरीत दिशा में भी 08550 जम्मूतवी- दुर्ग साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल ट्रेन हर गुरुवार को जम्मूतवी से 16 सितंबर से चलेगी. दुर्ग से जम्मू तवी के रूट में यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए यह फायदेमंद होगी. अच्छी बात यह है कि शहडोल संभाग से दिल्ली जाने वाले यात्रियों के लिए भी यह ट्रेन काफी फायदेमंद है. यह ट्रेन शहडोल संभाग के अनूपपुर शहडोल (Shahdol) और उमरिया रेलवे स्टेशन में रुकते हुए जाएगी.
कोरोनाकाल के दौरान कई ट्रेनों को बंद कर दिया गया था. जिससे लंबी दूरी की यात्रा करने वाले शहडोल संभाग (Shahdol) के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था. लेकिन अब एक बार फिर से इस रूट की ट्रेनों के शुरू होने यात्रियों को फायदा होगा.