ETV Bharat / state

Diwali 2023: दिवाली के दिन इनका दिखना होता है शुभ... यह लक्ष्मी के आगमन के संकेत, हो जाएंगे मालमाल - दिवाली के दिन किन चीजों का दिखना शुभ होता है

Things Considered Auspicious on Diwali: अगर दीपवाली के दिन आपको कुछ चीजों के दर्शन होते हैं तो खुश हो जाइए आप मालामाल होने वाले हैं, क्योंकि यह लक्ष्मी के आगमन के संकेत हैं. आइए जानते हैं दिवाली के दिन किन चीजों का दिखना शुभ होता है-

things considered lucky to be seen on diwali
दिवाली के शुभ संकेत
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Nov 12, 2023, 8:34 AM IST

दिवाली के दिन इनका दिखना होता है शुभ

शहडोल। आज दीपावली का त्योहार है और दीपावली के त्योहार को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. दीपावली का त्योहार दीपों का त्योहार माना जाता है और इस दिन लक्ष्मी गणेश और कुबेर जी की पूजा की जाती है साथ ही दीपदान किए जाते हैं दीपदान करने का भी बहुत महत्व होता है, दीपावली के दिन कुछ ऐसी चीज भी होती हैं, अगर जिनके दर्शन हो जाए तो वह लोगों के लिए भाग्य बदलने वाला होता है. बहुत ही शुभ माना जाता है.

दीपवाली में इनके दर्शन बदल देगा भाग्य: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि वैसे तो दीपावली के दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर जी की पूजा की जाती है और दीपदान किया जाता है. लेकिन दीपावली के दिन अगर कुछ चीजों के दर्शन हो जाएं तो जातकों के लिए बहुत शुभ माना जाता है, उस जातक के लिए उनके दर्शन बहुत फलदाई हो जाते हैं.

दिवाली के दिन उल्लू का दिखना शुभ: ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि शास्त्रों में यह उल्लेख है कि दीपावली में रात्रि के समय या की शाम 5:00 बजे के बाद से भोर तक के बीच में अगर कहीं पर उल्लू दिखाई दे दे तो काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन है. ऐसे जातकों के यहां साल भर घर में धन वर्षा होती है, सब कुछ शुभ ही शुभ होता है.

दीपवाली पर घर में बिल्ली का आना शुभ संकेत: अगर आपके घर में बिल्ली आ जाती है और दीपावली के दिन इस समय में आकर आपके रसोई में घुसकर कुछ खा जाती है, दूध पी जाए या कुछ और खा जाए तो वो भी काफी शुभ माना जाता है.

Must Read:

दिवाली पर गाय का दरवाजे पर आना शुभ: दीपावली के दिन सायं कालीन या सुबह-सुबह कोई दूध देने वाली गाय घर के देहरी पर आकर खड़ी हो जाए, या घर के अंदर आ जाए तो इसे भी बहुत शुभ माना जाता है.

दीपवाली में इनके दर्शन शुभ: सुबह-सुबह जैसे ही उठते हैं तो वहां पर कोई भी ब्राह्मण वेदपाठी वहां से निकले या फिर कोई फूल तोड़ते हुए वहां से निकले या कोई सौभाग्यवती स्त्री अपने बच्चे को गोद में लेकर वहां से निकले तो ये सब बहुत शुभ मानी गई हैं. दीपावली में इनके दर्शन करने वाले जातक खुद को बहुत भाग्यशाली समझें. इनके दर्शन मात्र से घर में फिर कभी धन की कमी नहीं होती है, जातक सुखी रहता है और सौभाग्यता बनी रहती है.

दिवाली के दिन इनका दिखना होता है शुभ

शहडोल। आज दीपावली का त्योहार है और दीपावली के त्योहार को लेकर लोग तैयारी में जुटे हुए हैं. दीपावली का त्योहार दीपों का त्योहार माना जाता है और इस दिन लक्ष्मी गणेश और कुबेर जी की पूजा की जाती है साथ ही दीपदान किए जाते हैं दीपदान करने का भी बहुत महत्व होता है, दीपावली के दिन कुछ ऐसी चीज भी होती हैं, अगर जिनके दर्शन हो जाए तो वह लोगों के लिए भाग्य बदलने वाला होता है. बहुत ही शुभ माना जाता है.

दीपवाली में इनके दर्शन बदल देगा भाग्य: ज्योतिष आचार्य पंडित सुशील शुक्ला शास्त्री बताते हैं कि वैसे तो दीपावली के दिन लक्ष्मी, गणेश और कुबेर जी की पूजा की जाती है और दीपदान किया जाता है. लेकिन दीपावली के दिन अगर कुछ चीजों के दर्शन हो जाएं तो जातकों के लिए बहुत शुभ माना जाता है, उस जातक के लिए उनके दर्शन बहुत फलदाई हो जाते हैं.

दिवाली के दिन उल्लू का दिखना शुभ: ज्योतिष आचार्य कहते हैं कि शास्त्रों में यह उल्लेख है कि दीपावली में रात्रि के समय या की शाम 5:00 बजे के बाद से भोर तक के बीच में अगर कहीं पर उल्लू दिखाई दे दे तो काफी शुभ माना जाता है, क्योंकि उल्लू लक्ष्मी जी का वाहन है. ऐसे जातकों के यहां साल भर घर में धन वर्षा होती है, सब कुछ शुभ ही शुभ होता है.

दीपवाली पर घर में बिल्ली का आना शुभ संकेत: अगर आपके घर में बिल्ली आ जाती है और दीपावली के दिन इस समय में आकर आपके रसोई में घुसकर कुछ खा जाती है, दूध पी जाए या कुछ और खा जाए तो वो भी काफी शुभ माना जाता है.

Must Read:

दिवाली पर गाय का दरवाजे पर आना शुभ: दीपावली के दिन सायं कालीन या सुबह-सुबह कोई दूध देने वाली गाय घर के देहरी पर आकर खड़ी हो जाए, या घर के अंदर आ जाए तो इसे भी बहुत शुभ माना जाता है.

दीपवाली में इनके दर्शन शुभ: सुबह-सुबह जैसे ही उठते हैं तो वहां पर कोई भी ब्राह्मण वेदपाठी वहां से निकले या फिर कोई फूल तोड़ते हुए वहां से निकले या कोई सौभाग्यवती स्त्री अपने बच्चे को गोद में लेकर वहां से निकले तो ये सब बहुत शुभ मानी गई हैं. दीपावली में इनके दर्शन करने वाले जातक खुद को बहुत भाग्यशाली समझें. इनके दर्शन मात्र से घर में फिर कभी धन की कमी नहीं होती है, जातक सुखी रहता है और सौभाग्यता बनी रहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.